आज इस लेख में हम आपको एक और पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में बताने वाले हैँ और आपके सवाल koo app se paise kaise kamaye का जवाब देने वाले हैं |
इतना ही नहीं हम आपको koo app क्या है, koo app पर अकाउंट कैसे बनाए, कू ऐप में पैसे कैसे कमाए (Koo app me paise kaise kamaye) इत्यादि चीजों की भी जानकारी देंगे | अगर आप इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं |
koo app भारत का ही एक सोशल मीडिया ऐप है जहाँ पर आप अपने विचारों एवं खयालों को शेयर कर सकते हैं और अन्य लोगों के विचारों को पढ़ भी सकते हैं |
आगा आप इस ऐप को ठीक से इस्तेमाल करेंगे तो आप इस ऐप से बहुत तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में आज मैं आपको इस लेख में बताने वाला हूँ |
सबसे पहले हम koo app के बारे में जानेंगे और उसके बाद इसे डाउनलोड एवं अकाउंट बनाने की प्रक्रिया को देखेंगे और अंत में कू ऐप से पैसे कमाने के तरीकों (koo app se paise kamane ke tarike) के बारे में जानेंगे |
तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि कू ऐप क्या है ?
कू ऐप क्या है ? (Koo App kya hai in Hindi)
कू ऐप (koo app) एक प्रकार का microblogging और सोशल मीडिया ऐप है जहाँ पर आप फोटो, विडिओ, पोस्ट लिखकर डाल सकते हैं और अपने फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं | इसके अलावा आप अपने पसंदीदा इंसान को यहाँ पर फॉलो भी कर सकते हैं |
इसे हम भारत का ट्विटर कहे तो गलत नहीं होगा क्यूँकी इसे बनाया ही उसी उद्देश से गया था | भारत के पास ट्विटर की तरह ऐसा कोई ऐप नहीं था जहाँ पर लोग अपने विचार रख सके इसलिए इस ऐप को बनाया गया |
वैसे देखा जाए तो जीतने भी सोशल मीडिया ऐप हम चलाते हैं वह सभी के सभी दूसरे देश के हैं फिर चाहे वह fb हो, इंस्टाग्राम हो या ट्विटर ही | भारत के पास अपना खुद का कोई सोशल मीडिया ऐप नहीं था पर koo app के आने बाद ऐसा नहीं है |
इनके प्लेटफॉर्म पर बहुत बड़ी – बड़ी हस्थियाँ भी हैं जैसे विराट कोहली, अनुपम खेर, सद्गुरु इत्यादि | अधिकतर celebrety एवं क्रीककेट्स और फेमस इंसान इनके ऐप पर आपको देखने के लिए मिल जाएंगे |
इसके अलावा आपको इनके प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे न्यूज चैनल भी मिल जाएंगे जिससे आपको हर खबर समय – समय पर मिलती रहेगी |
आशा करता हूँ आपको koo app kya hai समझ में आ गया होगा |
koo app details in hindi
ऐप का नाम | Koo: know whats happening |
कू ऐप के मालिक | Aprameya Radhakrishna and Mayank Bidawatka |
ऐप रिलीज डेट | 14-11-2019 |
ऐप का owner | Bombinate Technologies |
कुल डाउनलोड | 1 करोड़ से ज्यादा |
ऐप रेटिंग | 4.3 स्टार |
ऐप रिव्यू | 4 लाख 76 हजार |
डाउनलोड साइज़ | 33 MB |
Website | Koo |
कू ऐप को डाउनलोड कैसे करें ?
कू ऐप को आप playstore और apple store से सीधा अपने मोबाईल में इंस्टॉल कर सकते हैं और इसे इंस्टॉल करना बिल्कुल फ्री है और आप बहुत ही आसान स्टेप्स को फॉलो कर के आप इसे अपने डिवाइस में इस्टाल कर सकते हैं |
- सबसे पहले अपने मोबाईल में playstore या apple store को खोलें |
- उसके बाद सर्च में जाकर koo टाइप करें और सर्च करें |
- आपके सामने कू ऐप आ जाएगा जिसका नाम – Koo: know what’s happening है |
- इसके बाद साइड वाले इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके आप इसे अपने मोबाईल में इंस्टाल कर सकते हैं |
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इसे आसानी से अपने मोबाईल में इंस्टॉल कर सकते हैं |
कू ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए ?
