घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 2024 में Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

क्या आप भी घर बैठे पैसे कैसे कमाए (Ghar baithe paise kaise kamaye) के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं |

मैं आज आपको इस लेख के माध्यम से वह सभी तरीकों के बारे में बताऊँगा जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकेंगे, तो इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि आप इस लेख को बड़े ध्यान से पढ़ें | 

आज से 10 साल पहला ऐसा सवाल किसी के दिमाग में नहीं आता होगा क्यूँकी उस समय इंटरनेट की सुविधा बहुत कम थी और महंगी थी | 

जब से इंटरनेट आया है तबसे लोगों के मन में ऐसे सवाल आने शुरू हो गये हैं क्यूँकी उन्होंने कुछ लोगों के विडिओ देख लिए हैं जिसमे वह घर बैठे पैसे कमाते हैं | इसलिए यह लोग भी अन्य तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं जिससे यह भी घर बैठे पैसे कमा सकें | 

मैं इस लेख में आपको जो भी तरीकों के बारे में बताऊँगा उससे आप पैसे तो अवश्य कमा सकते हैं पर आप कितना ज्यादा पैसे कमाएंगे यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपकी उसमे skill कैसी है | 

घर बैठे पैसा कैसे कमाए ? (Ghar baithe paise kaise kamaye in hindi)

आज के समय में ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिससे कि आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं परंतु अगर आप घर बैठे बहुत ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको skill सीखना पड़ेगा और उस skill में महारत हासिल करनी पड़ेगी तभी आप उस skill से घर बैठे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं | 

मैं इस लेख में आपको ऐसे ही कुछ स्किल के बारे में बताऊंगा जिससे आप आज के समय में भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं यदि आप इन स्किल्स को सिखने में समय व्यतीत करते हैं | 

आज के समय मैं आपको यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जो घर बैठे पैसे कमाए (Ghar baithe paise kamaye) के तरीकों के बारे में बताते हैं पर वह यह नहीं बताते हैं कि इन तरीकों से पैसे कमाने में आपको कितना समय लग सकता है | 

घर बैठे पैसे कमाने का तरीका (Ghar baithe paise kamane ka tarika)

  • विडिओ एडिटिंग (video editing)
  • डिज़ाइनिंग (Designing)
  • कंटेन्ट राइटिंग (Content writing)
  • ट्रेडिंग (Trading) के द्वारा
  • Freelancing कर के
  • कोर्स बेच कर
  • यूट्यूब विडिओ बनाकर
  • ऑनलाइन गेमिंग खेलकर
  • Ebook बेच कर
  • क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) खोलकर

यह कुछ 10 ऐसे तरीके हैं, जिससे आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं | तो चलिए एक – एक कर के हम इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं | 

विडिओ एडिटिंग (video editing)

अगर आप कोई ऐसी skill सीखना चाहते हैं जिससे आप महीने के 50 हजार से 1 लाख कमा सके तो आपको विडिओ एडिटिंग की skill सीखने में समय लगाना चाहिए | 

विडिओ एडिटिंग अभी की एक बहुत बड़ी demanding skill है, न सिर्फ अभी की बल्कि आने वाले कुछ सालों के लिए यह skill बहुत काम आएगी और आप इससे बहुत अच्छे पैसे कमा पाएंगे |

ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूँकी अभी के समय में काम करने वाले लोग भी यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर विडिओ बनाते हैं तो उन्हे भी विडिओ एडिटर की जरूरत पड़ती है और क्या पता आने वाले समय में यह और बढ़ जाए | इसलिए भी आपको यह skill सीखकर रखना चाहिए | 

अभी के समय में भी अगर आप विडिओ एडिटिंग ठीक से सीख जाते हैं और अच्छी विडिओ edit करने लग जाते हैं तो आप इससे इसे कर के महीने के 1 लाख आसानी से कमा सकते हैं | 

विडिओ एडिटिंग करने के लिए आपको एक अच्छे लैपटॉप और computer की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको थोड़े पैसे भी निवेश करने पड़ सकते हैं | 

डिज़ाइनिंग (Designing)

