[Best 5 तरीके] Rooter APP क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?

Rooter app se paise kaise kamaye: आज हम आपको एक और पैसा कमाने वाला ऐप (Paisa kamane wala app) के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसका नाम rooter app है |

अगर आप गेमिंग और esports जैसे फील्ड से जुड़े हैं, आपने कभी न कभी इस ऐप के बारे में पढ़ा या सुना जरूर होगा | 

आज इस लेख में हम आपको rooter app क्या है (rooter app kya hai), rooter app से पैसे कैसे कमाए और rooter app से पैसे कैसे निकाले, इन सब की जानकारी प्रदान करने वाले हैं | अगर आप भी अपने इन्ही सवालों का जवाब खोज रहे हैं तो इस लेख को आप ध्यान से पढ़ें | 

इसके अलावा हम आपको इस ऐप से संबंधित अन्य जानकारी भी प्रदान करेंगे, जो आपके काफी काम आएगी, अगर आप इस ऐप से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे थे | 

Table of Contents

रूटर ऐप क्या है ?(Rooter app kya hai in hindi)

ऐप का नामRooter : Watch Gaming & Esports
रूटर लॉन्च year2016
रूटर केटेगरीगेमिंग और मनोरंजन
रूटर रेटिंग4 स्टार 
कुल डाउनलोड5+ करोड़
रूटर ऐप साइज़ 25 MB
रूटर वेबसाईटWebsite

Rooter app information in hindi

रूटर एक प्रकार का ऑनलाइन गेमिंग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर आप लाइव गेमिंग खेलते – खेलते उसे स्ट्रीम भी कर सकते हैं | अगर आप स्ट्रीम नहीं भी करना चाहते हैं तो आप अन्य गेमिंग क्रीऐटर की विडिओ को देख सकते हैं | 

आपको इनके प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने का और स्ट्रीम देखने का prizes मिलता हैं और तो और इनके प्लेटफॉर्म पर giveaways भी होते रहते हैं, जिसमे भाग लेकर आप पैसे के साथ – साथ मोबाईल, स्मार्ट वाच और earphone भी पा सकते हैं | 

आप यहाँ पर 10 अलग – अलग भाषाओं में लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं और कर सकते हैं तो इसलिए आपको यह चिंता करने कि जरूरत नहीं है कि अगर आप दूसरी भाषा में स्ट्रीम करेंगे तो उसे देखने वाला कौन होगा | 

आपको भी अगर गेम खेलना पसंद है तो इस ऐप की सहायता से उसे लोगों के साथ लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं और यूट्यूब की तरफ अपने फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं | 

वैसे तो इस ऐप पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिसके बारे में आपको मैं नीचे बताऊँगा पर उसके पहले हम यह जान लेते हैं कि आप इसे डाउनलोड कैसे कर सकते हैं | 

रूटर को डाउनलोड कैसे करें? (Rooter App ko download kaise kare)

आप 3 जगह से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं – 

  1. Playstore
  2. Apple store
  3. Website पर scan कर के

अगर आपके पास android फोन है तो आप इस ऐप को playstore से डाउनलोड कर सकते हैं | 

  1. Playstore से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले playstore को खोले | 
  2. Search में जाकर Rooter लिख कर सर्च करें |
  3. उसके बाद आपके सामने यह ऐप आ जाएगा जोकि है – Rooter : Watch Gaming & Esports
  4. इसके बाद इंस्टॉल पर क्लिक कर के आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं | 

आप यही प्रोसेस को फॉलो कर के apple store से भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं |  

Rooter app se paise kaise kamaye cover image

वेबसाईट से रूटर को कैसे डाउनलोड करें ?

