Google Ads Se Paise Kaise Kamaye

Google Ads Se Paise Kaise Kamaye: जैसे – जैसे समय ऑनलाइन होते जा रहा है वैसे – वैसे ऑनलाइन तरीकों से पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ रहे हैं और ऐसा ही एक बहुत ही अच्छा तरीका है google adsense | 

अगर आप भी खोज रहे हैं कि गूगल ऐडसेन्स से पैसे कैसे कमाए (Google Adsense se paise kaise kamaye) तो आपको यह लेख बहुत ध्यान से पढ़ना चाहिए क्यूंकी आपको इस लेख से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा | 
 
अगर आपको गूगल से पैसे कमाने हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा और सबसे बढ़िया विकल्प है गूगल ऐडसेन्स परंतु आप गूगल ऐडसेन्स से तभी पैसे कमा पाएंगे जब आपके पास वेबसाईट हो या आपका कोई यूट्यूब चैनल हो | 

गूगल ऐडसेन्स क्या है ? (google adsense kya hai)

गूगल ऐडसेन्स एक ऐड्वर्टाइज़र प्लेटफॉर्म (advertisement platform) है, जिसकी मदद से बिजनस ओनर्स अपने बिजनस को बढ़ाने के लिए अलग – अलग वेबसाईट एवं यूट्यूब चैनल पर ऐड दिखाए जाते हैं और जो भी वेबसाईट गूगल को ऐड लगाने के लिए जगह देते हैं उन्हे गूगल द्वारा कुछ पैसे दिए जाते हैं | 
 
ये ऐड अलग – अलग प्रकार के होते हैं जो आपने कभी न कभी किसी की वेबसाईट और यूट्यूब चैनल पर देखा होगा | कोई – कोई ऐड फोटो वाले ऐड होते हैं तो कोई विडिओ वाले ऐड होते हैं और कोई – कोई फोटो और टेक्स्ट (text) ऐड दोनों एक में ही होते हैं | 
 
Google Ads Se Paise Kaise Kamaye cover image

 

गूगल ऐडसेन्स से पैसे कैसे कमा सकते हैं ? (Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye in hindi)

देखा जाए तो मुख्य रूप से गूगल ऐडसेन्स से आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जोकि हैं – 
  1. वेबसाईट बनाकर
  2. यूट्यूब चैनल बनाकर
गूगल के इन्ही दो प्लेटफॉर्म हैं जहाँ  पर गूगल अपने ऐड को दिखाता है और जिसकी भी वेबसाईट और चैनल पर ऐड शो (show) होता है उन्हे गूगल पैसा देता है | 
 

गूगल ऐडसेन्स कैसे काम करता है ? (Google Adsense kaise kaam karta hai)

गूगल ऐडसेन्स को काम करने के लिए दो लोगों कि आवश्यकता होती है एक advertiser, जिसको ऐड दिखाना होता है और दूसरा पब्लिशर (publisher), जिसके वेबसाईट और चैनल पर ऐड दिखाया जाता है | 
 
तो चलिए विस्तार से समझते हैं कि गूगल ऐडसेन्स कैसे काम करता है |
 
advertiser एक तरह से वो कंपनी होती है जो अपनी सेवाएं और प्रोडक्टस को बेचना चाहती हैं जिसके लिए वह गूगल ऐड कैम्पैन चलाती है, जिसमे वह कुछ विशेष कीवर्ड डालते हैं | 
 
ऐड कैम्पैन में कीवर्ड का विशेष महत्व होता है क्यूँकी इसी के कारण गूगल के बोट (bot) यह समझ पाते हैं कि उन्हे किनके वेबसाईट और चैनल पर ऐड दिखाना है | चलिए इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं | 
 
मान लीजिए किसी कंपनी की नई बाइक लॉन्च होने वाली है और लोग उसके बारे मे जानकारी लेने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो गूगल ऐसी वेबसाईट और चैनल पर ऐड दिखाएगा जिस पर बाइक से संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही हो |
 
अब जो भी वेबसाईट का ओनर अपनी वेबसाईट पर ऐड से संबंधित कंटेन्ट बनाता है और गूगल को ऐड दिखाने के लिए जगह प्रदान करता है उसे पब्लिशर (publisher) कहा जाता है और उन लोगों को गूगल द्वारा पैसे दिए जाते हैं | 
 
