Cricket Se Paise Kaise Kamaye: आज इस लेख के माध्यम से हम आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप क्रिकेट से पैसे कमा सकते हैं |
आज के समय में ऐसे बहुत सारे रियल पैसे कमाने वाला ऐप भी मौजूद हैं जो आपको रियल पैसे कमाने और उसे अपने बैंक में transfer करने कि सुविधा प्रदान करते हैं |
भारत में स्पोर्ट्स में अगर कोई सपोर्ट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है तो वह है क्रिकेट परंतु ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जो क्रिकेट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते हैं |
कुछ – कुछ तो ऐसे तरीके हैं जो आपको यूट्यूब और सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे पर कुछ ऐसे तरीके भी हैं जो आपको यहाँ पर नहीं मिलेंगे | मैं आपको उन तरीकों के बारे में भी बताऊँगा तो इस लेख को ध्यान से पढ़िएगा |
मैं आपको न सिर्फ क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए के उन तरीकों के बारे में बताऊँगा पर उसके साथ – साथ क्रिकेट में पैसा कमाने वाला ऐप कि भी जानकारी दूंगा, जिसका इस्तेमाल कर के आप पैसे कमा सकते हैं |
क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए (Cricket Se Paise Kaise Kamaye)
भारत में क्रिकेट पसंद करने वाले बहुत सारे लोग हैं | जिन्हे खेलना नहीं आता उन्हे भी अच्छा लगता है और जिन्हे आता है उन्हे तो और अच्छा लगता है |
इसके अलावा ऐसा कोई भी महिना नहीं होता होगा, जब क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं चलते होंगे | कुछ लोग तो इन सब मैच में काम कर के पैसे तो कमा लेते हैं पर देखने वाले कुछ भी नहीं कमा पाते हैं |
मैं आपको नीचे उन सभी तरीकों की सूची प्रदान कर रहा हूँ, जिससे आप क्रिकेट से पैसे कमा सकते हैं –
- Cricket Analyst बन कर पैसे कमाए
- क्रिकेट संबंधित यूट्यूब चैनल बना कर पैसे कमाए
- वेबसाईट बना कर पैसे कमाए
- Fantasy ऐपस पर टीम बना कर पैसे कमाए
- क्रिकेट पर opinion ट्रेडिंग कर के पैसे कमाए
- Local टूर्नामेंट खेलकर पैसे कमाए
- क्रिकेट टूर्नामेंट में काम कर के पैसे कमाए
तो चलिए एक – एक करके हम इन सभी तरीकों के बारे में जानते हैं |
क्रिकेट एनालिस्ट बनकर पैसे कैसे कमाए
जो भी क्रिकेट मैच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाते हैं या लीग मैच होते हैं, उनमे क्रिकेट एनालिस्ट का बहुत ही बड़ा योगदान होता है |
क्रिकेट एनालिस्ट का काम होता है कि वह अपनी टीम को सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करें जो प्रतिद्वंदी को हराने काम आए जैसे कि –
कोई बैट्समैन किस तरह की बॉल पर आउट होता है, वह किस तरह के शॉट खेलता हैं और कितनी बार किस गेंद पर आउट हुआ है, यह सब रिकॉर्ड प्रदान करना क्रिकेट एनालिस्ट का काम होता है |
इसके अलावा क्रिकेट एनालिस्ट का यह भी काम होता है कि वह उनके प्रतिद्वंदी के बैट्समैन और बॉलर के रिकार्ड्स निकाल कर अपने टीम को प्रदान करे |
हर वह टीम जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलती है उसमे क्रिकेट एनालिस्ट होता है और यहां तक कि आईपीएल में जितने भी टीम खेलती हैं उनमे भी क्रिकेट एनालिस्ट का रोल होता है |
अब बात आती है कि आप क्रिकेट एनालिस्ट कैसे बन सकते हैं ?
