ऐड देखकर पैसे कैसे कमाए – Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye

Ads dekhkar paise kaise kamaye: आज के इस लेख में हम आपको ऐड देखकर पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसकी सहायता से आप कुछ एक्स्ट्रा इंकम बना पाएंगे | 

आज के टेक्नॉलजी के युग में ऐड की बहुत बड़ी भूमिका है | बहुत सी जानी – मानी कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए ऐड (google ads, facebook ads इत्यादि) का सहारा लेती हैं तभी जाकर वह अपने प्रोडक्ट को बेच पाती हैं | 

अगर आप भी सोच रहे हैं कि आप कैसे ऐड देखकर पैसे कमा सकते हैं तो इस लेख को ध्यान से पढ़िएगा क्यूँकी यह लेख आपको एक एक्स्ट्रा पैसे का जरिया बता कर दे सकती है | 

वैसे भी आप अपने मोबाईल में भी ऐड देखते ही हैं फिर चाहे वह यूट्यूब हो या कोई ऐप | सभी में ऐड दिखाकर कमाई की जाती है पर उसमे आपकी कोई कमाई नहीं होती | जो ऐड दिखा रहा है उसकी कमाई होती है और जिस प्लेटफॉर्म पर ऐड दिखाया जा रहा है उसकी कमाई होती है | 

इस लेख में मैं आपको ads dekhkar paise kaise kamaye वाले ऐप के बारे में तो बताऊँगा ही पर उसके साथ – साथ कुछ ऐसे ऐप और वेबसाईट के बारे में भी बताऊँगा जिससे आप ऐड देखकर क्रिप्टो कॉइन पा सकते हैं |

ऐड देखकर पैसे कमाने वाले Apps और वेबसाईट की सूची

  1. Jumptask
  2. Ysense
  3. Neobux
  4. InboxDollars 
  5. Paidwork
  6. Cointiply
  7. ThinkOpinion
  8. AdsTube
  9. KashKick
  10. AdWallet

ये कुछ 10 ऐप एवं वेबसाईट हैं जहाँ से आप ऐड देखकर और कुछ अन्य छोटे – मोठे टास्क पूरे कर के पैसे कमा सकते हैं | तो चलिए एक – एक कर के इन सभी के बारे में जानते हैं और देखते हैं कि आखिर  Ads dekhkar paise kaise kamaye जा सकते हैं | 

JumpTask

यह पहली वेबसाईट है जहाँ से आप ऐड देखकर पैसे कमा सकते हैं और यह Web3 टेक्नॉलजी के ऊपर बनी है | 

यहाँ पर आपको ऐड देखने के पैसे तो नहीं मिलते पर यह आपको अपने Jump token प्रदान करते हैं, जिसे आप अपने क्रिप्टो वॉलेट में ले सकते हैं और उसे बाद में दूसरे कॉइन के साथ एक्सचेंज कर सकते हैं और पैसे में बदल सकते हैं | 

इनके प्लेटफॉर्म पर आप ऐड देखने के अलावा गेम खेलकर, सर्वे पूरे कर के, टेक्स्ट translate कर के भी टोकन पप्राप्त कर सकते हैं | 

अगर आपको क्रिप्टो से संबंधित जानकारी नहीं है तो इनके customer care से आपको सभी तरह के सवालों के जवाब मिल जाएंगे | अन्य पल्टफॉर्म की तरह यहाँ पर आपको कोई bot जवाब नहीं देता है बल्कि एक रियल इंसान जवाब देता है | 

Ysense

वैसे इनकी वेबसाईट पर मुझे ऐसा कुछ तो देखने या पढ़ने को नहीं मिला है कि आप ऐड देखकर पैसे कमा सकते हैं पर यहाँ पर आप विडिओ देखकर पैसे जरूर कमा सकते हैं | 

Ysense प्लेटफॉर्म आपको सर्वे पूरा करने के पैसे प्रदान करता है | इसके अलावा यह आपको ऐप इंस्टॉल करने के, अलग – अलग वेबसाईट पर sign up कर के भी पैसे देता है | 

