MPL Opinio: Yes – No में जवाब दें और पैसे कमाएं – Mpl Opinion Se Paise Kaise Kamaye

Mpl opinion se paise kaise kamaye: आज हम आपको एक और पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर के आप हाँ और नहीं में जवाब दे सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

अगर आप खोज रहे हैं कि mpl ओपीनियन से पैसे कैसे कमाए (mpl opinion se paise kaise kamaye) तो आज आपको इस लेख में इसका जवाब मिल जाएगा | 

इसके अलावा हम आपको MPL Opinio पर अकाउंट बनाने से लेकर पैसे निकालने तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे | इसके साथ – साथ mpl opinio को कैसे खेला जाता है उसके बारे में भी बताएंगे |  

MPL ओपीनिओ क्या है ? (MPL opinio kya hai ?)

MPL opinio एक प्रकार का ओपीनियन ट्रेडिंग ऐप है, जिसमे आप अलग – अलग ईवेंट के सवालों का हाँ और नहीं में जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं |
 
यह ठीक प्रोबो की तरह ही है बस फर्क सिर्फ इतना है कि प्रोबो में आपको बहुत प्रकार के ईवेंट के सवाल मिलेंगे और इस पर कुछ ईवेंट के सवाल होंगे | 
 
अगर आप प्रोबो से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारा प्रोबो वाला लेख पढ़ सकते हैं | 
 
MPL Opinio ऐप पर आप Todays match prediction के सवालों पर अपना जवाब दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | 
 
MPL अपने users के लिए रोज क्रिकेट टूर्नामेंट से संबंधित अलग – अलग सवाल डालता है जिसका आप हाँ और नहीं में जवाब देकर अपना क्रिकेट का ज्ञान चेक कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | 
 
MPL opinio  पर आपको क्रिकेट के अलावा क्रिप्टो (crypto), entertainment और दूसरे स्पोर्ट्स के सवाल भी मिलेंगे जिस पर आप अपनी राय दे सकते हैं | 
 
mpl opinion se paise kaise kamaye cover image

MPL Opinio ऐप कि जानकारी (MPL opion app details in Hindi)

ऐप का नाम MPL Opinio
कुल डाउनलोड 80+ Million
ऐप रेटिंग 4.4
ऐप रिव्यू 3 million
website link https://www.mpl.live/opinio

MPL ओपीनियन से पैसे कैसे कमाए ? (Mpl opinion se paise kaise kamaye)

मैच के सवालों का ओपीनियन देकर 

चूंकि MPL opinio, MPL का ही एक दूसरा ऐप है तो इस पर आप सिर्फ opinion से कर ही पैसे कमा सकते हैं पर mpl से आप 4 से 5 तरीके से पैसे कमा सकते हैं, जिसके बारे में मैंने MPL से पैसे कैसे कमाए वाले लेख में बताया है | 
 
पैसे कमाने से संबंधित हमने और भी लेख लिखे हैं जो आप हमरी वेबसाईट onlinekamao पर पढ़ सकते हैं | 
 
MPL ऐप में आप रिफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं परंतु MPL opinio पर आप सिर्फ yes और no में उत्तर देकर ही पैसे कमा सकते हैं | 
 
जैसे ही आप इनका ऐप खोलेंगे तो आपको अलग – अलग स्पोर्ट्स के ईवेंट दिखाई देंगे | आप जो भी स्पोर्ट को खेलना चाहते हैं उसे आप चुन सकते हैं और उसके जवाब दे सकते हैं | 
 
क्रिकेट तो 12 महीनों होता है | अभी आईपीएल चल रहा है फिर कुछ समय के बाद T20 वर्ल्ड कप चालू होगा तो आपको उस ईवेंट से संबंधित भी सवाल मिलेंगे | 
 
आपको यहाँ पर इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा और आप यहाँ खाली नहीं बैठ पाएंगे क्यूँकी कोई न कोई ईवेंट आपको जरूर मिल जाएगा, जिस पर आप अपनी राय दे कर पैसे कमा सकते हैं | 
 
