IPL se paise kaise kamaye: आईपीएल क्रिकेट जगत का एक बहुत ही बड़ा और महत्वपूर्ण स्पोर्ट्स ईवेंट हैं, जहाँ पर खिलाड़ी 10 अलग – अलग आईपीएल franchise के लिए मैच खेलती हैं और उसे जीतने का प्रयास करती हैं |
इसे तो आप भी देखते होंगे पर कभी आपने यह सोच है कि आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं | जी हाँ, आप सही पढ़ रहे हैं आप इस स्पोर्ट्स ईवेंट का फायदा अपनी जेब भरने के लिए कर सकते हैं |
अगर आपको नहीं पता है कि आप आईपीएल से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो आज मैं आपको वह सभी तरीकों के बारे में बताऊँगा जिससे आप आईपीएल से पैसे कमा सकें |
तो अगर आप जानना चाहते हैं कि आप कैसे आईपीएल से कैसे कमाई कर सकते हैं तो इस लेख को ध्यान से पढ़िएगा |
आईपीएल क्या है ?
भारत में सबसे ज्यादा अगर किसी स्पोर्ट्स ईवेंट को सर्च किया जाता है तो वह आईपीएल ही है | इस चीज को आप गूगल ट्रेंड (google trends) में देख सकते हैं, जिसका डाटा मैं आपके साथ नीचे साझा कर रहा हूँ |
आईपीएल अप्रैल महीने के शुरुआत से लेकर मई महीने के अंत तक सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला और देखा जाने वाला स्पोर्ट है |
आईपीएल का फुल फॉर्म (ipl ka full form in hindi) इंडियन प्रिमियर लीग होता है | इस स्पोर्ट ईवेंट का देख – रेख BCCI द्वारा किया जाता है |
आईपीएल में कुल 10 टीम भाग लेती हैं और आईपीएल का विजेता बनने के लिए आपस में मैच खेलती हैं |
अभी मात्र 2 ही टीम ऐसी है जिसने आईपीएल के 5 खिताब अपने नाम किए हैं – एक मुंबई इंडियंस और दूसरी चेन्नई सुपर किंग्स | दोनों टीमों ने 5 – 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं |
इसके अलावा टाटा ने 2022 से लेकर 2027 तक आईपीएल को sponcership करने का निर्णय लिया है |
तो चलिए अब हम उन तरीकों के बारे में जानते हैं जिससे हम आईपीएल से पैसे कमा सकते हैं |
आईपीएल से पैसे कैसे कमाए (IPL se paise kaise kamaye)
नीचे में, मैं आपको वह सभी तरीकों की सूची प्रदान कर रहा हूँ, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं |
- क्रिकेट एनालिस्ट बन कर
- यूट्यूब चैनल खोल कर
- वेबसाईट बनाकर
- इंस्टाग्राम पेज बनाकर
- फेसबुक पेज बनाकर
- fantasy ऐप पर खेल कर
- टेलीग्राम चैनल बनाकर
तो चलिए इन सभी को एक – एक कर के हम डीटेल में जानते हैं और देखते हैं कि आखिर कैसे हम इनसे पैसे कमा सकते हैं |

क्रिकेट एनालिस्ट बनकर
यह एक ऐसा काम है जो बहुत लोग नहीं कर सकते हैं, क्यूँकी यह काम करने के लिए आपको क्रिकेट का ज्ञान होना चाहिए |
अगर आप जानना चाहते हैं की क्रिकेट एनालिस्ट का क्या काम होता है तो आप पीयूष शर्मा का यूट्यूब चैनल देख सकते हैं | उससे आपको थोड़ा बहुत अंदाजा लग जाएगा कि क्रिकेट एनालिस्ट क्या होते हैं और कैसा काम करते है |
पीयूष शर्मा के यूट्यूब चैनल का नाम है thefantasycricketgeek | पीयूष शर्मा राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल टीम के लिए काम करते हैं |
वैसे मैं आपको शॉर्ट में बता देता हूँ कि क्रिकेट एनालिस्ट क्या होते हैं और क्या काम होता है |
क्रिकेट एनालिस्ट उन्हे कहा जाता है जो बहुत प्रकार के क्रिकेट डाटा को इकट्ठा करता है और उसे analyse कर के अपनी टीम को फायदा पहुंचाने का काम करते हैं |
देखा जाए तो क्रिकेट एनालिस्ट भी दो तरीके के होते हैं एक वो जो डाटा को इकट्ठा करते हैं और उससे कुछ नया information निकालने की कोशिश करते हैं और दूसरे वह जो विडिओ देखते हैं और उस विडिओ को आसान भाषा में समझाते हैं |
अब बात आती है कि क्रिकेट एनालिस्ट किस तरह का डाटा देखते हैं ?