गूगल advertiser से जितना भी पैसा लेता है उसका 68% पैसा वह पब्लिशर को देता है | 
 
आशा करता हूँ आपको Google Adsense kaise kaam karta hai समझ में आ गया होगा | 
 
अभी तक हमने यह तो जान लिया कि गूगल ऐडसेन्स क्या है और कैसे काम करता है तो चलिए अब देखते हैं कि गूगल ऐडसेन्स कब बनाना चाहिए | 
 

गूगल ऐडसेन्स कब बनाना चाहिए (Google Adsense kab banana chahiye)

Add a heading 1

वैसे तो आप Google Adsense का अकाउंट कभी भी बना सकते हैं परंतु गूगल ऐडसेन्स का अप्रूवल (approval) लेने के लिए आपको कुछ मापदंड (criteria) को पूरा करना होता है | 

 
यह मापदंड वेबसाईट और यूट्यूब चैनल के लिए अलग – अलग होता है | तो चलिए एक – एक कर के इन दोनों मापदंडों को जानते हैं | 
 

वेबसाईट के लिए Google Adsense approval kaise le ?

अपने वेबसाईट पर गूगल ऐडसेन्स का अप्रूवल लेने के लिए आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिसे मैं नीचे बता रहा हूँ | 
 
Add a heading

 

सबसे पहले महत्वपूर्ण pages का निर्माण कीजिए

गूगल के जो bot होते हैं वह हमेशा लिंक (link) के माध्यम से ही आपकी वेबसाईट पर एक जगह से दूसरे जगह जाते हैं तो जब आप pages का निर्माण करें तो अपने pages को सही लिंक प्रदान करें जिससे बोट सही पेज तक पहुँच सके | 
 
कुछ महत्वपूर्ण pages के नाम जो आपकी वेबसाईट पर होना ही चाहिए – about us, contact us, privacy policy, terms and conditions और disclaimer
 
अगर आप देखना चाहते हैं कि यह सब page कैसे होते हैं तो आप इन सब pages को हमारी वेबसाईट onlinekamao पर देख सकते हैं | 
 

20 से 25 अच्छे कंटेन्ट लिखिए

सबसे बड़ी दिक्कत जो एक ब्लॉगर को झेलनी पड़ती है वह है low value content की, वह इसी कारण से आता है आपकी वेबसाईट पर कम आर्टिकल होते हैं और आप गूगल ऐडसेन्स के लिए अप्लाइ कर देते हैं जिसके कारण आपको अप्रूवल नहीं मिल पाता है | 
 
कोशिश करें अपने आर्टिकल को कम से कम 1000 से 1200 शब्दों में लिखें और 2 से 3 फोटो का इस्तेमाल करें और ऐसे लिखें कि लोगों को पढ़ने में मज़ा आए | 
 

सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाए

आप जिस भी फील्ड (field) की जानकारी प्रदान कर रहे हैं उसी से संबंधित सोशल मीडिया पर भी अकाउंट बानए और अपने वेबसाईट का लिंक वहाँ पर जरूर डालें | 
 

वेबसाईट पर लोग आने लगें तभी गूगल ऐडसेन्स के लिए भेजें

अकसर नए ब्लॉगर यह गलती करते हैं कि उन्होंने जैसे वेबसाईट बनाया और 10 आर्टिकल पोस्ट किए वो तुरंत ही गूगल ऐडसेन्स के अप्रूवल के लिए भेज देते हैं | 
 
ऐसी गलती आपको नहीं करनी चाहिए | जब आपकी वेबसाईट पर इम्प्रेशन आने लगे और रोज के कम से कम 10 से 15 लोग वेबसाईट पर आने लगे तभी आप गूगल ऐडसेन्स के लिए अपनी वेबसाईट को भेजें | 
 
Screenshot%202024 04 09%20095004
 
ऐसे में आपको गूगल ऐडसेन्स का अप्रूवल मिलने में कोई दिक्कत नहीं होती है | 
 

गूगल ऐडसेन्स कैसे बनाए (Google Adsense kaise banaye)