अगर आप क्रिकेट एनालिस्ट बनना चाहते हो तो आपको सभी टीमों के पुराने रिकॉर्ड्स निकालना आना चाहिए जैसे – कोई बैट्समैन किसी ग्राउन्ड पर कितना रन बनाया है? , उसका क्या एवरेज है और किस टीम पर खिलाफ कैसा एवरेज है इत्यादि |
जब आप यह सब जानकारी निकाल लें तो उसके बाद आपको कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह सब जानकारी शेयर करनी हैऔर अलग-अलग आईपीएल टीम को टैग कर करना हैं |
सबसे बढ़िया आप fb और Linkedin प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं |
इस तरह आपकी जानकारी उन तक पहुंचेगी और होगा तो कोई टीम आपको क्रिकेट एनालिस्ट के लिए कांटेक्ट कर सकती है |
क्रिकेट संबंधित यूट्यूब चैनल बना कर पैसे कमाए
अगर आपक क्रिकेट देखना पसंद करते हैं और आपको क्रिकेट की अच्छी खासी समझ है तो आप क्रिकेट से संबंधित जानकारियां अपने यूट्यूब चैनल पर प्रदान कर सकते हैं |
आप चाहे तो एक ऐसा चैनल बना सकते हैं जहाँ पर आप पुराने मैच के बारे में बता सकते हैं |
पर बात आती है कि हमे बताना क्या है ?
आप बहुत सारी जानकारी बता सकते हैं जैसे – किसी bowler ने किसी बैट्स्मन को किस तरीके से आउट किया | उस बैट्स्मन को आउट करने का सेटअप क्या था इत्यादि |
आप चाहे तो जो भी लाइव मैच होते हैं उसका यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं और commentry कर सकते हैं या तो आप पुराने मैच के highlight पर भी कॉममेंट्री कर सकते हैं |
क्या पता अगर आपका यूट्यूब चैनल फेमस हो गया तो आपको भी क्रिकेट मैच में कमेंट्री करने के लिए बुला लिया जाए |
इसके अलावा आप cricket vlogs भी बना कर डाल सकते हैं जैसे –
आपको कहीं पर खेलने जाना है तो आप मैच के लिए तैयार होने से लेकर मठक खेल कर आने तक का एक छोटा सा विडिओ रिकार्ड कर के यूट्यूब पर edit कर के डाल सकते हैं |
तो चलिए अब हम क्रिकेट से पैसे कमाने के तीसरे तरीके के बारे में जानते हैं |
- आईपीएल से पैसे कैसे कमाए
- IPL se paise kamane wala app
- Groww se paise kaise kamaye
- ऐड देखकर पैसे कमाने वाले apps
वेबसाईट बना कर पैसे कमाए
जिस तरह आपने यूट्यूब चैनल बनाकर क्रिकेट की जानकारी प्रदान कि थी, ठीक उसी तरह आप वेबसाइट के माध्यम से लिखकर भी उन जानकारियों को प्रदान कर सकते हैं |
जिस तरह आप हमारी वेबसाईट onlinekamao पर यह लेख पड़ रहे हैं ठीक उसी प्रकार आप अपनी भी एक वेबसाईट बना सकते हैं और क्रिकेट की जानकारी प्रदान कर सकते हैं |
अब बात आती है कि आप किस तरह की जानकारी प्रदान करेंगे ?
अगर किसी दिन कोई भी मैच होने वाला है तो उसकी जानकारी आप अपनी वेबसाइट पर लिखकर डाल सकते हैं | इसके अलावा आप नए – नए प्लेयर की बायोग्राफी के बारे में भी लिख सकते हैं |
आप चाहे तो किसी भी क्रिकेट मैच की फेंटेसी टीम के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं और टीम बनाकर डाल सकते हैं |
जब आपकी वेबसाइट पर लोग आने लग जाएंगे तो उसके बाद आप google adsense से अपनी वेबसाइट को मोनीटाइज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
Fantasy टीम बनाकर पैसे कमाए
अगर आप क्रिकेट देखते हैं तो अपने dream11 का नाम तो सुना ही होगा | dream11 एक फेंटेसी एप्लीकेशन है जहां पर आप 11 लोगों की टीम बनाते हैं और कॉन्टेस्ट ज्वाइन कर के पैसे कमाते हैं |
Dream11 ही वह पहला ऐप है, जिसने भारत में फेंटेसी स्पोर्ट्स की शुरुआत की थी और इसी को देखा – देखि में आज के समय में अनगिनत fantsay app लगातार लॉन्च हो रही हैं |
आप इन एप्स में न सिर्फ क्रिकेट बल्कि फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल इत्यादि स्पोर्ट्स की भी फेंटेसी टीम बनाकर खेल सकते हैं |
इन फेंटेसी एप्लीकेशंस पर आपको विभिन्न प्रकार के कॉन्टैक्ट देखने को मिलेंगे | एक कॉन्टेस्ट का नाम ग्रैंड लीग होता है जिसमें लाखों लोग टीम बनाकर भाग लेते हैं और जीतने वाले को 2 करोड़ का इनाम मिलता है |
इसके अलावा कुछ छोटे मेंबर वाले भी कॉन्टैक्ट होते हैं जिसमें 2,3,10, 50, 100, 200 लोग की टीम होती है | दोनों कॉन्टेस्ट की अपने अलग-अलग फायदे और नुकसान होते हैं |
आप रातों – रात करोड़पति बनना चाहते हैं तो आप ग्रैंड लीग खेल सकते हैं और अगर आपको छोटा-छोटा पैसा जीत कर करोड़पति बनना है तो आप छोटे मेंबर वाले कांटेक्ट खेल सकते हैं |
अगर आप जानना चाहते हैं कि dream11 से पैसे कैसे कमाए तो आप हमारा dream11 पर लिखा हुआ लेख पढ़ सकते हैं |
क्रिकेट पर opinion ट्रेडिंग कर के पैसे कमाए (Cricket match se paise kaise kamaye)
जिस तरह ड्रीम11 पर आप टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं ठीक उसी प्रकार आप opinion trading कर के हाँ एवं नहीं में जवाब देकर भी पैसे कमा सकते हैं |
ओपिनियन ट्रेडिंग पिछले 2 वर्षों में काफी चलन में आया है और इसकी शुरुआत भारत में प्रोबो ने की है |
प्रोबो एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर आप अलग-अलग इवेंट पर सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं | अगर आप जानना चाहते हैं कि प्रोबो से पैसे कैसे कमाए, तो आप हमारा प्रोबो पर लेख पढ़ सलते हैं |
प्रोबो के अलावा आप mpl opinio ऐप पर भी opinion trading कर के पैसे कमा सकते हैं |
प्रोबो पर आपको हर क्रिकेट मैच से संबंधित कुछ सवाल मिलेंगे जिसका जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं जैसे –
कोई टीम पावर प्ले में कितना रन बनाएगी, किसी टीम का बैट्समैन कितना रन बनाएगा, कौन सी टीम जीतेगी इत्यादि सवालों के जवाब देकर आप यहां पैसे कमा सकते हैं |
Local टूर्नामेंट खेलकर पैसे कमाए (Cricket game se paise kaise kamaye)
अगर आपके पास एक अच्छी टीम है जो अच्छा क्रिकेट खेलती है तो आप अपनी टीम के साथ किसी टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं और जीतकर पैसे कमा सकते हैं |
बहुत सारे ऐसे टूर्नामेंट भी चलते हैं जहां पर आप कुछ एंट्री फीस देकर भाग ले सकते हैं और जीतने पर आपको पैसे मिलते हैं |
इसके अलावा आप किसी दूसरी टीम के साथ भी पैसों का क्रिकेट मैच ले सकते हैं और अगर आप उसे जीत जाते हैं तो आप उससे भी पैसे कमा सकते हैं परंतु अगर आप हर जाते हैं तो आपको दूसरी टीम को उतना ही पैसा देना पड़ सकता है |
क्रिकेट टूर्नामेंट में काम कर के पैसे कमाए
अगर आप कोई ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहाँ पर ग्राउन्ड है और वहाँ पर क्रिकेट खेला जाता है तो वहाँ पर आप commentor, umpire और scorer boy बनकर पैसे कमा सकते हैं |
यह सब काम करने के लिए आपको ग्राउन्ड जाना होगा और वहाँ पर देखना होगा कि क्या इन सब काम के लिए वहाँ कोई position खाली है | अगर खाली है तो आप उसके लिए अपना नाम लिखवा सकते हैं |
धीरे-धीरे आप छोटे लेवल से शुरुआत कर के एवं कोर्स लेकर ऊपर वाले लेवल पर जा सकते हैं और अंतरराष्ट्रीय मैच में भी काम करके पैसे कमा सकते हैं परंतु उसके लिए आपके पास अनुभव होना चाहिए तभी आप बड़े लेवल पर काम कर सकते हैं |
मैंने आपको क्रिकेट से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में ऊपर जानकारी प्रदान कर दिया आशा करता हूं आपको क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए के सभी तरीके समझ में आ गए होंगे |
क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप (Cricket se paise kamane wala app)
अगर मैं यह लेख 2 साल पहले लिख रहा होता तो मैं आपको सिर्फ फेंटेसी एप के बारे में जानकारी देता परंतु अभी के समय में ओपिनियन ट्रेडिंग एप भी आ गया है तो मैं आपको इन दोनों के बारे में जानकारी प्रदान करूंगा |