ये कुछ 3 से 4 तरीके हैं जिसकी सहायता से आप Ysense से पैसे कमा सकते हैं | पैसे कमाने के लिए आपको अपना email और पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा | उसके बाद आप अलग – अलग सर्वे के उत्तर देकर पैसे कमा सकते हैं और जब आपके वॉलेट में $10 हो जाएंगे तो आप उसे निकाल सकते हैं | 

Ads dekhkar paise kaise kamaye featured image
Ads dekhkar paise kaise kamaye

Neobux

ad dekho paisa kamao का Neobux हमारा तीसरा वेबसाईट है, जो आपको ऐड देखने के साथ – साथ छोटे – मोठे काम पूरे करने पर भी पैसे प्रदान करता है | 

यहाँ पर आप ऐड देखकर तो पैसे कमा ही सकते हैं पर उसके अलावा गेम खेलकर, quiz पूरे कर के और सर्वे लेकर भी पैसे कमा सकते हैं | इसके अलावा आप इनका refer and earn वाला विकल्प भी इस्तेमाल कर सकते हैं पैसे कमाने के लिए | 

  • Neobux से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा, जिसे आप इस लिंक पर क्लिक कर के बना सकते हैं | 
  • इसके बाद आप अपना username, ईमेल, जन्म का साल और पासवर्ड डालकर अकाउंट बना सकते हैं | 
  • अकाउंट बनने के बाद आप अलग – अलग टास्क पूरे कर सकते हैं और ऐड देखना चालू कर सकते हैं | 
  • जब आपके वॉलेट में $2 हो जाएंगे तो उसे आप Paypal, Payoneer में ट्रैन्स्फर कर सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं | 

InboxDollars  

InboxDollars भी एक बहुत ही प्रसिद्ध वेबसाईट है, जहाँ से आप अपनी ऑनलाइन अर्निंग या एक्स्ट्रा इंकम की शुरुआत कर सकते हैं | 

वेबसाईट के अलावा इनका अपना ऐप भी मौजूद है, जिसे आप गूगल playstore और apple store से इंस्टॉल भी कर सकते हैं | ऐप की सहायता से आप कभी भी और कहीं भी बैठकर पैसे कमा सकते हैं | 

यह वेबसाईट आपको पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प देता है | इनकी वेबसाईट पर आप सर्वे फिल कर के, गेम खेलकर, ऑनलाइन शॉपिंग कर के पैसे कमा सकते है | इतना ही नहीं आप यहाँ पर ऐड देखकर भी पैसे कमा सकते हैं | 

यह वेबसाईट 2000 में चालू हुई थी और तबसे यह अभी तक चल रही है | इनके सेवाएं उठाना बिल्कुल फ्री है और आपको यहाँ पर sign up करने के $5 मिलते हैं | 

इनकी वेबसाईट में एक नेगेटिव पॉइंट है और वह यह है कि इनकी वेबसाईट से आप  तब तक पैसे नहीं निकाल सकते जब तक आप $30 जमा नहीं कर लेते | इसका मिनिमम विथ्ड्रॉअल लिमिट $30 है | 

एक बार जब आप ऐड देखकर पैसे कमाने लग जाएंगे तो आपको बीच – बीच में स्क्रैच कार्ड जैसे लोटरी भी मिलेंगे जिसमे आप $ 0.05 से $30 तक पैसे कमा सकते हैं |  

Paidwork

ads dekho paisa kamao वाले ऐप्स में paidwork बहुत ही प्रचलित और लोकप्रिय ऐप में से एक है | आप इनके ऐप का इस्तेमाल कर के अपने खाली समय में अच्छी अर्निंग कर सकते हैं | 

Paidwork बहुत सारे देशों में रहने वालों के लिए एक अन्य इंकम का जरिया है और कुछ लोग तो इसे फुल टाइम भी करते हैं क्यूँकी इसमे कमाई करने के बहुत से साधन मौजूद हैं |