क्रिकेट एनालिस्ट यह देखता है कि बोलर कौन से विकेट पर सबसे ज्यादा विकेट लेता है, क्या वह 1st इनिंग में विकेट लेता है या 2nd इनिंग में लेता है |
कौन सा बैट्स्मन किस तरह की बॉल पर किस तरह का शॉर्ट खेलता है, उसका स्ट्राइक रेट क्या होता है जब वह 10 या 15 बॉल खेल लेता है |
इस तरह की तमाम जानकारी क्रिकेट एनालिस्ट टीम management के साथ साझा करता है और उन्हे बताता है कि किस जगह पर उनकी टीम मजबूत है और प्रतिद्वंदी की टीम कमजोर है या इसका उल्टा |
अब बात आती है कि आप क्रिकेट एनालिस्ट कैसे बन सकते हैं ?
अभी के समय में अगर आप क्रिकेट एनालिस्ट बनना चाहते हैं तो सबसे बढ़िया तरीका है सोशल मीडिया |
आप अपने क्रिकेट ऐनालीसिस के ज्ञान को विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं जैसे – फेस्बूक, यूट्यूब, ट्विटर इत्यादि |
धीरे – धीरे जब आपके अच्छे followers हो जाएंगे तो अलग – अलग टीम आपको अपने पास काम करने के लिए बुला भी सकती है | अगर आप सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप के बारे में जानना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक कर के जरूर पढ़ें |
यूट्यूब चैनल बनाकर
आप आईपीएल पर यूट्यूब चैनल बनाकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं | अभी के टाइम में तो आप शॉर्ट्स भी डालकर कमा सकते हैं |
पर बात यह आती है कि आप चैनल बनाकर डालेंगे क्या ?
आप चाहे तो पीयूष शर्मा की तरह क्रिकेट के डाटा शेयर कर सकते हैं और fantasy team के बारे में बता सकते हैं |
या तो आप fantasy खेलने वालों के लिए team बनाकर भी दे सकते हैं |
इसके अलावा आप अन्य तरह की जानकारी भी शेयर कर सकते हैं जैसे कि –
- अगर आप मजाकिया अंदाज में कॉममेंट्री कर सकते हैं तो आप मैच के हाइलाइट पर कॉममेंट्री कर के विडिओ बना सकते हैं |
- क्रिकेट के रोचक तथ्य (facts) को भी शेयर कर सकते हैं |
- क्रिकेट के records के बारे में बता सकते हैं |
- आईपीएल से संबंधित न्यूज भी शेयर कर सकते हैं |
अगर आप सोचे तो आपको क्रिकेट से संबंधित बहुत कंटेन्ट मिल जाएंगे और ऐसे कंटेन्ट पर अच्छे views भी आते हैं |
वेबसाईट बनाकर
आईपीएल पर वेबसाईट बनाकर पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल तो है पर नामुमकिन नहीं है, अगर आप ठीक से दीमाग लगाते हैं |
ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूँकी बहुत से न्यूज चैनल की वेबसाईट आईपीएल पर रैंक करती है, तो अगर आप न्यूज वेबसाईट बनाएंगे तो आप सफल नहीं हो पाएंगे |
इसलिए आपको ऐसी वेबसाईट बनाकर कंटेन्ट डालना पड़ेगा जो न्यूज वेबसाईट वाले नहीं डालते |
आप सिर्फ ऐसी वेबसाईट बनाई जिसमे आप fantasy टीम बनाने कि जानकारी प्रदान करें और अलग – अलग मैच के लिए टीम बना कर डालें |
या तो आप आईपीएल टिकट बुक करने से संबंधित जानकारी देने वाली वेबसाईट बनाइये |
इस तरह की वेबसाईट बनाकर आप google adsense से monetise कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
