Earnkaro App से महीने के कमाओ 30,000 रुपये

Earnkaro app se paise kaise kamaye : आज इस लेख में हम आपको एक और पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में बताने जा रहा है, जिसका इस्तेमाल कर के आप एक साइड इंकम बना सकते हैं | 

जिस तरह से दिन प्रति दिन मेंहगाई बढ़ती जा रही है उस तरह से लोगों की आय नहीं बढ़ रही है, जिसके कारण वह अपने रोजमर्रे की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहे हैं | ऐसे समय में एक side income हो जाए तो फिर क्या कहने | 

आज हम एक ऐसे ही ऐप earnkaro app के बारे में जानने वाले हैं | हम आपके सवाल जैसे कि – earnkaro app kya hai, earnkaro ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए, earnkaro ऐप से पैसे कैसे कमाए (Earnkaro app se paise kaise kamaye) के जवाब देने वाले हैं | 

आज आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे | इसलिए इस लेख को ध्यान से पढ़िएगा | 

Earnkaro ऐप क्या है ? (Earnkaro app kya hai in hindi)

Earnkaro app एक प्रकार का अफिलीएट डील शेरिंग प्लेटफॉर्म हैं जहाँ पर आप अलग – अलग ब्रांडस के प्रोडक्टस के लिंक ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं और अगर कोई आपकी लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आप कमिशन प्राप्त कर के पैसे कमा सकते हैं | आप इनके ऐप से महीने के 20 से 30 हजार रुपये कमा सकते हैं |

जैसा कि आप जानते ही हैं आजकल सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं | वह ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए amazon, flipkart, myntra जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं | 

earnkaro पर आपको इन सभी प्लेटफॉर्म के प्रोडक्टस के लिंक मिल जाएंगे, जिसे आप शेयर कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

भले ही आप ग्रहणी हों, स्टूडेंट हों या फिर किसी प्रकार का काम या जॉब करते हों | यह प्लेटफॉर्म सभी के लिए बहुत ही अच्छा है क्यूँकी यहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं | अगर आप स्टूडेंट हैं और पॉकेट मनी चाहते हैं तो आप यहाँ से महीने के 10 हजार आसानी से कमा सकते हैं | 

अगर आप ग्रहणी हैं और घर के लिए कुछ पैसे जमा करना चाहती हैं तो आप इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती हैं | इसके अलावा अगर कोई किसी प्रकार का जॉब करता है और उसे एक साइड इंकम बनानी है तो वह भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं | 

अगर आप earnkaro minimum withdrawal जानना चाहते हैं तो मैं आपको बताना चाहूँगा इसमे आपके जैसे ही 10 रुपये होते ही वैसे ही आप उसे अपने बैंक अकाउंट में डाल सकते हैं | 

अभी तक जीतनी भी अफिलीएट वाली साइट हैं उन सब में कम से कम 5000 से 10,000 का कम से कम विथ्ड्रॉअल लिमित रहता है पर earnkaro app में आप सिर्फ 10 रुपये होने पर ही पैसे निकाल सकते हैं, जोकि सभी अफिलीएट साइड से सबसे कम है |

Earnkaro app se paise kaise kamaye cover image

Earnkaro App Information in Hindi

ऐप का नामearnkaro
App TypeAffiliate Platform
एप रेटिंग3.6 / 5 स्टार
एप रिव्यू17 हजार
कुल डाउनलोड10 लाख से ज्यादा
Earnkaro foundersSwati & Rohan Bhargava
Earnkaro WebsiteEarnkaro
Earnkaro Youtube ChannelEK Official

अगर आपको इनके बारे में और जानना और पढ़ना है तो आप इनकी वेबसाईट पर जा सकते हैं और इनके बारे में सब जानकारी ले सकते हैं जैसे कि – इनका ऐप कैसे काम करता है, ऐप से प्रोडक्ट को कैसे शेयर करते हैं, कितने लोगों ने इनके ऐप से पैसे कमाया है | 

ऐप लॉन्च करने से लाकर भारत का सबसे बड़ा अफिलीएट साइट बनने तक इनका सफर कैसा रहा है इत्यादि जानकारी आप इनकी वेबसाईट से ले सकते हैं | 

Earnkaro app कैसे डाउनलोड करें ? (Earnkaro app kaise download kare)