यहाँ पर आप गेम खेलकर, सर्वे पूरे कर के,  टेक्स्ट टाइप कर के,सवालों के जवाब देकर, विडिओ  ऐड देखकर वेबसाईट ब्राउज़ कर के, अकाउंट बनाकर, ऑनलाइन शॉपिंग कर के और ऑफर पूरे कर के पैसे कमा सकते हैं | 

अभी तक हमने जितनी भी वेबसाईट देखी हैं उनमे से अगर कोई वेबसाईट जो सबसे ज्यादा पैसे कमाने के तरीकों की सुविधा  देती है वह यही है | 

इनका ऐप  playstore पर Paidwork : Make Money के नाम से मौजूद है, जिसे आप इंस्टॉल कर सकते हैं और रोज इस्तेमाल कर के थोड़ा – बहुत पैसे कमा सकते हैं | इस ऐप से आप लखपति से नहीं बन पाएंगे पर कुछ एक्स्ट्रा इंकम जरूर निकाल सकेंगे | 

Cointiply

Cointiply एक बिटकॉइन रिवार्ड प्रदान करने वाली वेबसाईट है, जो आपको ऐड देखने के, गेम खेलने के और कुछ टास्क पूरा करने के क्रिप्टो कॉइन प्रदान करती है | यहाँ पर आप bitcoin के अलावा अन्य क्रिप्टो कोइन्स एवं टोकन भी प्राप्त कर सकते हैं | 

हम वैसे भी बहुत समय ऑनलाइन बिताते ही हैं तो क्यूँ न हम उस समय का इस्तेमाल कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए ही कर लेते हैं | 

आप इनकी वेबसाईट से bitcoin, dogecoin, LTC या Dash जीत सकते हैं और वह करते हुए जो आप अपने खाली समय में करते हैं |

आप यहाँ पर 4 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं – 

  • ऑनलाइन गेम खेलकर
  • विडिओ देखकर, ऑनलाइन शॉपिंग कर के
  • कुछ बिजनस और प्रोडक्ट पर अपनी राय देकर  क्रिप्टो प्राप्त कर सकते हैं 
  • रिफर कर के

जैसे ही आप इनकी वेबसाईट खोलेंगे वैसे ही सबसे ऊपर में आपको sign up का ऑप्शन मिलेगा | उस पर क्लिक करने के बाद आप अपना नाम ईमेल और पासवर्ड डालकर अकाउंट बना सकते हैं | जैसे ही आपका अकाउंट बन जाता है वैसे ही आपको 1000 कोइन्स मिलते हैं, जो $0.1 के बराबर होते हैं | 

जैसे ही आपके $3 (30,000 कोइन्स) हो जाते हैं वैसे ही आप इसे बाहर Paypal अकाउंट में निकाल सकते हैं |  अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इनका PTC ऐड देख सकते हैं | 

ThinkOpinion

ads dekhkar paise kaise kamaye वाले ऐप्स में यह भी प्रसिद्ध ऐप है, जहाँ से आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं | यह आपको पॉइंट्स प्रदान करता है, जिसे आप डॉलर में कन्वर्ट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | 

इनके ऐप और वेबसाईट दोनों ही हैं और आप इनके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर के ऐड देखकर पैसे कमा सकते हैं और ऐड के अलावा आप सर्वे पूरे कर के भी पैसे कमा सकते हैं | 

यहाँ पर आप विभिन्न प्रकार के ऐड देख सकते हैं जैसे – ad click wall, Skippy ads इत्यादि तरह के ऐड मौजूद है, जिसे देखकर आप कमाई कर सकते हैं | 

अगर आप सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप के बारे में जानना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक कर के जरूर पढ़ें |

AdsTube

AdsTube एक बहुत ही सरल application है जो लोगों को ऐड देखने के पैसे प्रदान करती है, जिससे ह एक्स्ट्रा इंकम का जरिया बना सकते  हैं | 

अगर आप स्कूल का छात्र हैं या फिर कॉलेज के विद्यार्थी और आप ऐड देखकर pocket money  निकालना चाहते हैं तो आप AdsTube – Earn Watching Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसे हर वर्ग का इंसान इस्तेमाल कर सकता है चाहे वह housewife ही क्यूँ न हो |