  • वेबसाईट से ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको इनकी वेबसाईट को खोलना है, जिसका लिंक मैंने आपको ऊपर प्रदान किया हुआ है | 
  • इनके वेबसाईट पर आने के बाद आपको इनका about us वाला पेज खोलना है | 
  • वहीं पर आपको एक स्कैनर (scanner) दिखाई देगा | अगर आप उसे स्कैन करेंगे तो वह आपको direct playstore औ apple store पर ले जाएगा | 

रूटर पर अकाउंट कैसे बनाए ? (rooter par account kaise banaye in hindi)

रूटर ऐप पर अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है | आप बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं | 

  • अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना पड़ेगा | 
  • डाउनलोड होने के बाद इसे खोलना है और अपना मोबाईल नंबर डालना है | 
  • अकाउंट बनाने के लिए आप मोबाईल नंबर के अलावा गूगल अकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं | 
  • मोबाईल नंबर डालने के बाद continue बटन पर क्लिक कर के आगे बढ़े | 
  • इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर अंक का otp आएगा, जिसे आपको otp वाले box में डालना है | 
  • इतना करने के बाद अगले स्टेप में आपको 3 गेम को चुनना पड़ेगा और अपनी भाषा का चयन करना पड़ेगा | 
  • फिर done बटन पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा | 

तो चलिए अब हम उस सवाल का जवाब जानते हैं, जिसके लिए आप यहाँ पर आए हैं जोकि है – Rooter app se paise kaise kamaye | 

रूटर ऐप से पैसे कमाने के तरीके (Rooter app me paise kaise kamaye)

आप इस ऐप का इस्तेमाल कर के डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते हैं | आपको यहाँ पर coins मिलेंगे जिसे आप पैसे में बदल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | 

इसके अलावा अगर आप स्ट्रीम करते हैं तो जब आपके कुछ फॉलोवर्स हो जाएंगे तो उसके बाद आपको सस्तरेयम करने के भी पैसे मिलते हैं | 

आप नीचे दिए तरीकों का इस्तेमाल कर के coins इकट्ठा कर सकते हैं और उसे पैसे में बदल सकते हैं | 

  1. स्पिन कर के
  2. टास्क पूरे कर के
  3. offers पूरा कर के
  4. रिफर और अर्न 
  5. कॉन्टेस्ट जॉइन कर के
  6. Broadcast कर के
  7. स्ट्रीम कर के

तो चलिए एक – एक कर के हम इन सभी तरीकों को देखते हैं और rooter app par paise kaise kamaye के बारे में जानते हैं | 

रोज स्पिन करें और कॉइन पाएं

जैसे ही आपका अकाउंट बन जाता है उसके तुरंत बाद ही आपको स्पिन करने का फीचर मिलता है | 

आपको यहाँ स्पिन करने पर कॉइन, 1 रुपये paytm cash, diamond और 500 UC cash मिल सकता है | 

स्पिन वाला फीचर तो अधिकतर ऐप में रहता ही है, जहाँ पर आप स्पिन कर के coupon सब भी जीत सकते हैं | 

यहाँ पर मिले हुए coins का इस्तेमाल कर के आप डायमंड सब खरीद सकते हैं, नहीं तो आप इन इस्तेमाल पैसे में कन्वर्ट करने के लिए कर सकते हैं |

Screenshot 20240603 092201 Rooter

टास्क पूरा कर के coins इकट्ठा करें

इनके ऐप पर बहुत सारे tasks हैं जिन्हे पूरा करने पर आप coins इकट्ठा कर सकते हैं और बाद में उसे paytm cash में बदल कर पैसे कमा सकते हैं | 

पर सवाल यह आता है कि इसमे task कैसे होते हैं ? 

जैसे ही आप इनके ऐप पर अपना अकाउंट बना लेते हैं वैसे ही आपको 200 कोइन्स प्रदान किए जाते हैं | 

इसके अलावा कुछ अन्य टास्क जो आप पूरा कर के कोइन्स इकट्ठा  कर सकते हैं वह हैं – 

  • प्रोफाइल अपडेट कर के
  • 3 रील्स देखकर
  • गेम खेलकर
  • लाइव स्ट्रीम देखकर

प्रोफाइल अपडेट करने पर आपको 200 कोइन्स मिलते हैं | अगर आप 3 रील्स देखते हैं तो आपको 50 कॉइन मिलते हैं और अगर आप 7 रील्स देखते हैं तो आपको 100 कोइन्स मिलते हैं | 

वहीं दूसरे क्रीऐटर का अगर आप 5 मिनट लाइव स्ट्रीम देखते हैं तो आपको 120 कोइन्स मिल सकते हैं | 