गूगल ऐडसेन्स अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक जीमेल (gmail) अकाउंट होना चाहिए तब जाकर आप गूगल ऐडसेन्स पर अकाउंट बना सकते हैं | 
 
गूगल ऐडसेन्स अकाउंट आप दो तरीके से बना सकते हैं | 
 
  1. एक में आप अपने जीमेल कि सहायता से डायरेक्ट लॉगिन करें जिससे आपका नाम, पता, मोबाईल नंबर अपने आप जुड़ जाएगा | 
  2. दूसरे तरीके में आपको sign up कर के अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसमे आपको स्वयं अपना नाम, पता और नंबर सब डालना पड़ेगा |

इतना सब करने के बाद आपका अकाउंट सिर्फ बनेगा | आपको गूगल ऐडसेन्स का अप्रूवल लेने के लिए अपनी वेबसाईट के url को जोड़ना पड़ेगा फिर उसके बाद आपको 7 से 15 दिन का इंतज़ार करना पड़ेगा गूगल के तरफ से रिप्लाइ आने का | 

गूगल ऐडसेन्स कब मिलता है? (Google Adsense kab milta hai)

 
Screenshot%202024 04 09%20105210

 

वेबसाईट और यूट्यूब के लिए गूगल ऐडसेन्स के नियम अलग – अलग हैं | वेबसाईट का तो मैंने आपको ऊपर बता ही दिया है, यहाँ पर मैं आपको यूट्यूब का बता देता हूँ | 
 
वैसे यूट्यूब ने अपने नियम में फेर बदलाओ किए हैं पहले गूगल ऐडसेन्स का अप्रूवल लेने के अलग नियम थे और अभी अलग नियम हैं | 
 
  1. पहले आपको गूगल ऐडसेन्स का अप्रूवल लेने के लिए पिछले 12 महीनों में आपके विडिओ पर 4000 घंटे की वाच टाइमिंग होनी चाहिए और 500 subscriber होना चाहिए जिसे बदल कर 3000 घंटे कर दिया गया हैं | 
  2. वहीं दूसरी तरफ अगर आप शॉर्ट्स से गूगल ऐडसेन्स का अप्रूवल लेना चाहते हैं तो आपके शॉर्ट्स विडिओ पर पिछले 90 दिनों में three million views रहने चाहिए जोकि पहले वाले नियम में 10 million views थे | 
अगर आप खोज रहे हैं Google Ads Se Paise Kaise Kamaye youtube से तो आपको ऊपर दिए हुए मापदंडों को पूरा करना पड़ेगा तभी आप यूट्यूब पर गूगल ऐडसेन्स से पैसे कमा पाएंगे | 
 

Google Ads Se Paise Kaise Kamaye निष्कर्ष

हमने आपको इस लेख में Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye के अलग – अलग तरीकों के बारे में बताया है जिसमे हमने आपको वेबसाईट और यूट्यूब का उदाहरण दिया है | 
 
इसके अलावा हमने आपको वेबसाईट और यूट्यूब पर गूगल ऐडसेन्स का अप्रूवल लेने के लिए जो – जो महत्वपूर्ण मापदंड हैं उसके बारे में भी बताया है | 
 
अगर आपको Google Ads Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो उसे आप नीचे कमेन्ट में पूछ सकते हैं | 

Google Ads Se Paise Kaise Kamaye FAQ

गूगल ऐडसेन्स कैसे ले सकते हैं ?

गूगल ऐडसेन्स लेने के लिए आपके पास या तो ब्लॉग होना चाहिए या यूट्यूब चैनल, तभी आप गूगल ऐडसेन्स ले सकते हैं |

गूगल ऐडसेन्स कब नहीं मिलता है ?

जब आप गूगल की ऐड पॉलिसी को ठीक ढंग से पूरा नहीं करते हैं तब आपको गूगल ऐडसेन्स नहीं मिलता है |

गूगल ऐडसेन्स अकाउंट बंद भी होता है ?

हाँ, अगर आपके वेबसाईट पर जरूरत से ज्यादा ऐड क्लिक होते हैं या आप अपने ही यूट्यूब चैनल के ऐड को देखते हैं तो आपका ऐडसेन्स अकाउंट बंद हो सकता है |
दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

1 thought on “Google Ads Se Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment