content writing se paise kaise kamaye: देखिए अगर आप वाकई में पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कोई न कोई कला (skills) सीखनी पड़ेगी तभी आप लाखों रुपये कमा सकते हैं नहीं तो बिना स्किल्स के आप कितना भी हाथ पैर मार लीजिए आप पैसे नहीं कमा पाएंगे |
अगर आप कंटेन्ट राइटिंग स्किल्स सीखना चाहते हैं और इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस लेख को गौर से पढ़ना चाहिए |
इस लेख में हम आपको कंटेन्ट राइटिंग से संबंधित ढेर सारी जानकारी देंगे जो मैंने खुद अपने जीवन में उतारा है और मुझे बहुत अच्छे परिणाम भी मिले हैं और साथ में, मैं आपके साथ अपनी गलतियों को भी साझा करूंगा जो आपको अपनी कंटेन्ट राइटिंग के सफर में नहीं करनी चाहिए |
इस लेख की शुरुआत हम कंटेन्ट राइटिंग को समझने से करेंगे फिर उसके बाद देखेंगे कि कैसे हम इसे सीख सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं |
कंटेन्ट राइटिंग क्या है ? (content writing kya hai)
कंटेन्ट राइटिंग कितने प्रकार के होते हैं ?
- ब्लॉगिंग (Blogging)
- कॉपी राइटिंग (Copywriting)
- SEO राइटिंग
- गोस्ट राइटिंग (ghost writing)
- टेक्निकल राइटिंग (technical writing)
- लॉंग फॉर्म कंटेन्ट (long form content)
- ईमेल मार्केटिंग (email marketing)
- scriptwriting
- सोशल मीडिया मार्केटिंग
- e-book राइटिंग
कंटेन्ट राइटिंग किसे कहते हैं ? (content writing kise kahate hain)
कंटेन्ट राइटिंग एक लिखने की प्रक्रिया है, जोकि डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) के अंतर्गत आती है, जिसके माध्यम से आप कुछ चीज लिख कर लोगों को समझाने की कोशिश करते हैं या फिर किसी प्रकार का सेल्स लाने की कोशिश करते हैं |
कंटेन्ट राइटिंग कैसे सीखें ? (content writing kaise sikhe in hindi)
कंटेन्ट राइटिंग कैसे शुरू करें ? (content writing kaise shuru kare)
कंटेन्ट राइटिंग किसे करना चाहिए ?
कंटेन्ट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए ? (content writing se paise kaise kamaye)
कंटेन्ट राइटिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनके बारे में मैं आपको एक – एक कर के नीचे बता रहा हूँ |
- फ्रीलैनसिंग (Freelancing)
- niche वेबसाईट (wordpress या ब्लॉगर website)
- गोस्ट राइटिंग (ghostwriting)
- स्क्रिप्ट राइटिंग (scriptwriting)
- Quora
- न्यूज एजेंसी में काम कर के
तो चलिए एक – एक कर के हम इन सभी के बारे में जानते हैं और देखते हैं कि आप यहाँ कंटेन्ट राइटिंग का काम कर के कैसे पैसे कमा सकते हैं |
फ्रीलैनसिंग (Freelancing)
अगर आप खोज रहे हैं कि content writing se paise kaise kamaye, तो आपके लिए फ्रीलैनसिंग (Freelancing) एक बहुत ही विकल्प हो सकता है और इसे आपको सबसे पहली प्राइऑरटी देनी चाहिए |
फ्रीलैनसिंग एक ऐसा काम है जो आप कहीं पर भी बैठ के कर सकते हैं चाहे आप घर में हो या कहीं घूम रहे हों |
फ्रीलैनसिंग में जब चाहे तब काम कर सकते हैं और जब आपका मन न हो तब नहीं करें परंतु अगर आपको पैसे कमाने ही हैं तो आपको काम तो करना ही पड़ेगा |
फ्रीलैनसिंग की शुरुआत आप फ्रीलैनसिंग वेबसाईट जैसे कि – fiverr, upwork या freelancer से कर सकते हैं |