इंस्टाग्राम पेज बनाकर
इंस्टाग्राम एक बहुत ही बढ़िया ऐप है जहाँ पर मनोरंजन के बहुत सारे कंटेन्ट अपलोड होते रहते हैं |
आप भी आईपीएल से संबंधित एक fanpage बना सकते हैं और किसी एक टीम के बारे में या किसी एक प्लेयर के बारे में सभी जानकारी दे सकते हैं |
वैसे आपको यह ध्यान रखना पड़ेगा कि इंस्टाग्राम पर आप जो भी कंटेन्ट अपलोड करेंगे वह थोड़ा मनोरंजक हो |
जैसे – जैसे आपके followers बढ़ेंगे तो आप दूसरे के पेज प्रमोशन करने के लिए भी पैसे ले सकते हैं और क्या पता अलग – अलग fantasy app वाले भी अपना प्रमोशन करने के लिए आपसे contact कर सकते हैं |
आप इस तरीके से इंतग्राम से पैसे कमा सकते हैं |
फेसबुक पेज बनाकर
जिस तरह आपने इंस्टाग्राम पर पेज बनाया था, ठीक उसी प्रकार आप फेस्बूक पर भी पेज बना सकते हैं और facebook monetization criteria को पूरा कर के पैसे कमा सकते हैं |
Facebook monetization criteria को पूरा करने के लिए आपको अपने पेज पर पोस्ट और विडिओ डालना पड़ेगा |
ऐसे बहुत से क्रीऐटर हैं जो ऐसे pages बनाकर पैसे कमा रहे हैं | आप उनके पेज पर विज़िट कर के देख सकते हैं और उसी तरह के कंटेन्ट बना सकते हैं |
Fantasy ऐप पर खेल कर
आईपीएल के इतने प्रचलित होने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है fantasy ऐप |
जीतने ज्यादा लोग आईपीएल नहीं देखते उससे ज्यादा लोग तो fantasy टीम बनाकर पैसे कमाते हैं और इसका सबसे बड़ा योगदान ड्रीम11 का है |
ड्रीम11 ने इतने सारे लोगों को करोड़पति बना दिया है कि लोगों को अब रातों – रात करोड़पति बनना है और वह भी fantasy sport खेलकर |
ऐसे बहुत से लोग हैं जो fantasy स्पोर्ट्स खेलते हैं और उसी से अपनी कमाई भी करते हैं क्यूँकी वह लोग इसे एक तरह का income stream समझते हैं |
आज के समय में बहुत सारे fantasy app मौजूद हैं, जिसमे आप fantasy खेल कर कमाई कर सकते हैं |
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि ड्रीम11 से पैसे कैसे कमाए, तो हमारा दूसरा लेख पढ़ सकते हैं | Ipl se paise kamane wala app
टेलीग्राम चैनल बनाकर
अगर आप वेबसाईट, यूट्यूब और टेलीग्राम तीनों को एक साथ जोड़ दें तो आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं |
यह same तरीका बहुत सारे क्रीऐटर करते हैं | वह अपने यूट्यूब चैनल के subscriber को टेलीग्राम पर लाते हैं और वहाँ पर अलग – अलग जानकारी प्रदान करते हैं |
अगर वह fantasy स्पोर्ट्स खेलते हैं, वहाँ पर टीम प्रदान करेंगे और दूसरे चैनल का प्रमोशन कर के पैसे कमाएंगे |
टेलीग्राम से आप 2 तरीके से पैसे कमा सकते हैं एक ब्रांड स्पॉन्सरशिप कर के और दूसरा दूसरे टेलीग्राम चैनल का प्रमोशन कर के |
हमारी वेबसाईट onlinekamao के कुछ अन्य लेख –
- MPL से पैसे कैसे कमाए
- Zupee app से पैसे कैसे कमाए
- Winzo ऐप से पैसे कैसे कमाए
- Moj se paise kaise kamaye in hindi
- इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए?
आईपीएल से पैसे कमाने वाला ऐप (IPL se paise kamane wala app)
अगर मुझे इसकी सूची बनानी पड़े तो इसमे सबसे पहला नाम ड्रीम11 का ही आएगा परंतु अभी के समय में इसके अलावा और भी बहुत सारे ऐप हैं, जिसकी जानकारी मैं आपको नीचे प्रदान कर रहा हूँ |
- ड्रीम11 (Dream11)
- Vision11
- प्रोबो (Probo)
- MPL Opinio
- Fan2Play
ड्रीम11 (Dream11)
ड्रीम11 भारत का सबसे पहला fantasy स्पोर्ट्स ऐप है, जहाँ आप अलग – अलग मैच के लिए टीम बनाकर कॉन्टेस्ट खेल सकते हैं और जीतने पर पैसे कमा सकते हैं |
- ड्रीम11 पर खेलने के लिए आपको इसे सबसे पहले डाउनलोड करना पड़ेगा |
- इसके बाद अपना मोबाईल नंबर और ईमेल डालकर अकाउंट बनाए |
- फिर उस मैच का चयन करें जो आप खेलना चाहते हैं |
- उसकी टीम बनाएं और अपना कप्तान और उप – कप्तान चुन कर कॉन्टेस्ट जॉइन कर लें |
- अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर के अच्छे पॉइंट लाती है तो आप अच्छा – खासा पैसा कमा सकते हैं |
Vision11
Vision11 भी ड्रीम11 की तरह ही fantasy स्पोर्ट्स ऐप है, जहाँ पर आप अलग – अलग स्पोर्ट्स के लिए fantasy टीम बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
आज के समय में इतने सारे fantasy ऐप आ गये हैं कि इनमे अंतर बता पाना बहुत ही मुश्किल है पर यह ऐप थोड़ा अलग है |
ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ कि यह दावा करते हैं कि यह सबसे कम comission लेते हैं और अपने users को जीतने पर अन्य ऐप से ज्यादा पैसे प्रदान करते हैं |
यही एक कारण है जो इसे अन्य ऐप से अलग साबित करता है |
प्रोबो (Probo)
प्रोबो एक opinion trading ऐप है, जहाँ पर आप अलग – अलग ईवेंट के सवालों के जवाब हाँ और नहीं में देकर पैसे कमा सकते हैं |
इसमे आपको स्पोर्ट्स के साथ – साथ, मनोरंजन, क्रिप्टो, स्टॉक मार्केट, इत्यादि ईवेंट से संबंधित सवाल मिलते हैं |
आप अपनी expertise के हिसाब से सवालों को चुन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | अगर आप जानना चाहते हैं कि प्रोबो से पैसे कैसे कमाए, तो हमारा लेख पढ़ सकते हैं |
MPL Opinio
MPL opinio भी हु – ब – हु प्रोबो के जैसा ही ऐप है, जो डिटटो इसी के तरह है |
यहाँ भी आपको अलग – अलग ईवेंट के सवाल मिलेंगे जिसका जवाब हाँ और नहीं में देना रहता है | हमने mpl opinion se paise kaise kamaye के ऊपर भी लेख लिखा है, जिसे पढ़ कर आप समझ सकते हैं कि इसे कैसे खेला जाता है |
Fan2Play
Fan2play भी एक तरह का fantasy स्पोर्ट्स ऐप है जहाँ पर आप अलग – अलग स्पोर्ट्स के लिए टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं |
बस इसमे एक बात अलग यह है कि ये अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ है |
अगर आप किसी fantasy एप से पैसे कमाना चाहते हैं तो ऐसे ऐप को खोजिए जो मार्केट में नए – नए आए हों और उनमे खेलिए | अगर आप ऐसा करेंगे तो आप इन ऐप से पैसे कमा पाएंगे |
IPL Se Paise Kaise Kamaye निष्कर्ष
हमने IPL se kaise paise kamaye वाले लेख में वह सब तरीकों के बारे में बताया है, जिससे आप आईपीएल जैसे स्पोर्ट्स ईवेंट से पैसे कमा सकते हैं | आप क्रिकेट एनालिस्ट बन कर, fantasy खेलकर, इंस्टाग्राम एवं फेस्बूक पेज बनाकर और यूट्यूब चैनल खोलकर इससे कमाई कर सकते हैं |
अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल हो या किसी तरह का संदेह हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं |
IPL Se Paise Kaise Kamaye FAQ
आईपीएल कब से स्टार्ट हुआ था ?
आईपीएल सबसे पहली बार 2008 में खेला गया था और उसके बाद यह इतना फेमस हुआ कि अभी तक इसे खेला जाता है |
पहला आईपीएल कब हुआ था ?
पहला आईपीएल मैच 18 अप्रैल 2008 को बेंगलुरू में RCB और KKR के बीच में खेल गया था |
आईपीएल का फुल फॉर्म क्या होता है ?
आईपीएल का फुल फॉर्म इंडियन प्रिमियर लीग (Indian Premier League) होता है |