Best Method : ड्रीम11 पर 1st रैंक लाकर कमाओ करोड़ो रुपये

आज के समय में fantasy sports खेलने वालों की तादाद बहुत हो गई है और भारत में इसे चालू करने वाला और कोई नहीं ड्रीम11 ही है और आज इस लेख में, मैं आपको ड्रीम11 कैसे खेले और dream11 se paise kaise kamaye से संबंधित जानकारी प्रदान करूंगा |

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप की तलाश में हैं और आप स्पोर्ट्स  में रूचि रखते हैं एवं स्पोर्ट का ज्ञान है तो आपके लिए ड्रीम11 एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है |

आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से dream11 par team kaise banaye और dream11 जीतने की ट्रिक के बारे में भी बताऊँगा | इसके अलावा मैं आपके साथ ड्रीम11 इनवेस्टमेंट स्ट्रैटिजी भी शेयर करूंगा, जिससे आप सही तरह से पैसे लगा सकेंगे |

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि ड्रीम11 क्या है और इस पर टीम कैसे बना सकते हैं |

ड्रीम11 क्या है ? | Dream11 kya hai?

ड्रीम11 एक fantasy sport application है जहाँ पर आप अलग – अलग गेम जैसे – क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल के लिए टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं |

आप जो भी गेम खेलना चाहते हैं उसे आप चुन सकते हैं और उसके बाद आप उस गेम के लिए टीम बना सकते हैं पर टीम बनाने के लिए आपको सभी प्लेयर के बारे में पता होना चाहिए तभी आप एक अच्छी टीम बना पाएंगे |

जब तक आपकी टीम अच्छी नहीं होगी और उसमे मौजूद सभी प्लेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तब तक आप ड्रीम11 पर 1st रैंक नहीं ला पाएंगे |

dream11 se paise kaise kamaye featured image
ड्रीम11 से पैसे कैसे कमाए फोटो

ड्रीम11 से पैसे कैसे कमाए ? | dream11 se paise kaise kamaye ?

ड्रीम11 पर आप 3 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं –
  1. टीम बनाकर
  2. refer कर के
  3. sign up से
तो चलिए एक – एक कर के हम इन तीनों तरीकों को देखते हैं |

टीम बनाकर

सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला अगर कोई तरीका है तो वह यही है |
टीम बनाकर आपको अलग – अलग कॉन्टेस्ट में भाग लेना रहता है और यदि आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको पैसे मिलते हैं, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में डाल सकते हैं |
ड्रीम11 में आप टीम कैसे बना सकते हैं इसका पूरा विवरण मैंने आपको नीचे वाले खंड में बताया हुआ है जिसे आप पढ़ सकते हैं |
टीम बनाने में आपको एक बात का विशेष ध्यान देना है और वह यह है कि आप जो भी गेम खेलना चाहते हैं आपको उस गेम एवं उनके प्लेयर का ज्ञान होना चाहिए |

Refer और earn से पैसे कमाए (dream11 refer and earn in hindi)

अगर आप रिफर करते हैं तो आपको इसमे किसी प्रकार का पैसा तो नहीं मिलता है पर कुछ कोइन्स (coins) जरूर मिलते हैं, जिसे आप कॉन्टेस्ट खेलने में इस्तेमाल कर सकते हैं |
जब भी आप किसी को रिफर करते हैं और वह आपके लिंक से इसे डाउनलोड करता है तो उन्हे पहला कॉन्टेस्ट 50% डिस्काउंट मेनन खेलने के लिए मिलता है और आपको कुछ dream coins मिलते हैं |
जैसे – जैसे आपका दोस्त खेलता जाता है वैसे – वैसे आपको dream coins मिलते जाते हैं पर ज्यादा से ज्यादा आपको 2 लाख तक के ही coins मिल सकते हैं |

Sign Up कर के बोनस लें

ये सुविधा आप तभी ले सकते हैं जब आप नए नंबर से नया अकाउंट बनाते हैं | अगर आपका पहले से ही अकाउंट बना हुआ है तो इसका इस्तेमाल आप नहीं कर सकते हैं  |
sign up बोनस आपको तभी मिलेगा जब आप sign up करते समय referral code वाले सेक्शन में कोड डालेंगे | आपको ज़्यादा से ज्यादा 500 तक का बोनस मिल सकता है |
आप इस बोनस का इस्तेमाल कोई भी कॉन्टेस्ट खेलने मेनन इस्तेमाल कर सकते हैं | आप इस बोनस को अपने अकाउंट में withdraw नहीं कर सकते हैं |
आशा करता हूँ आपको आपके सवाल dream11 pe paise kaise kamaye का जावब मिल गया होगा | अगर आप सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप के बारे में जानना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक कर के जरूर पढ़ें |
अगर आप पैसे कमाने से संबंधित और लेख पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाईट onlinekamao पर पढ़ सकते हैं |