जिस प्रकार विडिओ एडिटिंग एक बहुत ही demanding skill है ठीक उसी प्रकार डिज़ाइनिंग भी demanding skill के अंतर्गत आती है | 

डिज़ाइनिंग तो सिर्फ एक टर्म है इसके बहुत प्रकार होते हैं जैसे – ग्राफिक डिज़ाइनिंग, लोगो डिज़ाइनिंग, वेबसाईट डिज़ाइनिंग इत्यादि | आप जो चाहे वह डिज़ाइनिंग सीख सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं | 

अभी के समय में ग्राफिक डिज़ाइनिंग काफी चलन में है तो आप इसे सीखने की कोशिश कर सकते हैं | 

पर बात आती है कि आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं ?

जब आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग करना सीख जाए तो आप अलग – अलग प्रकार के डिजाइन बना सकते हैं और उसे अलग – अलग वेबसाईट पर अपलोड कर सकते हैं जैसे – canva, amazon merch इत्यादि | 

आप अगर चाहे तो ग्राफिक डिज़ाइनिंग का freelancing काम भी कर सकते हैं | इसमे भी बहुत पैसा है | अगर आप इसे भी ठीक से करते हैं तो आप एक डिजाइन के 3000 से 5000 तक कमा सकते हैं |

ग्राफिक डिज़ाइनिंग के लिए भी आपको कुछ – कुछ software जैसे कि – adobe photoshop को सीखना पड़ेगा, जिसके लिए एक अच्छा लैपटॉप होना अनिवार्य है | 

अगर आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग को फ्री में करना चाहते हैं तो आप canva से भी करना शुरू कर सकते हैं | 

कंटेन्ट राइटिंग (Content Writing)

कंटेन्ट राइटिंग भी एक प्रकार का skill है जिसमे आप अलग – अलग टॉपिक पर लिखंते हैं और उसे लोगों को समझाने का प्रयास करते हैं | अगर आपको लिखने का शौक है और आपके पास कुछ ऐसा ज्ञान जिसे आप लोगों को लिख कर समझ सकते हैं तो आपको इसे करना चाहिए | 

कंटेन्ट राइटिंग कर के भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं | कंटेन्ट राइटिंग से आप per word के अनुसार पैसे कमा सकते हैं | अगर माँ लीजिए आप 1 रुपये per word चार्ज करते और 1500 का आर्टिकल लिखते हैं तो आप एक बार में 1500 रुपये कमा सकते हैं |

आप कंटेन्ट राइटिंग की services देकर भी पैसे कमा सकते हैं | इसके अलावा आप खुद की वेबसाईट भी बना सकते हैं और उस पर google adsense का अप्रूवल लेकर भी पैसे कमा सकते हैं | 

इतना ही नहीं आप किसी कंपनी में भी काम कर सकते हैं जो अपने वेबसाईट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डालने के लिए कंटेन्ट राइटर को जॉब देती हैं | शुरुआत में आप 20 से 25 हजार रुपये कंटेन्ट राइटर का काम कर के कमा सकते हैं | 

Ghar baithe paise kaise kamaye cover image
Ghar baithe paise kaise kamaye

ट्रेडिंग (Trading) के द्वारा

अगर आप Ghar baithe paise kaise kama sakte hain के बारे में खोज रहे हैं तो आपको ट्रेडिंग (trading) पर हाथ – आजमाना चाहिए पर इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आप इससे पैसे कमा ही लेंगे | 

ट्रेडिंग आप शेयर मार्केट में कर सकते हैं और इसके अलावा आप cryptocurrency में भी ट्रेडिंग कर सकते हैं | इन दोनों के अलावा आप currency एवं commodity जैसे gold, silver में ट्रेडिंग कर सकये हैं | 

ट्रेडिंग कर के पैसे कमाना एक बहुत ही मुश्किल काम है और इसमे सफल होने की संभावना भी कम होती है | इसलिए आपको पहले इसको सीखने पर ध्यान देना चाहिए और कम पैसों से शुरू करना चाहिए | 

ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूँकी एक बार अगर आपको इसकी लत लाएगी तो आपको इससे निकालने में परेशानी हो सकती है | 

