सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप (दिन के 1000 रुपये) 

आज हम इस लेख में सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप (sabse zyada paise dene wala app) के ऊपर चर्चा करने वाले हैं और जानने वाले हैं कि वो ऐसे कौन से ऐप हैं जिनका इस्तेमाल कर के आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि एक इंकम सोर्स से गुजरा कर पान बहुत ही मुश्किल हो गया है | ऐसे में लोग कुछ एक्स्ट्रा इंकम करने की तलाश करते हैं | 

मार्केट में आज बहुत से ऐप हैं जिनका इस्तेमाल कर के आप अपने खाली समय में एक एक्स्ट्रा इंकम तो बना ही सकते हैं | पैसे कमाने वाले एप्प वैसे है तो बहुत सारे और उनमे से कुछ ही ऐसे ऐप हैं जिससे आप वाकई में पैसे कमा सकते हैं | 

आज इस लेख में हम आपको वही गिने – चुने ऐप के बारे में बताएंगे जो सही में आपको रियल पैसे देते हैं और जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में transfer कर सकते हैं | 

पर इन पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में जानने से पहले हमे यह जान लेना चाहिए कि वह कितने तरह प्रकार के ऐप होते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं | 

Table of Contents

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप कितने प्रकार के हैं ?

अगर आप किसी ऐप से कमाई करना चाहते हैं वह करने के बहुत तरीके होते हैं और उसी के अनुसार अलग – अलग ऐप मार्केट में मौजूद हैं जो आपको पैसे देते हैं | नीचे मैं आपको वह सभी तरीकों के ऐप के बारे में बताने जा रहा हूँ | 

Cashback प्रदान करने वाले ऐप

आज से 5 – 6 साल पहले जीतने भी ऐप भारतीय बजार में आए थे वह सभी अपने ग्राहकों को cashback प्रदान करते हैं | कुछ तो मोबाईल रिचार्ज करने पर पैसे देते थे और कुछ एक दूसरे को पैसे भेजने पर पैसे देते थे पर धीरे – धीरे उन सभी  ऐप ने cashback देना बंद कर दिया और अब voucher देने लगे | 

परंतु आज ऐसे ऐप मिल जाएंगे जो आपको cashback प्रदान करते हैं पर उसके लिए आपको कुछ खरीदारी करनी पड़ती है  | अभी के समय में cashkaro ही एक ऐसा ऐप हैं जो आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने के cashback प्रदान करता है | 

गेमिंग ऐप

भारत में 3 – 4 साल पहले से गेमिंग का craze ऐसा बढ़ा है कि भारतीय बाजार में गेमिंग वाले बहुत ऐप आ गए हैं, जो आपको अलग – अलग गेम खेलने के पैसे प्रदान करते हैं | इसके अलावा इनके रिफर और अर्न वाले प्रोग्राम भी होते हैं जिसकी सहायता से लोग पैसे कमाते हैं |

Fantasy Apps 

वैसे तो fantasy ऐप काफी समय से हैं पर पिछले कुछ 4 – 5 साल में इसका भी craze बहुत बढ़ गया है, जिस कारण से दिन – प्रतिदिन नए – नए fantasy apps भारत में लॉन्च हो रहे हैं | 

Fantasy apps में आप अलग – अलग स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के लिए fantasy टीम बनाते हैं और आपकी टीम के प्रदर्शन के अनुसार आप पैसे कमाते हैं | इसके अलावा आप इन्हे रिफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं | 

Payments वाले ऐप

जब से भारत में UPI का खोज हुआ है तब से पेमेंट ऐप भी मार्केट में आए हैं पर यह पेमेंट ऐप गिने – चुने ही हैं और लोग इसे अपने सुविधा के अनुसार इस्तेमाल करते हैं | 

पर बात आती है कि आप इन पेमेंट ऐप से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?