रोज ऐसे ही टास्क पूरा कर के आप इन कोइन्स को इकट्ठा कर के रख सकते हैं और बाद में इन्हे पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं |

Offers पूरा कर के कोइन्स लें

offers में आपको अलग – अलग ऐप को डाउनलोड करना पड़ता है और उस ऐप पर जब आप अपना अकाउंट बनाते हैं उस नंबर से जो आपका rooter app पर है, तो आपको कोइन्स मिलते हैं | 

इनके ऐप पर जिओ cinema, Astroscope, Bajaj Finserv, Winzo, kindtree जैसे ऐप हैं, जिन पर रजिस्टर करने पर आपको कोइन्स मिलते हैं | सभी ऐप पर रजिस्टर करने पर अलग – अलग कॉइन मिलते हैं | 

अगर आप जिओ cinema पर रजिस्टर करते हैं तो आपको 1000 कोइन्स मिलते हैं पर वहीं अगर आप winzo पर रजिस्टर करेंगे तो आपको 700 कोइन्स ही मिलेंगे | 

आप इस तरीके का इस्तेमाल कर के बहुत ज्यादा कोइन्स इकट्ठा कर सकते हैं और उसे कन्वर्ट कर के पैसे कमा सकते हैं | 

रिफर और अर्न

आप इनमे रिफर और अर्न वाले प्रोग्राम से पैसे तो नहीं कमा सकते हैं पर अगर आप इनके रिफर प्रोग्राम को इस्तेमाल करते है तो यह आपको गूगल play gift card प्रदान करते हैं | 

परंतु बात यह आती है कि आप गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं ?

 देखिए अगर आप BGMI, Freefire जैसे गेम के दीवाने हैं तो आप इस गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल ऐप के paid feature खरीदने के लिए कर सकते हैं | आप इन गिफ्ट कार्ड से इन गेम्स में इस्तेमाल होने वाले items को खरीद सकते हैं |  

Contest Join कर के कोइन्स इकट्ठा करें

अगर आप गेमिंग ऐप की बात करें तो उन सब में कॉन्टेस्ट दूसरे प्रकार के होते हैं और यहाँ पर कॉन्टेस्ट दूसरे तरह के होते हैं जैसे कि – आप गेम में अपनी gun colletion का विडिओ बनाकर अपलोड करें, गेम खेलते हुए स्ट्रीम करें इत्यादि

इस तरह के कॉन्टेस्ट यहाँ पर होते रहते हैं, जिसमे भाग लेकर आप बहुत सारे कोइन्स इकट्ठा  कर सकते हैं और अगर आपकी टॉप रैंक आ जाती है तो आपको बहुत सारे कॉइन मिलते हैं | 

Live Broadcast कर के पैसे कमाए

इसका यही एक मात्र ऐसा फीचर है जिसका इस्तेमाल कर के आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं | इनके इस फीचर से आप महीने के 20 हजार तक कमा सकते हैं | 

आपको इससे पैसे कमाने के लिए गेम खेलते हुए लाइव स्ट्रीम करना पड़ेगा | लाइव स्ट्रीम करने के लिए आप इनके go live वाला फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं | 

जब तक आप लाइव स्ट्रीम करते हुए 50 घंटे की watching पूरी नहीं कर लेते हैं तब आप इस फीचर से पैसे कमाने के लिए eligible नहीं हो पाते हैं | 

एक बार जब आपके लाइव स्ट्रीम के 50 घंटे पूरे हो जाते हैं तो उसके बाद आपको अपने फॉलोवर्स बढ़ाने पड़ेंगे और आपके फॉलोवर्स के अनुसार आपकी रैंक तय होती है | 

रैंकSilver Gold Diamond Platinum
फॉलोवर्स0 – 500 501 – 1000010001 – 30000 30000+ 

जब आप platinum रैंक तक पहुँच जाते हैं तो उसके बाद से आपके हर मिनट के लाइव स्ट्रीम पर आपको 60 पैसे मिलते हैं | आप हफ्ते के इससे ज्यादा से ज्यादा 5000 तक कमा सकते हैं | 