दुनिया के बहुत लोगों ने इससे पैसे कमाए हैं और अंत में उन्ही में से बहुत लोग कंगाल भी हो गए चुके थे क्यूँकी वो अपने लालच को काबू नहीं कर पाए और न ही अपने पैसों को बचाकर रख पाए | 

इसलिए मेरी सलाह आपको यही होगी कि आप इसे पहले सीखे और फिर पैसे लगाए | एक बार आप इसे ठीक से समझ गए तो आप दिन का 50 से 60 हजार बना सकते हैं पर इसमे समय भी लग सकता है | 

आप न सिर्फ इसमे घर बैठे पैसे कमा सकते हैं बल्कि आप दुनिया में काही पर भी रहकर घूमते – घूमते भी इससे पैसे कमा सकते हैं | 

Freelancing कर के घर बैठे पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई ऐसी skill है जिसकी लोगों को जरूरत है तो आप freelancing कर के अपनी services ऐसे लोगों को दे सकते हैं और उनसे अपनी services का चार्ज ले सकते हैं | 

आप बात आती है कि आप किस तरह की services देकर पैसे कमा सकते हैं ?

आप मैंने आपको 3 ऐसी skill के बारे में बताया है जिसकी services देकर आप पैसे कमा सकते हैं | वह 3 skills हैं – विडिओ एडिटिंग, ग्राफिक डिज़ाइनिंग और कंटेन्ट राइटिंग |

वैसे इन 3 skill में अभी के समय competition ज्यादा है पर फिर भी अगर आप मेहनत करे तो इससे पैसे कमा लेंगे परंतु अगर आप कोई अन्य skills सीखना चाहते हैं तो वह भी सीख सकते हैं जैसे –  AI | 

Ghar baithe paise kaise kamaye online का Freelancing बहुत ही अच्छा तरीका है और यदि आप Ghar baithe paise kamane ke liye website खोज रहे हैं तो आप LinkdIn, PeoplePerHour, Freelancer, Upwork, Fiverr, Guru.com का इस्तेमाल कर सकते हैं | 

कोर्स बना कर ghar baithe paise kaise kamae

अगर आपके पास कोई विषय पर ऐसा ज्ञान है जिसे आप लोगों को उसके बारे में सिखा सकते हैं तो आप ऑनलाइन कॉर्से भी बना सकते हैं और उसे बेचकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं | 

पर आपको एक बात का ध्यान रखना है और वो यह है कि आप जिस भी विषय पर लोगों को सीखाना चाहते हैं उस विषय के बारे में लोग जानना भी चाहते हों, अन्यथा आप कोर्स तो बना देंगे पर उसे कोई लेगा ही नहीं तो आपकी मेहनत बर्बाद हो जाएगी | 

जैसे मान लीजिए आपको ट्रेडिंग आती है, विडिओ एडिटिंग आती है तो आप इन दोनों के ऊपर कोर्स बना सकते हैं और उसे ऑनलाइन कोर्स बेचने वाले प्लेटफॉर्म (coursera, skillshare, Udemy) पर बेच सकते हैं | 

आप कम से कम इन courses के दाम 500 भी रखेंगे और 100 लोगों भी इसे खरीद लेंगे तो आप इससे आसानी से 50,000 कमा लेंगे | यदि आप Ghar baithe paise kaise kamaye mobile se जानना चाहते हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर के पैसे कमा सकते हैं |

 यूट्यूब विडिओ बनाकर घर बैठे पैसे कमाए

यूट्यूब गूगल का एक प्लेटफॉर्म है जिस पर लोग अपनी विडिओ अपलोड करते हैं और उसे गूगल द्वारा monetise करा कर पैसे कमाते हैं | 

अभी के समय में यूट्यूब विडिओ बनाने वालों कि तादाद बहुत बढ़ गई है पर यदि आपको उन सबसे अच्छा करना है तो आपको उन सबसे कुछ अलग करना पड़ेगा तभी आप यूट्यूब विडिओ बना कर पैसे कमा सकते हैं | 

आपको विडिओ बनाने के लिए कुछ यूनीक टॉपिक खोजना पड़ेगा और उस पर निरंतर विडिओ बनाना पड़ेगा तभी आप यूट्यूब पर चल पाएंगे | 