आप MPL opinio से लगातार पैसे कमा सकते हैं क्यूँकी क्रिकेट और स्पोर्ट्स हमेशा चलते रहेंगे और अगर आपको उस सपोर्ट का अच्छा ज्ञान है तो आप इसमे अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 
 
अन्य लेख पढ़ें – 

क्रिप्टो प्राइस पर ओपीनियन देकर

यहां पर आपको क्रिकेट मैच के अलावा cryptocurrency के प्राइस पर भी सवाल देखने को मिल सकते हैं, जिसका जवाब आपको सोच समझ कर देना पड़ेगा |  आप इसका जवाब तभी दे पाएंगे जब आप इसके प्राइस को पढ़ना जानते हैं | जब तक आप उसके प्राइस चार्ट को ठीक से नहीं पढ़ पाएंगे तब तक आप इसके जवाब नहीं देख पाएंगे | 

 
MPL crypto question
MPL crypto question

क्रिप्टो के सवाल कैसे होते हैं ?

जैसे मान लीजिए बिटकॉइन का मौजूदा प्राइस ₹60,000 चल रहा है तो यह सवाल हो सकता है कि – क्या bitcoin का प्राइस 7:30 बजे तक 60,000 और उससे ऊपर रहेगा या नहीं ?  अगर आपको लगता है कि इसका प्राइस 60,000 और उसके ऊपर रहेगा तो आप इसमें हां का जवाब दे सकते हैं और अगर आपको लगता है कि इसका प्राइस कम रहेगा तो आप नहीं का जवाब सुन सकते हैं | 

इस तरह से आप क्रिप्टो के प्राइस का जवाब दे सकते हैं | जो लोग ट्रेडिंग करते हैं – क्रिप्टो ट्रेडिंग या  शेयर मार्केट ट्रेडिंग तो वह लोग इस सवाल का जवाब अच्छे से देख पाएंगे |

MPL Opinio कैसे खेले इन हिंदी ? (MPL opinio kaise khele in hindi)

आपको इस सवाल का जवाब इनके ऐप में भी मिल जाएगा और इनके वेबसाईट पर भी | 
 
जैसे ही आप इनका ऐप खोलते हैं तो डाए तरफ ऊपर में आपको 3 dot दिखाई देंगे | जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको ऑप्शन आएगा learn how to play का, जिसे क्लिक कर के आप उसे पढ़ सकते हैं | 
 
MPL app interface
सबसे पहले तो आपको सवाल चुनना है जो आप खेलना चाहते हैं क्यूँकी इसमे बहुत ईवेंट के सवाल होते हैं जिसका आपको ज्ञान नहीं होगा | 
 
आपको उस समय का yes और no का प्राइस दिखाई देगा जो उस समय चल रहा है | यह प्राइस आगे जाकर कम – ज्यादा भी हो सकता है | 
 
आपको उसे सवाल का जवाब जो भी लगता है उसे आप हाँ और नहीं में चुन सकते हैं |
 
अगर आप कोई ऐसा प्राइस डाल देते हैं जो उस समय के प्राइस से दूर है तो हो सकता है आपका ऑर्डर पूरा होने में समय लगेगा |
 
जैसे ही आपने अपना प्राइस चुन लिया है, उसके बाद आप quantity चुन सकते हैं |
 
उदाहरण – अगर प्राइस 7 रुपये हाँ का है और 3 रुपये नहीं का है और आप हाँ चुने हैं तो आपको 1 quantity का 7 रुपये लगेगा परंतु अगर आप 10 quantity चुनते हैं तो आपको 70 रुपये देने पड़ेंगे |
 
अगर आपका जवाब सही होता है तो आपको 30 रुपये का प्रॉफ़िट होगा और अगर आपका जवाब गलत होता है तो आपको 70 रुपये से हाथ धोना पड़ेगा |
 