कुछ पेमेंट ऐप में रिफर और अर्न का फीचर होता है, जिसमे आप अपना रेफरल लिंक शेयर कर के हर रेफरल पर 100 से 150 रुपये कमा सकते हैं | 

सर्वे ऐप

कुछ ऐप जैसे कि ysense है जो आपको सर्वे के जवाब देने पर पैसे प्रदान करते हैं | आप इनके सर्वे में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं | 

पर इनके सर्वे से आप ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं इसलिए हम आपको इसके बारे में इस लेख में नहीं बताएंगे | 

शेयर मार्केट वाले ऐप

जिस तरह से fantasy apps, gaming apps का चलन बढ़ा है थी उसी प्राकार आज से 4 – 5 साल बाद शेयर मार्केट ऐप का इस्तेमाल भी बढ़ेगा और यदि आप सही समय रहते इनके ऐप पर अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आप आने वाले समय में इनके रिफर और अर्न वाले प्रोग्राम से अच्छे पैसे कमा सकते है | 

यदि मुझे सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप चुनना हुआ तो मैं बेझिझक शेयर मार्केट ऐप को चुनूँगा और आज इस लेख में मैं आपको अधिकतर उन्ही ऐप के बारे में बताने वाला हूँ | 

तो चलिए अब हम आपको एक – एक कर के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में बताते हैं |

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप
सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप

सबसे ज्यादा पैसा देने वाला ऐप

इस वाले खंड में मैं आपको एक – एक कर के उन सभी ऐप के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जो सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप के अंदर आते हैं | 

ऊपर हमने आपको जिन भी ऐप केटेगरी के बारे में बताया है, उन्ही ऐप केटेगरी में से हम ऐप को चुनेगे और उनके बारे में जानेंगे | 

Cashkaro App (घर बैठे पैसे कमाने वाले एप्प)

ऐप का नामCashkaro
केटेगरीCashback एण्ड coupon app
ऐप रेटिंग 4.3
ऐप रिव्यू1 लख 23 हजार
टोटल डाउनलोड10 मिलियन से ज्यादा
साइज़25 MB

Cashkaro ऐप cashback प्रदान करने वाला ऐप है जो आपको आपकी ऑनलाइन शॉपिंग एवं होटल और फ्लाइट बुकिंग पर कुछ प्रतिशत का cashback देता है, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में डाल सकते है | 

आपको इनके ऐप पर 1500 से ज्यादा वेबसाईट और उसके प्रोडक्ट मिल जाएंगे जहाँ से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर के cashback जीत सकते हैं और उसे अपने बैंक में ले सकते हैं | 

वैसे अगर आप जानना चाहते हैं कि cashkaro app se paise kaise kamaye तो उसके लिए आप हमारा cashkaro वाला लेख पढ़ सकते हैं | 

Earnkaro ऐप (तुरंत पैसे कमाने वाला ऐप)

ऐप का नामEarnkaro
केटेगरीaffiliate और deal sharing
ऐप रेटिंग 3.6 स्टार
ऐप रिव्यू18 हजार
टोटल डाउनलोड1मिलियन से ज्यादा
साइज़20 MB

Cashkaro में आप जहाँ ऑनलाइन शॉपिंग कर के cashback जीतते हैं वहीं  Earnkaro पर आप लोगों को ऑनलाइन करवा कर पैसे कमा सकते हैं | 

Earnkaro एक अफिलीएट ऐप है जिसका इस्तेमाल कर के आप प्रोडक्ट का लिंक बना सकते हैं और लोगों के साथ शेयर कर के उनकी खरीदारी पर पैसे कमा सकते हैं | 

यहाँ पर लोगों के साथ बहुत अच्छे – अच्छे deals शेयर कर सकते हैं और अगर उन्हे वह डील अच्छी लगती है और वह शॉपिंग करते हैं तो आपको उसका कुछ कमिशन मिल जाता है | 

में आप वैसे मैं आपको बताना चाहूँगा कि cashkaro और earnkaro को बनाने वाले ऐप के मालिक एक ही हैं और इन दोनों ही ऐप में रतन टाटा जी ने निवेश किया हुआ है | 

अगर आप earnkaro se paise kaise kamaye के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारा लेख पढ़ सकते हैं | 

MPL ऐप (गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप)

ऐप का नामMPL
केटेगरीगेमिंग 
ऐप रेटिंग 4.4 स्टार
ऐप रिव्यू30 लाख 
टोटल डाउनलोड80 मिलियन से ज्यादा
साइज़89 MB