- सबसे पहले आपको इन सब वेबसाईट पर अपनी id बनानी है और आप जो भी सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं उसे आपको यहाँ पर लिस्ट कर देना है |
- उसके बाद आपको अपनी profile को optimise करना है जिससे कि आपका प्रोफाइल लोगों को दिखे जो आपसे सेवाएं ले सकें |
- फिर उसके बाद जब आपको क्लाइंट मिल जाए तो उससे काम से संबंधित और पैसे कैसे देंगे, यह सब जानकारी ले लें |
- अगर वह क्लाइंट आपको कान्ट्रैक्ट बैसिस पर रखना चाहते है तो आप कोशिश करें कि अपने काम का हफ्ते दर हफ्ते पैसा लें |
- प्रोफाइल को optimise करना बहुत ही जरूरी है अन्यथा आपको काम नहीं मिलेगा |
- ब्लॉग वेबसाईट बना कर पैसे कमाए
वैसे तो आपको शुरुआत फ्रीलैनसिंग (Freelancing) से ही करनी चाहिए और फिर उसके बाद आपको एक ब्लॉग वेबसाईट बनाना चाहिए क्यूँकी वेबसाईट से आप तभी पैसे कमा पाएंगे जब आपके वेबसाईट पर google adsense होगा |
गूगल ऐडसेंस से आपको तभी अप्रूवल मिलेगा जब आप अपनी वेबसाईट पर अच्छे आर्टिकल लिखेंगे और आपके वेबसाईट पर आपने वाले विज़िटर ज्यादा देर तक आपकी वेबसाईट पर रुकेंगे |
हमने एक लेख में आपको गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के बारे में बताया है जिसे आप चाहे तो पढ़ सकते हैं | उसमे हमने आपको यह भी बताया हुआ है कि आप कैसे अपनी वेबसाईट पर गूगल ऐडसेंस ले सकते हैं |
गोस्ट राइटिंग (ghostwriting)
गोस्ट राइटिंग भी आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है अगर आप content writing se paise kaise kamaye के बारे एन खोज रहे हैं |
वैसे आप नाम से भी इसे पहचान सकते हैं | गोस्ट राइटर ऐसे लेखक को कहा जाता है जो गुप्त हॉक दूसरे कि वेबसाईट क लिए लेख लिखता है और जिसका नाम किसी के सामने नहीं आता है |
स्क्रिप्ट राइटिंग (scriptwriting)
जब भी आप किसी शो या विडिओ के लिए कंटेन्ट लिखते हैं तो वह स्क्रिप्ट राइटिंग कहलाता है |
आप अगर कपिल शर्मा शो देख रहे हैं या फिर कोई यूट्यूब चैनल, इन सब के लिए लोग कंटेन्ट राइटर hire करते हैं और इन कंटेन्ट राइटर को स्क्रिप्ट राइटर कहते हैं |
अगर आप यहाँ पर कंटेन्ट राइटिंग का जॉब करना चाहते हैं तो आप इनके कान्टैक्ट में रहना पड़ेगा और जब वह ऐसा कुछ लाते है तो आप उसमे अप्लाइ कर सकते हैं |
न्यूज एजेंसी में काम करें
यह जो भी अखबार आपके पास आते हैं और इसमे जो भी न्यूज होते हैं उसे लिखने वाले भी कंटेन्ट राइटर ही होते हैं | आप इन न्यूज एजेंसी में भी काम कर सकते हैं |
दैनिक जागरण या दैनिक भास्कर हर साल कंटेन्ट राइटर के लिए उनके यहाँ काम करने के लिए एक प्रोग्राम लाती है जिसमे आप अप्लाइ कर के उनके यहाँ काम कर सकते हैं |
Quora पर लिखकर पैसे कमाए
quora एक प्रकार का सवाल – जवाब वाला प्लेटफॉर्म है जहाँ पर लोग सवाल पूछते हैं और जिन लोगों को उसका जवाब आता है वह लोग जवाब देते हैं |
quora के कुछ – कुछ सवाल तो गूगल पर भी रैंक करते हैं तो इससे आपको गूगल से भी बहुत अच्छा ट्राफीक देखने को मिल सकता है |
इसके अलावा आप अपनी वेबसाईट का भी लिंक अपने उस जवाब में लगा सकते हैं जिससे अगर किसी को आपकी वेबसाईट पर जाना है तो वह जा सकता है और आपको गूगल ऐडसेंस से भी कमाई हो सकती है |
इसके अलावा आप quora में spaces बना कर भी उसे monetise कर सकते हैं और उससे भी पैसे कमा सकते हैं |
मोबाईल से कंटेन्ट राइटिंग कैसे करें ? (mobile se content writing kaise kare)