यूट्यूब पर कमाई करने के मुख्य 2 तरीके हैं – एक अपनी विडिओ पर ads चलाकर और दूसरा brand sponcership के द्वारा और इसमे से दूसरे तरीके से आप बहुत पैसे कमा सकते हैं अगर आपके पास आचे subscriber हैं | 

पर यूट्यूब पर सभी तो विडिओ नहीं बना सकते हैं आपको यूट्यूब पर विडिओ बनाने के लिए थोड़ा expressive होना जरूरी है | आपको camera में देखकर बात करना आना चाहिए तभी आप एक अच्छी विडिओ बना पाएंगे, जिसे लोगों को देखने में भी मज़ा आएगा | 

ऑनलाइन गेमिंग खेलकर

अगर आपका सवाल है कि Ghar baithe paise kaise kamaye game khel kar

तो आपको इस वाले खंड को जरूर पढ़ना चाहिए | 

ऑनलाइन गेमिंग बहुतों का नया करिअर ऑप्शन बनते जा रहा है और गेमिंग मार्केट आने वाले समय में बहुत बढ़ने भी वाली है | इसलिए अगर आप भी दिन भी मोबाईल में गमे खेलते हैं तो आप घर बैठे इससे भी पैसे कमा सकते हैं | 

आप अपने गेम खेलते हुए स्क्रीन recording कर सकते हैं और साथ में खुद भी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और commnetry कर के विडिओ बना सकते हैं और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं | 

जिस प्रकार क्रिकेट का competition होता है जिसमे अलग – अलग देश आपस में भिड़ते हैं ठीक उसी प्रकार गेमिंग के competition भी होते हैं जिसमे अलग – अलग देश खेलते हैं | 

नैशनल लेवल के अलावा छोटे लेवल पर भी competiton होते हैं जिनमे भाग लेकर आप पैसे कमा सकते हैं और धीरे – धीरे आगे बढ़ सकते हैं | 

Ebook बेच कर

जिस प्रकार लोग किताब खरीद कर पढ़ते हैं ठीक उसी प्रकार लोग अपने मोबाईल एवं लैपटॉप में ebook डाउनलोड कर के पढ़ते हैं | 

आप इन ebook पर किताब बना सकते हैं और उसे एक वेबसाईट बना कर लिस्ट कर सकते हैं और जो भी लोग उसे पढ़ना चाहता है उससे आप पैसे ले सकते हैं | इस प्रकार आप ebook बनाकर और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं | 

क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) खोलकर घर बैठे पैसे कमाए

अगर आपका सवाल है कि Ghar baithe paise kaise kamaya jaaye और आपको खाना बनाने का शौक है तो आप अपने घर में ही एक cloud kitchen खोल सकते हैं और swiggy एवं zomato पर लिस्ट कर के पैसे कमा सकते हैं | 

जी हाँ, आप अपने घर में ही खाना बना सकते हैं और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं | आप किसी भी टाइम अपने cloud kitchen को खोल सकते हैं और जब चाहे तब बंद कर सकते हैं | 

आपको इसे करने के लिए ज्यादा कुछ इनवेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी | आपको बस अपने क्लाउड किचन का एक नाम सोचना पड़ेगा और उसके बाद उसे swiggy और zomato जैसे प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करना पड़ेगा | 

जब आपको पास ऑर्डर आएंगे तो उसे बना कर आप उनके डेलीवेरी बॉय के माध्यम से ऑर्डर को भेज सकते हैं और पेमेंट लेकर पैसे कमा सकते हैं | 

Ghar baithe paise kaise kamaye FAQ

घर बैठे कितने पैसे कमाए जा सकते हैं ?

अगर आप एक अच्छी skill पर काम करते हैं तो आप घर बैठे आसानी से 1 लाख रुपये कमा सकते हैं |

घर बैठे पैसे कमाने के लिए किस तरह की skill भी अवश्यकता होती है ?

विडिओ एडिटिंग, ग्राफिक डिज़ाइनिंग और सॉफ्ट skill जैसे कि – comminication skill बहुत ही जरूरी होती है |

दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

Leave a Comment