Mpl एक गेमिंग ऐप हैं, जहाँ पर आप विभिन्न प्रकार के गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं | गेम खेलने के अलावा आप इसे रिफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं | इससे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिसके लिए आप हमारा mpl app se paise kaise kamaye वाक्य पोस्ट पढ़ सकते हैं | 

इनके ऐप पर आप साँप – सीडी, लूडो, रमी, तीन पट्टी जैसे गेम खेल सकते हैं और उसमे जीतकर पैसे कमा सकते हैं | यहाँ पर आपकी ही तरह लोग गेम खेलने के लिए आते हैं तो आपका जीतना और हारना आपकी skills पर निर्भर करेगा |

Winzo – तुरंत पैसे कमाने वाला ऐप 

ऐप का नामWinzo
केटेगरीगेमिंग ऐप
ऐप रेटिंग 3.8  स्टार (playstore)
ऐप रिव्यू18 हजार
टोटल डाउनलोड5 मिलियन से ज्यादा
साइज़119 MB

विनजों भी एक गेमिंग application है, जहाँ पर गेम खेलने के अलावा पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं | अभी के टाइम में यही एक ऐसा गेमिंग ऐप जो पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प प्रदान करता है |

मैंने अपने एक पोस्ट – winzo se paise kaise kamaye में इसके उन सभी तरीकों के बारे में बताया है, जिसे पढ़ कर आप इस ऐप से अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

विनजों का खुद का एक स्टोर भी है जहाँ पर आपको बहुत सारे अलग – अलग ऐप (freefire, nykaa, uber) के coupon भी मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल आप प्रोडक्ट खरीदने और पेमेंट के लिए कर सकते है|  

Dream11 (fantasy खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप)

ऐप का नामड्रीम11
केटेगरीfantasy स्पोर्टस
ऐप रेटिंग 4.4
ऐप रिव्यू20 लाख
टोटल डाउनलोड100 मिलियन से ज्यादा
साइज़47  MB

ड्रीम11 एक fantasy sport ऐप है, जहाँ पर आप क्रिकेट, कबड्डी, फुटबाल, इत्यादि स्पोर्टस के लिए fantasy टीम बना सकते हैं और कॉन्टेस्ट जीतकर पैसे कमा सकते ऐन | 

यहाँ आपको बहुत प्रकार के कॉन्टेस्ट मिलेंगे | आप जिस भी कॉन्टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं आप उसमे भाग ले सकते हैं और अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है और अच्छी रैंक लाती है तो आप पैसे जीत सकते हैं | 

वैसे अगर आप जानना चाहते हैं कि ड्रीम11 कैसे खेले और ड्रीम11 से पैसे कैसे कमाए तो उसके लिए आप हमारा पोस्ट पढ़ सकते हैं | 

PhonePe (सबसे ज्यादा पैसा देने वाला ऐप)

ऐप का नामPhonePe 
केटेगरीपेमेंट ऐप
ऐप रेटिंग 4.4 स्टार 
ऐप रिव्यू1 करोड़ 10 लाख
टोटल डाउनलोड500 मिलियन से ज्यादा
साइज़41 MB

PhonePe एक पेमेंट, रिचार्ज करने वाला है, जिसे रिफर कर के आप एक बार में ही 200 रुपये कमा सकते हैं | 

वैसे जब यह लॉन्च हुआ था तब यह सिर्फ पेमेंट भेजने और रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल होता था पर अभी यह लोन लेने, म्यूचूअल फंड में निवेश करने, गोल्ड लेने और न जाने बहुत चीजों में इस्तेमाल होने लगा है | 

इसे रिफर कर के आप पैसे कमा सकते हैं | अगर आपके लिंक से कोई भी अकाउंट खोल कर अपना पहला पेमेंट करता है तो आपको 200 रुपये मिलते हैं |  

आगर 10 लोग भी आपके लिंक से अकाउंट खोलते हैं और पैसे भेजते हैं तो आप 2000 रुपये कमा ही सकते हैं | 

mStock ऐप (पैसे कमाने वाला investing app)

