क्या प्रोबो से सही में पैसे कमा सकते हैं ?

वैसे मार्केट में बहुत सारे मोबाईल से पैसे कमाने वाला एप्प मौजूद है और इस लेख में हम एक ऐसे ही ऐप के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है प्रोबो (probo) |

 

अगर आप खोज रहे हैं कि प्रोबो से पैसे कैसे कमाए (probo se paise kaise kamaye) तो आज आपको इसका जवाब मिल जाएगा | 

 

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको प्रोबो के बारे में सभी जानकारी देंगे जैसे कि – प्रोबो ऐप कैसा ऐप है ?, प्रोबो पर अकाउंट कैसे बनाते हैं और इससे पैसे कैसे कमाते हैं इत्यादि | 

 

इसके अलावा मैं आपके साथ अपने खुद के कुछ अनुभव भी शेयर करूंगा जो मैंने इस पर जवाब देते हुए समझा है, जो मुझे लगता है आपके काम आ सकता है | 

प्रोबो ऐप क्या है? (Probo app kya hai)

प्रोबो (probo) भारत का सबसे पहला opinion trading प्लेटफॉर्म/ऐप है जहाँ आप किसी भी सवाल का हाँ और नहीं में जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं | अगर आपका जवाब सही होता है तो आपको प्रॉफ़िट के साथ पैसे मिल जाएंगे और गलत होता है तो आपके लगाए हुए पैसे सब चले जाएंगे | 

 

अगर आप ऐसे किसी real paise kamane wala app खोज रहे हैं तो आपको प्रोबो पर अपना हाथ आजमाना चाहिए, जहाँ से आप रियल अपीसे बना सकते हैं |

 

यहाँ आपको अलग – अलग केटेगरी से सवाल देखने को मिलेंगे जैसे कि – यूट्यूब, स्टॉक मार्केट, क्रिप्टो, स्पोर्ट्स इत्यादि | 

पर सवाल यह उठता है कि क्या वाकई में यह इतना आसान है ? 

इसका जवाब हाँ भी हो सकता है और नहीं भी हो सकता है | अगर आपके पास उस फील्ड का अनुभव है तो आप उससे पैसे कमा सकते हैं पर यदि आपको किसी फील्ड से संबंधित जानकारी नहीं है तो आपको लॉस का ही सामना करना पड़ेगा | 

 

probo se paise kaise kamaye cover image
Featured image

Probo App details in Hindi

कंपनी का नाम Probo Media Technologies Private Limited
प्रोबो rating 4.5
प्रोबो referral bonus upto 200
प्रोबो sign up bonus 25 रुपये
प्रोबो ऐप डाउनलोड लिंक download

प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाए (Probo se paise kaise kamaye)

देखा जाए तो प्रोबो ऐप से आप तीन तरीके से पैसे कमा सकते हैं – 

  1. अपना opinion देकर
  2. sign up कर के
  3. refer and earn के द्वारा

तो चलिए एक-एक करके हम इन तीनों के बारे में जानते हैं और समझते हैं कि हम कैसे इन तीनों तरीकों से पैसे कमा सकते हैं | 

opinion देकर probo से पैसे कमाए

 

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है कि यह एक opinion ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ आप yes और no में अपने opinion दे सकते हैं और सही होने पर पैसे कमा सकते हैं परंतु अगर आप गलत होते हैं तो आपको यहाँ लॉस का भी सामना करना पड़ सकता है | 

यहाँ आपको हर event से संबंधित सवाल मिलेंगे जिस पर आप अपने opinion दे सकते हैं जैसे कि – क्रिकेट, क्रिप्टो, फुटबॉल, basketball, यूट्यूब, स्टॉक मार्केट इत्यादि | 

जैसे ही आप ऐप खोलते हैं तो आपको ऊपर तरफ लग – अलग केटेगरी मिल जाएगी जिसे खोल कर आप उस केटेगरी के सवाल पढ़ सकते हैं और उस पर पैसे लगा सकते हैं | 

चूंकि अभी आईपीएल चल रहा है तो आपको आईपीएल और आज के मैच से संबंधित सभी सवाल देखने को मिलेंगे |

 

 

Screenshot 20240416 210554 Probo
यूट्यूब केटेगरी में आपको अधिकतर views से संबंधित सवाल मिलेंगे जैसे कि – क्या 3 बजे तक इस विडिओ पर इतने views हो पाएंगे की नहीं और मैं आपको बताना चाहूँगा यह बहुत ही रिस्की है क्यूँकी इसमे मुझे लॉस हुआ है | 

अगर आपको किसी विडिओ पर views पता करना है तो उसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि उस विडिओ पर पिछले एक घंटे के average views कितने आ रहे हैं तभी आप उस सवाल का जवाब ठीक से दे पाएंगे | 