ऐड देखने के आपको पॉइंट मिलते हैं | शुरू में आपके 0 पॉइंट होंगे और जैसे – जैसे आप ऐड देखने लग जाएंगे वैसे – वैसे आपके पॉइंट भी बढ़ने लगेंगे | जैसे ही आपके 1000 पॉइंट हो जाते हैं जोकि $1 के बराबर होता है वैसे ही आप उसे अपने बैंक में (UPI/ Phone Pe/ Google Pay/ Bank Account/ PayPal) की सहायता से ले सकते हैं | 

  • AdsTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इनके ऐप को playstore से इंस्टॉल करें |
  • उसके बाद अपना अकाउंट बनाए |
  • अकाउंट बनाने के बाद login करें |
  • इसके बाद ऐड देखना चालू करें और अपने पॉइंट को बढ़ाए |
  • अगर अप जल्दी – जल्दी पॉइंट बढ़ाना चाहते हैं तो उसका भी एक ट्रिक है, जो आपको इनके ऐप पर मिलेगा | 

KashKick

वैसे यह बहुत ही कम लोकप्रिय वेबसाईट ही और ज्यादा लोगों को इसके बारे में पता भी नहीं है क्यूँकी, इसमे आप डेली के पैसे नहीं कमा सकते हैं | 

चूंकि यह एक रिवार्ड प्रदान करने वाली वेबसाईट है जो आपको रियल पैसे प्रदान करती है | टास्क पूरा करने पर आप 5 से 20 डॉलर तक कमा सकते हैं | इसके लिए आपको इनकी वेबसाईट पर गेम खेलना पड़ेगा, विडिओ और ऐड देखना पड़ेगा |  

जब आपके कम से कम 10 डॉलर हो जाएंगे तभी आप यहाँ से पैसे निकाल पाएंगे | पैसे आप डायरेक्ट अपने बैंक में नहीं ले सकते पर इसे आपको paypal अकाउंट में लेना पड़ेगा | उसके बाद आप अपने बैंक में डाल सकते हैं | 

AdWallet

आप इसके नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह ऐड देखने वाला पल्टफॉर्म है और ऐड देखने के पैसे देता है | 

आप इनके प्लेटफॉर्म  पर विडिओ ऐड देखना रहता है और उस विडिओ से संबंधित 2 से 3 सवालों के जवाब देने रहते हैं तब जाकर आपको पैसे मिलते हैं | एक विडिओ के आपको 0.5 डॉलर से लेकर 3 डॉलर तक मिल सकते हैं | 30 सेकंड विडिओ के आप 0.5 डॉलर तक मिलते हैं |

चूंकि यह एक प्रकार का सर्वे विडिओ ऐड है तो आप डेली यहाँ पर विडिओ नहीं देख सकते हैं | इसलिए इसमे कमायाई करने में आपको समय भी लग सकता है | 

FAQ – Ads dekhkar paise kaise kamaye

ऐड देखकर कितना पैसे कमा सकते हैं ?

वैसे यह अलग – अलग ऐप और वेबसाईट पर निर्भर करेगा क्यूँकी हर ऐप और वेबसाईट के काम करने का तरीका अलग होता है | मैंने इस लेख में आपको कुछ ऐसे ऐप भी बताए हैं जो आपको 5 से 30 डॉलर तक देते हैं और ऐसे ऐप भी बताए हैं जो 0.05 डॉलर देते हैं |

ऐड देखने वाली वेबसाईट और ऐप रियल होते हैं ?

जी हाँ, यहाँ पर मैंने जिन भी ऐप और वेबसाईट के बारे में बताया है वह सभी के सभी रियल हैं और सुरक्षित हैं |

क्या ऐड देखने वाले ऐप पर पैसे भी लगते हैं ?

नहीं, ऐड देखने का कोई पैसा नहीं लगता है | आप मुफ़्त में ऐड देख दकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |

दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

Leave a Comment