मैं आपको वही ऐप के बारे में बताऊँगा जो मार्केट में बहुत चल रहे हैं और फेमस हैं, जिसकी सूची आप नीचे देख सकते हैं |
- ड्रीम11 (Dream11)
- My11Cricle
- Vision11
- Probo
- Mpl Opinio
इस सूची में पहले 3 ऐप fantasy ऐप हैं और आखिर के 2 ऐप opinion trading एप है | तो चलिए एक – एक कर के हम इन सभी ऐप के बारे में जानते हैं |
ड्रीम11 (Paisa Kamane Wala Fantasy Apps)
अगर आप IPL से पैसे कमाने वाला एप्प खोज रहे हैं तो आपको ड्रीम11 पर जरूर खेलना चाहिए |
Dream11 एक फेंटेसी एप्लीकेशन है जहां पर आप 11 लोगों की टीम बनाते हैं और कॉन्टेस्ट ज्वाइन कर के पैसे कमाते हैं |
Dream11 ही वह पहला ऐप है, जिसने भारत में फेंटेसी स्पोर्ट्स की शुरुआत की थी और इसी को देखा – देखि में आज के समय में अनगिनत fantasy app लगातार लॉन्च हो रहे हैं |
Dream11 ने आते साथ ही बहुत सारे लोगों को अपने प्लेटफार्म पर ला लिए थे और इसका सबसे बड़ा कारण था कि लोग इससे बहुत सारे पैसे जल्द कमा लेते थे |
यहां पर आप 11 लोगों की टीम बनाकर कॉन्टेस्ट ज्वाइन करते हैं और आपकी टीम अगर अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको इसमें रियल पैसे मिलते हैं, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं |
My11Circle (पैसा कमाने वाला एप्प)
Dream11 के बाद अगर कोई फेंटेसी ऐप फेमस हुआ है तो वह My11Circle ही है |
यहां पर भी आप dream11 की तरह ही अलग-अलग स्पोर्ट्स के लिए फेंटेसी टीम बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
My11Circle इसलिए फेमस हुआ था क्योंकि dream11 पर आपको बहुत सारी टीमों को हराकर टॉप आना पड़ता था और तब आपको अच्छे पैसे मिलते थे, परंतु जब My11Circle लॉन्च हुआ था तो इसमें आप बहुत कम टीम को ही हराकर ही पैसे कमा सकते थे |
अभी के समय में आपको My11Circle पर भी बहुत टीमों को हरा कर टॉप करना पड़ेगा, तभी आप इससे अच्छे पैसे कमा पाएंगे |
Vision11 (क्रिकेट में पैसा लगाने वाला एप्प)
Vision11 तीसरा ऐप है जो इन दोनों के बाद सबसे ज्यादा फेमस हुआ है और इसके फेमस होने का कारण दूसरा है |
यह अपने ऐप को दूसरे तरीके से फेमस किए हैं | low comission इनका सबसे बड़ा हथियार था, जिसके कारण लोग इनके ऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं |
यह अपने कॉन्टेस्ट फीस पर कम commision काटते थे और खेलने वाले को ज्यादा पैसे देते थे | चलिए इसे हम उदाहरण से समझते हैं |
अगर कोई fantasy app 3 लोगों से 20 रुपये लेती है और जीतने वाले को 55 रुपये देती है तो vision11 जीतने वाले को 57 रुपये देती है |
यही एक मात्र कारण था, जिसकी वजह से यह इतना फेमस ऐप बन गया |
Probo (online paise kamane wala app)
मैंने आपको इसके बारे में ऊपर जानकारी प्रदान कर ही दी है पर फिर भी मैं आपको इसके बारे में थोड़ा बहुत और जानकारी दे देता हूं |
प्रोबो पर आप अलग-अलग इवेंट के सवाल सुन सकते हैं और उसमें हां और नहीं में जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं |
आपको इस पर बहुत सारे इवेंट मिलेंगे जैसे कि क्रिकेट, स्टॉक मार्केट, क्रिप्टो करेंसी इत्यादि ईवेंट के सवाल होते हैं | आप अपने ज्ञान का इस्तेमाल कर के यहाँ पर पैसे कमा सकते हैं |
MPL Opinio (मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प)
MPL Opinio भी प्रोबो की तरह ही एक opinion trading ऐप है जहाँ आप क्रिकेट के सवालों पर जवाब दे सकते हैं और सही होने पर अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
यह अभी हाल ही में आया हुआ ऐप है जिसे MPL ने लॉन्च किया है | MPL इसका main ऐप है और यह इसका एक तरह से ब्रांच है |
आप mpl पर fantasy के टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं और mpl opinio पर opinion देकर पैसे कमा सकते हैं |