परंतु यदि आप सिर्फ यूट्यूब खोल कर उस विडिओ पर views देखकर आप हाँ और नहीं में जवाब दे देते हैं तो आपको अपने पैसों से हाथ धोना पड़ सकता है | 

जब तक आपको उस फील्ड का ज्ञान न हो तब तक आपको आँख मूँद कर उसमे नहीं कूदना चाहिए नहीं तो आप अपने पैसों से हाथ धो सकते हैं | 

अगर आप सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप के बारे में जानना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक कर के जरूर पढ़ें |

sign up कर के प्रोबो से पैसे कैसे कमाएं

 

प्रोबो अपनी तरफ से भी आपको उनका ऐप डाउनलोड करने एवं sign up करने पर पैसे प्रदान करता है जोकि 25 रुपये है, जिसे आप लगाकर ऐप का feel ले सकते हैं और समझ सकते हैं प्रोबो पर opinion कैसे दिया जाता है और पैसे कैसे बनता है | 

परंतु अगर आप किसी यूट्यूब creator की विडिओ देकर ऐप को डाउनलोड करते हैं और sign up करते हैं तो आपको 25 की जगह 50 रुपये भी मिल सकते हैं बशर्ते आपको sign up करते समय उनका referall code डालना रहता है | 

कंपनी अपनी तरफ से 25 रुपये इसलिए देती है क्यूँकी उन्हे पता है यह पैसा उनके पास वापस आ जाएगा और एक बार आप उस 25 या 35 भी कर लेते हो तो आप उसमे कुछ पैसे जरूर जोड़ोगे | यह कंपनी बहुत अच्छी तरह से जानती है तभी वो ऐसा करती है | 

प्रोबो एक बहुत ही अच्छा घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प है जिससे आप घर बैठ कर पैसे कमा सकते हैं | तो चलिए अब हम प्रोबो से पैसे कमाने वाले तीसरे तरीके को भी जान लेते हैं जोकि है refer and earn | 

Refer and earn से पैसे कमाएं 

 

एक बार आपने जब प्रोबो पर अपना अकाउंट बना लिया तब उसके बाद इसे दूसरों को refer कर के भी पैसे कमा सकते हैं | 

refer करने के लिए आपको बाएं तरफ ऊपर में अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है उसके बाद आपको invite and earn का विकल्प मिलेगा जहाँ से आप अपने code को कॉपी कर सकते हैं और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि – X, यूट्यूब या fb पर शेयर कर सकते हैं और लोगोनन को जोड़कर पैसे कमा सकते हैं | 

जितना भी प्रॉफ़िट उन लोगों को होगा जिन्होंने आपके लिंक से अकाउंट खोला है, उस प्रॉफ़िट का सिर्फ 1 प्रतिशत हिस्सा ही आपको मिलेगा |

उदाहरण – अगर उन्हे 100 रुपये का प्रॉफ़िट हुआ है तो आपको 100 रुपये का 1% मिलेगा जोकि 10 रुपये होता है और यह पैसा आपको आपके wallet के अंदर promotional balance के अंदर आएगा | 

 

यह भी पड़ें :-

 

कंटेन्ट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं

google ads से पैसे कैसे कमाएं

क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए

प्रोबो पर अकाउंट बनाने से लेकर पैसे निकालने तक की प्रक्रिया

प्रोबो को डाउनलोड कैसे करें ?

 
photo 2024 04 16 22 11 57

 

 

प्रोबो ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको इनकी official website probo पर जाना पड़ेगा, जिसका लिंक आपको ऊपर दिए हुए टेबल में मिल जाएगा | 

इसके अलावा आप गूगल पर probo सर्च कर सकते हैं और जो पहली वेबसाईट आपको दिखती है उसे खोल कर भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं | 

एक बात आपको इसमे ध्यान देना है और वह यह है कि इसे सिर्फ वही डाउनलोड कर के पैसे लगा सकता है, जो 18 साल से ऊपर हो | अगर आप 18 साल से छोटे हैं तो आपको पैसे निकालने पर दिक्कत हो सकती है |

प्रोबो पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

प्रोबो पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है | अकाउंट बनाने के लिए आपको बस अपना फोन नंबर डालना पड़ेगा फिर जो otp आएगा उसे आप डाल कर लॉगिन कर सकते हैं और आपका अकाउंट बन जाएगा | 

प्रोबो ऐप पर kyc कैसे करें ?

KYC करने के लिए आपको wallet खोलना पड़ेगा, जो ऊपर दाएं तरफ होगा फिर उसके बाद नीचे आपको kyc का section मिलेगा | kyc करने के लिए आपको अपना pan card नंबर डालना पड़ेगा और बैंक अकाउंट का details भी डालना पड़ेगा | 

 

photo 2024 04 16 22 11 55

प्रोबो ऐप पर पैसे कैसे जोड़े ?

 

पैसे जोड़ने के लिए भी आपको वॉलेट पर ही क्लिक करना होगा | जब आप वॉलेट को खोलेंगे तो आपको उसमे 3 ऑप्शन मिलेंगे  – रिचार्ज (recharge), विनिंग (winning) और promotional balance | 

पैसे जोड़ने  के लिए आपको रिचार्ज वाले पर क्लिक करना है और अपने बैंक अकाउंट या upi का इस्तेमाल कर के आप पैसों को अपने वॉलेट में जोड़ सकते हैं | 

पैसे जोड़ने में आपको 28% का GST देना पड़ेगा तो अगर आप 150 रुपये जोड़ रहे हैं तो आपके वायलेट में 117.19 रुपये ही जुड़ेंगे परंतु अगर आप नए हैं तो सायद आपके लिए वह चार्ज न लगे | 

प्रोबो पर पैसे कैसे लगाएं?

आप कोई भी प्रश्न ले लीजिए और उसमे yes और no पर क्लिक कीजिए | जैसे ही आप इस स्टेप को करेंगे उसके बाद आपको इसमे प्राइस लिखा हुआ मिलेगा जिसे आप कम – ज्यादा कर कर वह प्राइस को चुन सकते हैं, जिस प्राइस पर आपको पैसे लगाने हैं | 

मान लीजिए जब आपने क्लिक किया तब 7.5 था प्राइस पर आपको 7.2 पर लगाना है तो उसे आप + एवं – के symbol से कम ज्यादा कर सकते हैं | 

 

photo 2024 04 16 22 11 56

इसके नीचे आपको quantity का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आप कम – ज्यादा कर के वह नंबर डाल सकते हैं, जितना आपको खरीदना है, फिर नीचे आपको दो चीज दिखाई देगा – एक you put का और दूसरा you get का, put में वह पैसा रहेगा जो आपने लगाया है और get वह पैसा दिखाता है जो जीतने पर आपको मिलेगा | 

इसके अलावा एक instant match का भी ऑप्शन रहता है | इस ऑप्शन में आपका मौजूदा प्राइस पर ही खरीदा जाता है | (मौजूदा प्राइस वह प्राइस है जो उस समय चल रहा है ) |

 

MPL se paise kaise kamaye

MPL opinion se paise kaise kamaye

Winzo se paise kaise kamaye

प्रोबो से पैसे कैसे मिकलें ?

प्रोबो से पैसे निकालने के लिए आपको वॉलेट के winning वाले सेक्शन पर क्लिक करना है और जो भी आपकी जीती हुई राशी है उसे आप निकाल सकते हैं पर आपको एक बात का ध्यान रखना है | जो भी आपको जीती हुई राशी होगी उस पर आपको 30% का टैक्स लगेगा और कुछ gateway charges भी देने पड़ेंगे | 

Probo se paise kaise kamaye का निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको बताया कि प्रोबो एक opinion trading ऐप है जहाँ आप किसी event से संबंधित सवाल को चुन कर उसका हाँ और नहीं  में जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं | 

इसके साथ – साथ हमने आपको यह भी बताया कि आप प्रोबो से पैसे कैसे कमा सकते हैं, जिसमे हमने आपको डाउनलोड करने से लेकर पैसे निकालने तक की प्रक्रिया के बारे एन बताया | 

एक चीज मैं आपको और बताना चाहूँगा और वो ये है कि कभी भी आप पैसे कमाने वाला ऐप जैसे  advertisement देखकर तुरंत पैसे लगाने के लिए मत कूदिए | सबसे पहले समझने का प्रयास करिए कि वो कैसे काम करता है फिर उसके बाद उसमे अपना पैसा लगाईए | 

क्यूँकी आज के समय में पैसे कमाना जितना आसान लगता है उतना है नहीं | तो चलिए मैं आपको वह सभी जानकारी देता हूँ जिससे आप प्रोबो से पैसा कमा सकें | 

Probo se paise kaise kamaye FAQ

क्या प्रोबो ऐप से सही में पैसे कमा सकते हैं ?

हाँ, आप इस ऐप का इस्तेमाल कर के रियल के पैसे कमा सकते हैं पर उसके लिए आपके पास उस फील्ड से संबंधित knowledge और skill रहना चाहिए | 

प्रोबो ऐप को कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं ?

प्रोबो ऐप को आप गूगल क्रोम से डाउनलोड कर सकते हैं | इसके लिए आपको प्रोबो कि official website पर जाना पड़ेगा और वहाँ से आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे | 

प्रोबो ऐप पर जीतने की संभावनयें कितनी है ? 

इसका जवाब दे पाना थोड़ा मुश्किल है क्यूँकी किसी event के सही और गलत होने की संभावनाएं दो ही हो सकती हैं और यहाँ आपको हाँ और नहीं में उत्तर देना है, जिससे यह संभावनयें 50 – 50 हो जाती है | 

 
दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

1 thought on “क्या प्रोबो से सही में पैसे कमा सकते हैं ?”

Leave a Comment