कू ऐप पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल | इस पर कोई भी इंसान आसानी से अकाउंट बना सकता है | मैं आपको कुछ स्टेप्स बता रहा हूँ जिसे फॉलो करके आप koo app पर आसानी से अकाउंट बना सकते हैं |
- सबसे पहले कू ऐप को अपने मोबाईल में खोलें और अपनी भाषा का चयन करें |
- उसके बाद आपके सामने sign in का विकल्प आएगा | आप मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी देकर साइन इन कर सकते हैं |
- आप जो भी डालेंगे आपके उस नंबर या मेल पर otp आएगा, जिसे आपको otp वाले सेक्शन में डालना है |
- इसके बाद आपको अपना नाम डालना है या वो नाम डालना है जिस नाम से आप अकाउंट बनाना चाहते हों | अगर खुद के लिए बना रहे हैं तो अपना नाम डालें अगर अपने बूसिनेस के लिए बना रहे तो अपने बूसिनेस का नाम डालें |
- इसके बाद अपनी एक अच्छी से फोटो मोबाईल से सिलेक्ट कर के प्रोफाइल फोटो लगाए, जिससे कि लोग आपको पहचान सकें |
- इतना करने के बाद आपको ऐप को कुछ पर्मिशन देने पड़ेंगे जैसे मैसेज, कॉल, storage इत्यादि |
तो चलिए अब हम Koo app par paise kaise kamaye के बार में जानते हैं |
कू ऐप से पैसे कैसे कमाए ? (koo app se paise kaise kamaye hindi)
वैसे देखा जाए तो कू ऐप से पैसे कमाने का डायरेक्ट तरीका 1 या 2 ही है | आप indirectly इससे पैसे कमा सकते है | आप अफिलीएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं, ब्लॉग एवं यूट्यूब पर अपने फॉलोवर्स को भेज कर पैसे कमा सकते हैं, डेली स्पिन करके रेवर्ड्स जीत सकते हैं, अपने प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हैं, sponcership के द्वारा पैसे कमा सकते हैं |
ये कुछ जाने – माने तरीके हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं | इसके अलावा और भी तरीके हैं जिसके बारे में हम नीचे बात करेंगे | हम यहाँ पर आपको कू ऐप से पैसे कमाने के तरीकों की सूची प्रदान कर रहे हैं |
- डेली स्पिन करके पैसे कमाए
- स्पॉन्सरशि (sponcership) के द्वारा पैसे कमाए
- अपने ब्लॉग पर ट्राफिक भेज कर पैसे कमाए
- यूट्यूब चैनल पर भेज कर पैसे कमाए
- अफिलीएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
- अपने प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
- ऐप रिफर करके पैसे कमाए
ये कुछ 7 तरीके हैं, जिसका इस्तेमाल कर के आप पैसे कमा सकते हैं | तो चलिए एक – एक करके हम इन सभी तरिकों के बारे में जानते हैं |
डेली स्पिन करके पैसे कमाए
ये वाला फीचर कू ऐप में नया है और कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ है | इसे आप डेली jackpot भी केह सकते हैं और डेली स्पिन भी केह सकते हैं |
डेली jackpot का इस्तेमाल करने पर आपको koo coins प्रदान किए जाते हैं जिसे आप पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं और उसे अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं पर डेली jackpot का इस्तेमाल आप तभी कर पाएंगे जब आप इनके ऐप को कम से कम 5 मिनट के लिए चलाए हों |
इसके अलावा आप इन रेवर्ड्स पॉइंट्स से कोई भी क्यूपॉन भी खरीद सकते हैं और उसका इस्तेमाल रिचार्ज और बिल पेमेंट के दौरान कर सकते हैं |
अगर आप सोच रहे हैं कि कोइन्स की कीमत कितनी होती है तो मैं आपको बताना चाहूँगा 100 koo coins की वैल्यू 1 रुपये के बराबर होती है | यदि आप 1000 कोइन्स भी इकट्ठा कर लेते हैं तो वह 10 रुपये के बराबर होती है | 1000 कोइन्स आप 2 से 3 दिन मैं इकट्ठा कर सकते हैं |
स्पॉन्सरशिप के द्वारा कू ऐप से पैसे कमाए
स्पॉन्सरशिप से आप तभी पैसे कमा पाएंगे जब आपके पास अच्छे खासे फोलर्स हों | जब आपके कू ऐप पर अच्छे खासे फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे तो उसके बाद आपको कंपनी के तरफ से उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए स्पॉन्सरशिप मिल सकता है और उससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
कंपनी आपसे आपके अकाउंट पर अपने प्रोडक्ट के बारे में लिखने के लिए बोल सकती है जो आपको वही बटाएगे कि क्या लिखना है | इसके अलावा वह आपको उस प्रोडक्ट का फोटो या विडिओ डालने के लिए बोल सकती है |
स्पॉन्सरशिप एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है जिससे वह कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सकते हैं | इसलिए वह ऐसे लोगों से कान्टैक्ट करते हैं जिनके पास हजारों और लाखों में फॉलोवर्स होते हैं |
अपने ब्लॉग पर ट्राफिक भेज कर पैसे कमाए
अगर आपके पास कोई वेबसाईट है और आप अपने वेबसाईट पर किसी प्रकार की जानकारी देता हैं तो आप उसका लिंक अपने अकाउंट पर साझा कर सकते हैं और अपने फॉलोवर्स को अपनी वेबसाईट पर भेजकर पैसे कमा सकते हैं |
अगर आप सोच रहे हैं कि आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं तो मैं आपको बताना चाहूँगा आप अपनी वेबसाईट पर गूगल से google adsense का अप्रूवल ले सकते हैं |