Earnkaro app को आप 2 जगह से डाउनलोड कर सकते हैं पर वह निर्भर करता है कि आपके पास मोबाईल कौन सा है | अगर आप एंड्रॉयड फोन चलाते हैं तो आप इसे playstore से डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप एप्पल चलाते हैं तो आप इसे apple store से डाउनलोड कर सकते हैं | 

वैसे तो अधिकतर लोगों के पास एंड्रॉयड फोन ही होता है तो इसलिए मैं आपको एंड्रॉयड फोन से ऐप को डाउनलोड करने के बारे में बता देता हूँ |

  1. सबसे पहले अपने मोबाईल में playstore खोलें | 
  2. उसके बाद सर्च बार में जाएँ और earnkaro सर्च करें | 
  3. आपके सामने ऐप आ जाएगा उस पर क्लिक कर के उसे खोलें | 
  4. जब वह खुल जाए तो उसके बाद इंस्टॉल पर क्लिक कर के उसे आप अपने मोबाईल में इंस्टाल कर लें | 

Earnkaro app अकाउंट कैसे बनाए ? (Earnkaro app account kaise banaye)

  1. अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें या इनकी वेबसाईट पर जाएँ | 
  2. उसके बाद अपना मोबाईल नंबर या फिर ईमेल डालें, जिससे आप अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं | 
  3. आपने जो भी डाला होगा (मोबाईल नंबर या ईमेल), उस पर एक OTP आएगा जिसे otp वाले जगह में डालना है | 
  4. otp डालने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा | 
  5. अकाउंट बनने के बाद आप अपने प्रोफाइल पर जा सकते हैं और वहाँ पर जरूरि जानकारी डाल सकते हैं जैसे कि – पता, dob, फोटो इत्यादि | 

तो चलिए अब मैं आपको Earnkaro se paise kaise kamaye के तरीकों के बारे में बताता हूँ |

Earnkaro app se paise kaise kamaye

Earnkaro एक अफिलीएट प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप अलग – अलग शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे amazon, flipkart के विभिन्न केटेगरी के प्रोडक्ट जैसे फैशन, ब्यूटी, खाने – पीने का समान, दवाईयां, इलेक्ट्रानिक्स इत्यादि लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और उन प्रोडक्ट की खरीदारी पर कमिशन प्राप्त कर के पैसे कमा सकते हैं | 

वैसे जब आप कोई प्रोडक्ट शेयर करते हैं तो आपको सिर्फ उस प्रोडक्ट की बिक्री पर पैसा मिलेगा परंतु अगर आप इनके रेफरल प्रोग्राम से जुड़ जाते हैं तो आप जीवन भर के लिए हर प्रोडक्ट की बिक्री पर 10% का कमिशन प्राप्त कर सकते हैं | 

  1. सबसे पहले आपको earnkaro पर अपना आकॉउन्ट बना लेना है | 
  2. उसके बाद आपको कोई भी शॉपिंग प्लेटफॉर्म खोलना है ऐसे प्रोडक्ट को खोजना है जिसकी बिक्री हो रही हो |
  3. उस प्रोडक्ट का शेरिंग लिंक कॉपी करना है और earnkaro ऐप पर आना है और make link वाले ऑप्शन को खोलना है और वहाँ पर लिंक पेस्ट कर देना है | 
  4. उस प्रोडक्ट का अफिलीएट लिंक बनाने के लिए मेक प्रॉफ़िट लिंक पर क्लिक करें | 
  5. आपका अफिलीएट लिंक तैयार है | अब इसे आप अलग – अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – टेलीग्राम, व्हाट्सप्प ग्रुप, व्हाट्सप्प चैनल, इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं |

Earnkaro से अफिलीएट लिंक कैसे बनाए ?

  1. इसके अलावा एक और तरीका है अफिलीएट लिंक बनाने का और उसके लिए आपको किसी शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर नहीं जाना है |
  2. आपको earnkaro पर ही 200 से ज्यादा कंपनी के साइट मिल जाएंगे जिसका प्रोडक्ट चुनकर आप डायरेक्ट earnkaro से ही शेयर कर सकते हैं और बिक्री पर पैसे कमा सकते हैं | 

Earnkaro app real or fake

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि क्या earnkaro सही में पैसा देता है और क्या यह रियल ऐप है जो रियल पैसे प्रदान करता है तो मैं आपको बताना चाहूँगा यह 100% रियल और सुरक्षित ऐप है | 

ऐसा मैं इसलिए केह रहा हूँ क्यूँकी भारत के जाने – माने बिजनसमैन रतन टाटा जि ने इनमे पैसे निवेश किया है | रतन टाटा के अलावा कलारी कैपिटल और कोरिया इनवेस्टमेंट पार्टनर ने भी इनके बिजनस में पैसा निवेश किया है, जो इस बात की पुस्ति करता है कि यह बिल्कुल रियल हैं | 

और तो और इन्होंने अपने ऐप के माध्यम से 40 करोड़ से ज्यादा पैसे अफिलीएट वालों को प्रदान किया है और अभी भी इनके प्लेटफॉर्म पर 30 लाख से ज्यादा अफिलीएट पार्टनर जुड़े हुए हैं और पैसे कमा रहे हैं |   

Earnkaro App कब लॉन्च हुआ था ?

earnkaro ऐप को जुलाई 2019 में स्वाती और रोहन भार्गवा (Swati और Rohan Bhargava) ने मिलकर लॉन्च किया था | फिर सितंबर 2019 में इन्होंने अफिलीएट प्रक्रिया कू आसान बनाने के लिए एक मैजिक टूल बनाया | 

ऑक्टोबर 2019 में इन्होंने 50 से ज्यादा शॉपिंग साइट को अपने प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड किया और 1 करोड़ अपने अफिलीएट पार्टनर को बांटे | 

सितंबर 2020 में इन्होंने अपना पहला ऑफिस खोला और ऑक्टोबर में 150 से ज्यादा शॉपिंग साइट को अपने प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कर लिया और भारत का नंबर 1 अफिलीएट मार्केटिंग ऐप बन गया | 

हमारी वेबसाईट onlinekamao के कुछ ने पैसे कमाने वाले लेख –

Earnkaro app review

earnkaro app review

आप इनकी वेबसाईट पर जाकर उन सभी लोगों के रिव्यू पढ़ सकते हैं, जिन्होंने earnkaro app की सहायता से अच्छे पैसे कमाए हैं बाँकी मैं आपको कुछ के रिव्यू नीचे दे रहा हूँ जिसे आप देख सकते हैं | 

अगर आपके इनके ऐप के बारे में रिव्यू पढ़ना है कि यह ऐप कैसा है, कैसा चलता है इस ऐप में क्या दिक्कत आती है तो उसे आप playstore से पढ़ सकते हैं |

Earnkaro app के फायदे और  नुकशान

इस वाले खंड में हम इन ऐप के फायदे और नुकशान के बारे में जानेंगे | 

Earnkaro ऐप के फायदे

  1. इनके ऐप से आप 12% से लेकर 20% तक के कमिशन प्राप्त कर सकते हैं | 
  2. 2 तरीकों से लिंक बनाने कि सुविधा उपलब्ध है | आप शॉपिंग प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और डायरेक्ट इनकी ऐप से भी लिंक शेयर कर सकते हैं | 
  3. 10 रुपये होने पर तुरंत उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रैन्स्फर कर सकते हैं | 

Earnkaro ऐप के नुकशान

  1. वैसे तो इस ऐप के कुछ लहास नुकशान नहीं हैं पर कुछ लोगों का कहना है कि ऑर्डर ट्रैकिंग में 2 से 3 दिन का समय लग जाता है |
  2. इसके अलावा अलग – अलग वेबसाईट की returning policy के कारण आपको आपके पैसे मिलने में समय लग सकता है | 

FAQ – Earnkaro app se paise kaise kamaye

क्या earnkaro सुरक्षित है ? (is earnkaro safe)

जी हाँ, earnkaro पूर्णतः सुरक्षित है क्यूँकी भारत के जाने – माने व्यक्ति रतन टाटा जी ने इसमे निवेश किया है | 

Earnkaro ऐप का मालिक कौन है ?

Earnkaro ऐप कि शुरुआत जुलाई 2019 में स्वाती और रोहन भार्गवा (Swati और Rohan Bhargava) ने मिलकर की थी | 

Earnkaro से आप कितने पैसे कमा सकते हैं ?

Earnkaro का आपने अगर ठीक से इस्तेमाल किया तो आप इसकी सहायता से महीने के 20 से 30 हजार रुपये कमा सकते हैं | 

दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

Leave a Comment