वैसे इसमे आपको एक और ऑप्शन मिलता है |
 
मान लीजिए आपने 7 रुपये पर खरीदा और वह 9 रुपये चला गए तो उसे आप प्रॉफ़िट में बेच भी सकते हैं और अगर उसका प्राइस 5 या 6 हो गया है और आपको लॉस हो रहा है तब भी आप उसे बेच सकते हैं और अपने लॉस को कम कर सकते हैं |
 

MPL ओपीनिओ कैसे डाउनलोड करें ? (opinion kaise download kare in Hindi)

MPL opinio ऐप को आप playstore से डाउनलोड कर सकते हैं |  इसके अलावा आप इनके वेबसाईट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं | 
 
इनकी वेबसाईट से जो आप डाउनलोड करेंगे वह apk format में होगा | उसे डाउनलोड करने के लिए आप QR code का इस्तेमाल कर सकते हैं जो इनके वेबसाईट पर दिया हुआ है | 

MPL ओपीनिओ पर अकाउंट कैसे बनाए ? (MPL opinio account kaise banaye in hindi)

photo 2024 04 28 08 25 33
अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इनके ऐप को अपने मोबाईल या स्मार्ट फोन में डाउनलोड करना पड़ेगा |
 
डाउनलोड करने के बाद जब आप इनके ऐप को खोलेंगे  तो आपको अपना मोबाईल नंबर डालना पड़ेगा और उस नंबर पर otp आएगा जिसे डालने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा | 
 
आप अपना प्रोफाइल देखने के लिए ऊपर बाएं तरफ के फोटो पर क्लिक कर सकते हैं और अपने प्रोफाइल को देख सकते हैं | 

MPL ओपीनिओ पर पैसा कैसे जोड़े ? (MPL Opinio par paise kaise add kare)

आप MPL opinio पर पैसे नहीं जोड़ सकते हैं | पैसे जोड़ने के लिए आपको MPL  ऐप का इस्तेमाल करना पड़ेगा |  इन्हे आप ऐसे समझ सकते हैं | MPL इनका प्रमुख ऐप  है और MPL opinio इसका एक ब्रांच है | जो भी पैसे आपके MPL ऐप में होंगे वह आपको यहाँ पर दिखाई देंगे | 

MPL ओपीनिओ से पैसे कैसे निकले ? (MPL Opinio se withdraw kaise kare)

MPL money withdrawal process
आप यहाँ से वही पैसे निकाल सकते हैं जो आपने जवाब देकर जीते हों | 
 
पैसे withdraw करने के लिए सबसे नीचे में आपको ऑप्शन मिलेगा वॉलेट (wallet) का, जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको withdraw का ऑप्शन दिख जाएगा | 
 
जो भी पैसे आपके वॉलेट में होंगे उसे आप withdraw पर क्लिक कर के निकाल सकते हैं | 

MPL Opinion Se Paise Kaise Kamaye निष्कर्ष

हमने इस लेख में आपको MPL opinion se paise kaise kamaye के सभी तरीकों के बारे में बताया है | इसके अलावा इस पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है उसके बारे में भी बताया | 
 
mpl opinio को आपको कैसे खेलना चाहिए उसका जवाब भी हमने आपको इसि लेख में बताया | 
 
अगर आपका और भी कोई सवाल है तो उसे आप कमेन्ट में पूछ सकते हैं | मैं उसका जवाब देने कि कोशिश करूंगा | 
!!!धन्यवाद !!!
 

MPL opinion se paise kaise kamaye FAQ

MPL ओपीनिओ सच है या झूठ ?

mpl opinion एक सही ऐप है जहाँ पर आप पैसे लगाकर पैसे कमा सकते हैं | यहाँ आपको बस कुछ सवालों का जवाब हाँ और नहीं में देना है और सही होने पर आपको पैसे मिल जाएंगे |

क्या mpl opinion से फ्री में पैसा कमा सकते हैं ?

नहीं, यहाँ आप फ्री में पैसे नहीं कमा सकते हैं | पैसे कमाने के लिए आपको यहाँ पर पैसे लगाने ही पड़ेंगे | सिर्फ पहला सवाल आप फ्री में खेल सकते हैं |
दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

Leave a Comment