एक बार आपको adsense का अप्रूवल मिल जाएगा तो आप अपनी वेबसाईट पर ऐड दिखा सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं | अगर आप जानना चाहते हैं कि google ads से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं तो हमारा लेख पड़ सकते हैं |
यूट्यूब चैनल पर भेज कर पैसे कमाए
जिस तरह आप अपनी वबसीटे पर ट्राफिक भजेकर पैसे कमा सकते हैं ठीक उसी प्रकार आप अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपने फॉलोवर्स को भेजकर पैसे कमा सकते हैं |
जिस तरह गूगल आपको आपकी वेबसाईट पर ऐड दिखने के पैसे देता है ठीक उसी प्रकार यूट्यूब भी आपको आपके चैनल पर ऐड दिखने के पैसे देता है क्यूँकी यूट्यूब भी गूगल का ही प्लेटफॉर्म है |
एक चीज मैं आपको और बताना चाहूँगा और वो यह है कि आज के समय में लोग पढ़ने से ज्यादा देखना पसंद करते हैं क्यूँकी पढ़ने में ज्यादा समय लगता है वहीं अगर वही चीज विडिओ में देखेंगे तो कम समय में समझ जाएंगे |
इसलिए अगर आप कुछ ऐसे टॉपिक के बारे में बात करते हैं जिसमे आप विडिओ बनाकर explain कर सकते हैं तो आपको विडिओ भी बनाना चाहिए और अपने विडिओ का लिंक डालकर अपने फॉलोवर्स को वहाँ भेजना चाहिए |
अफिलीएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
आप कू ऐप के माध्यम से अफिलीएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं | एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होता है और जब भी कोई व्यक्ति उसे आपके लिंग से खरीदना है तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ कमीशन मिल जाता है |
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप किसी एक प्लेटफार्म का एफिलिएट पार्टनर बन सकते हैं आप चाहे तो एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए एक से ज्यादा प्लेटफार्म को चुन सकते हैं |
अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसे कौन से प्लेटफार्म है और जिनके आप एफिलिएट पार्टनर बन सकते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा आप अमेजॉ / फ्लिपकार्ट या मीशो का पार्टनर बन सकते हैं और उनके प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं |
- एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले अपने प्लेटफार्म का चयन करें मान लीजिए अपने अमेजॉन का चयन किया |
- इसके बाद गूगल पर अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम सर्च करें और उसे खोलकर अपना अकाउंट बनाएं |
- अगर आप जानना चाहते हैं कि आप अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं तो उसके लिए आप हमारा पोस्ट पढ़ सकते हैं |
- इसके बाद आप अपने केटेगरी के अनुसार अपने प्रोडक्ट का चयन करें और उसके लिंग को अपने पोस्ट एवं विडिओ के साथ शेयर कर दें |
- जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंग पर क्लिक कर कर उसे खरीदेगा तो आपको उसका कुछ कमीशन मिल जाएगा |
आपके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे उतना अच्छा होगा क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे लिंक पर क्लिक करेंगे और इससे संभावनाएं बढ़ जाएंगे की कोई ना कोई उसे जरूर खरीदेगा |
अपने प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग के अलावा आप खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
अगर आपका किसी प्रकार का छोटा-मोटा शॉप है या बिजनेस है जिसमें आप कुछ ऐसे प्रोडक्ट बनाते हैं जो लोग खरीद सकते हैं तो उसे आप koo app के माध्यम से शेयर कर सकते हैं और बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
इस मेथड से आपको ऑर्गेनिक रिच मिलेगी और आपका छोटा बिजनेस बड़ा भी हो सकता है और इससे आपको अच्छी सेल्स और प्रॉफिट हो सकती है |
आपको कुछ नहीं करना है बस अपने प्रोडक्ट का फोटो शेयर करना है या तो आप अपने प्रोडक्ट का विडिओ बना कर उसके बारे में बता सकते हैं और उसे अपलोड कर सकते हैं |
ऐप रिफर करके पैसे कमाए
Koo app का अपना कोई रेफरल प्रोग्राम नहीं है इसलिए आपको अन्य ऐप को रिफर करना पड़ेगा और अगर आप जानना चाहते हैं कि सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप कौन सा है तो आप हमारा पोस्ट पढ़ सकते हैं |
सबसे ज्यादा पैसे देने वाले ऐप में जो भी ऐप हैं उनको आप यहाँ पर शेयर कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं |
Koo app se paise kaise kamaye FAQ
कू ऐप से पैसे कमाने का डायरेक्ट तरीका क्या है ?
कू ऐप से पैसे कमाने का डायरेक्ट तरीका है इसे रोज इस्तेमाल करना | आप जब इसे रोज 5 मिनट या उससे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको daily jackpot का ऑप्शन मिलता है जिसमे आप स्पिन कर के koo coins प्राप्त कर सकते हैं और उसे रुपये में बदल कर पैसे कमा सकते हैं |
कू ऐप का इस्तेमाल कैसे करें ?
आप कू ऐप को ट्विटर की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं | इसमे आपको रोज का ट्रेंडिंग टॉपिक मिल जाएगा और आप अपने पोस्ट लिखकर शेयर कर सकते हैं | इसके अलावा आप फोटो और विडिओ भी डाल सकते हैं |