स्ट्रीम कर के पैसे कमाए

यह फीचर भी लगभग broadcast के जैसा ही है बस इसमे फर्क सिर्फ इतना है कि आपको इसमे gaming feature का इस्तेमाल करना होता है और ब्रोडकास्ट में go live फीचर का | 

इसके अलावा इसमे हर रैंक के लिए फॉलोवर्स की संख्या भी broadacst वाले फीचर से ज्यादा है जो आप नीचे फोटो में देख सकते हैं |

रही बात eligibility की तो इसका और broadcast वाले फीचर का eligibility criteria एक जैसा ही है | आपको बस 50 घंटे की live watching पूरी करनी होती है और उसके बाद आप हफ्ते के 4000 तक कमा सकते हैं | 

Screenshot 20240603 101009 Chrome

Rooter app is real or fake in hindi

बहुतों का सवाल होता है कि kya rooter app safe hai तो मैं आपको बताना चाहूँगा यह ऐप 100% रियल और सुरक्षित ऐप है | ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्यूँकी इसे बड़े – बड़े गेमिंग स्ट्रीमर इस्तेमाल करते हैं और इसके playstore पर अच्छे rating और review भी हैं और तो और इसे 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड भी कर के रखा है | 

इतना ही नहीं, बहुत बड़ी – बड़ी investing firm जैसे कि – Anthill, March Gaming, Founder Bank Capital ने इस कंपनी में पैसे निवेश किए हैं, जो इस बात कि पुस्ति करती है कि यह बिल्कुल सही ऐप है |

Rooter account delete kaise kare ?

Rooter अकाउंट डिलीट करने के लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप्स क फॉलो कर सकते है |

  • सबसे पहले ऊपर बाएं तरफ प्रोफाइल पर क्लिक करें |
  • उसके बाद व्यू चैनल (view channel) पर क्लिक करें |
  • फिर आपके सामने आपका चैनल खुल जाएगा, इसमे आपको दाएं तरफ ऊपर में 3 डॉट पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे, जिसमे से आपको edit channel वाला ऑप्शन सिलेक्ट करना है |
  • फिर आपको सबसे नीचे आना है और वहाँ पर logout एवं डिलीट अकाउंट का ऑप्शन होगा | डिलीट अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • फिर अगले पेज में आपको अकाउंट डिलीट से संबंधित जानकारी मिलेगी | आप सबसे नीचे जाकर डिलीट अकाउंट पर क्लिक कर के अकाउंट डिलीट कर सकते है |
  • jaब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपसे यह कुछ सवाल पूछेगा कि आप अपना अकाउंट क्यूँ डिलीट करना चाहते हैं |
  • आप उसमे से कोई भी विकल्प को चुन सकते हैं और फिर डिलीट अकाउंट पर क्लिक कर कर अकाउंट डिलीट कर सकते हैं |

FAQ – Rooter app se paise kaise kamaye

रूटर ऐप कब लॉन्च हुआ था ? (rooter app kab launch hua tha)

रूटर ऐप 2016 मन लॉन्च हुआ था और 2020 में यह playstore पर गेमिंग और मनोरंजन केटेगरी का नंबर 1 बन गया था | 

रूटर ऐप का मालिक कौन है? (Rooter App ka malik kaun hai)

पीयूष (Piyush) इस ऐप के founder और CEO हैं एवं दीपेश अग्रवाल (Dipesh Agrawal) इसके co-founder और COO हैं | 

रूटर ऐप पर डायमंड कैसे प्राप्त करें ? (how to get diamonds in rooter app)

अगर आप डायमंड प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा कोइन्स इकट्ठा करने पड़ेंगे | उसके बाद आप इन कोइन्स का इस्तेमाल डायमंड खरीदने के लिए कर सकते हैं |

क्या रूटर ऐप पर विडिओ देखकर हम पैसे कमा सकते हैं ? (can we earn money from rooter app by watching videos)

नहीं, आप यहाँ पर विडिओ और रील्स देखने के पैसे नहीं मिलते हैं पर कोइन्स मिलते हैं | आप इन कोइन्स को बाद में paytm cash में बदल सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं |

दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

Leave a Comment