ऐप का नामmStock 
केटेगरीInvesting और ट्रेडिंग ऐप
ऐप रेटिंग 3.9 स्टार 
ऐप रिव्यू48 हजार
टोटल डाउनलोड10 मिलियन से ज्यादा
साइज़40  MB

mStock सबसे ज्यादा पैसा देने वाला एक investing और ट्रेडिंग ऐप है, जिसे शेयर कर के आप एक व्यक्ति के 555 रुपये कमा सकते हैं | अगर कोई इंसान आपकी लिंक से mstock पर अकाउंट खोलता है और शेयर में निवेश करता है तो आपको उसके 555 रुपये मिलते हैं | 

यह पैसा आपको 24 घंटे के अंदर आपके बैंक आकॉउन्ट में या जाएगा | अगर आप इस तरह 10 लोगों का भी अकाउंट खुलवा देते हैं तो आप 5,550 रुपये कमा सकते हैं | 

अगर आप 555 रुपये चाहते हैं तो जो इंसान आपकी लिंक से अकाउंट खोल रहा है उसे 999 वाला अकाउंट खोलना पड़ेगा तभी आपको 555 रुपये मिलेंगे |

अगर आप 999 वाला अकाउंट खोलते हैं तो आपको AMC फीस नहीं देना पड़ेगा | अगर आप 0 रुपये वाला अकाउंट खोलते हैं तो आपको हर तिमाही 120 रुपये amc फीस भरना पड़ेगा और वह भी जीवन भर | 

mStock पर आपको जीवन भर किसी भी प्रकार का फीस नहीं लगता है | यह बिल्कुल ज़ीरो brokerage पर काम करता है भले आप intraday करें, फ्यूचर और ऑप्शन करें | 

 mStock के अलावा और भी बहुत सारे शेयर मार्केट के ऐप है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं जैसे – Upstox, IIFL securities, Zerodha, Groww इत्यादि | 

Groww (फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप)

ऐप का नामGroww
केटेगरीinvesting एवं recharge
ऐप रेटिंग 4.2 स्टार
ऐप रिव्यू10 लाख से ज्यादा
टोटल डाउनलोड5 करोड़ से ज्यादा 
साइज़52 MB

ग्रोव ऐप में भी आप शेयर में निवेश और ट्रेडिंग कर के पैसे कमा सकते हैं और साथ में इसके रिफर और अर्न से आप हर एक व्यक्ति के 100 रुपये कमा सकते हैं | 

वैसे देखा जाए तो mStock की तुलना में यह थोड़ा कम ही है पर फिर भी इसे इस्तेमाल करने वाले ऐप कि तादाद ज्यादा है, इसलिए इनका रिफर और अर्न वाला पैसा भी कम है | groww app se paise kaise kamaye

Coinswitch (असली पैसा कमाने वाला ऐप)

ऐप का नामCoinswitch 
केटेगरीक्रिप्टो investing और ट्रेडिंग ऐप 
ऐप रेटिंग 4.4 स्टार 
ऐप रिव्यू5 लाख 32 हजार
टोटल डाउनलोड10 मिलियन से ज्यादा
साइज़43 MB

इससे पैसे कमाने के लिए आप इनका रिफर और अर्न वाली स्कीम की सहायता ले सकते  हैं | आपको हर एक सफल रेफरल पर 200 रुपये का bitcoin मिलता है , जिसे आप बाद में बेचकर पैसे कमा सकते हैं | 

इसके अल्वा आप यहाँ पर अलग – अलग क्रिप्टो और टोकन में निवेश और ट्रेड कर के भी पैसे कमा सकते हैं | 

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप FAQ

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप कौन सा  है?

mStock और phonepe दो ऐसे ऐप हैं जो आपको हर एक सफल रेफरल पर 555 और 200 रुपये देते हैं |

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

अगर आप इन सभी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप आराम से महीने के 30 से 40 हजार कमा सकते हैं | 

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा ?

आप अगर सबसे ज्यादा पैसा देने वाला ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इन्हे दूसरे लोगों को अपने रेफरल लिंक एक साथ शेयर करना होगा और उन्हे उससे अकाउंट बनाने और शॉपिंग करने के लिए कहना होगा | 

दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

Leave a Comment