ड्रीम11 कैसे खेले ? (Dream11 kaise khele in hindi)

photo 2024 04 20 10 11 41
ड्रीम11 खेलने के लिए सबसे पहले आपको वह गेम चुनना पड़ेगा जिसे आप खेलना चाहते हैं जैसे कि – क्रिकेट, बास्केटबाल, फुटबाल या बेसबाल |
आप जो भी गेम के लिए टीम बनाना चाहते हैं वह आपको सबसे ऊपर दिखाई देगी, वहाँ से आप उस खेल को चुन सकते हैं जो आप खेलना चाहते हैं | आपकी सहूलियत के लिए मैंने आपको नीचे एक फोटो प्रदान की है जिसे आप देख सकते हैं |
फिर उसके बाद आपको नीचे में upcoming matches का सेक्शन मिलेगा, जहाँ पर वह सभी मैच का विवरण होगा जो कुछ समय के बाद खेले जाएंगे |
आप उन मैचेस में से कोई भी मैच चुन सकते हैं जो आप खेलना चाहते हैं | मैच चुनने के बाद आपको टीम बनाना पड़ेगा, जो आप create team पर क्लिक कर के बना सकते हैं |
जैसे ही आप कोई मैच का चयन करते हैं तो उसके बाद आपको विभिन्न प्रकार के कॉन्टेस्ट देखने को मिलेंगे | आप जो भी कॉन्टेस्ट खेलना चाहते हैं, उसे आप चुन सकते हैं |
वैसे अगर आप जानना चाहते हैं कि आईपीएल से पैसे कैसे कमाए या फिर क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए तो आप हमारे अन्य लेख पढ़ सकते हैं |

ड्रीम11 में कितने तरह के कॉन्टेस्ट होते हैं ?

ड्रीम11 में बहुत प्रकार के कॉन्टेस्ट होते हैं | यहाँ आपको स्मॉल लीग कॉन्टेस्ट भी देखने को मिलता है जो – 2 मेम्बर (2 लोगों के लिए), 3 मेम्बर, 4 मेम्बर, 5 मेम्बर, 10 मेम्बर इत्यादि के कॉन्टेस्ट होते हैं |
इसमे मेगा लीग कॉन्टेस्ट भी होते हैं जिसमे कम से कम हजारों से लाखों लोगों की टीम भाग लेती है और फिर आता है grand league जिसमे 1 करोड़ लोगो की टीम होती है और इसको जीतने पर आपको 3 करोड़ से ज्यादा की राशी मिलती है |

ड्रीम11 में टीम कैसे बनाए ? dream11 mein team kaise banaye?

टीम बनाने के लिए आपको मैच चुनना है फिर उसके बाद नीचे में आपको create team का ऑप्शन मिलेगा जिसे चुन कर आप अपना टीम बना सकते हैं |
अगर आप क्रिकेट का चयन करते हैं तो आपको 22 प्लेयर में से 11 प्लेयर की टीम बनानी पड़ेगी | इसमे आपको विकेट – कीपर, batsmen, all – rounder और bowler (बोलर) को चुनना रहेगा |
जब आपकी पूरी टीम बन जाएगी तो उसके बाद आपको कप्तान और vice – कप्तान को चुनना पड़ेगा और यह सबसे महत्वपूर्ण होता है क्यूँकी कप्तान का आपको 2 गुना पॉइंट मिलता है और वाइस – कप्तान का 1.5 गुना पॉइंट मिलता है |
इसलिए आपको अपना कप्तान और वाइस- कप्तान ध्यान से चुनना चाहिए |

ड्रीम11 कैसे डाउनलोड करें ? | dream11 kaise download kare?

ड्रीम11 ऐप को आप playstore से apple store से डाउनलोड कर सकते हैं |
  1. डाउनलोड करने के लिए आपको playstore या apple store खोलना है |
  2. उसके आप dream11 को सर्च बार में सर्च करना है |
  3. जब आप सर्च करेंगे तो आपको इसका official ऐप आ जाएगा जिसे सिलेक्ट कर के आप अपने स्मार्ट फोन मेनन डाउनलोड कर सकते हैं |

ड्रीम11 कैसे जीते ? | dream11 kaise Jite ?

ड्रीम11 जीतने के लिए आपको सबसे पहले इसमे वह कॉन्टेस्ट चुनना पड़ेगा जिसमे आप खेलने चाहते हैं फिर एक अच्छी टीम बनानी पड़ेगी |
अगर आपको नहीं पता है कि dream11 पर टीम कैसे बनाया जाता है तो मैं आपको नीचे कुछ पॉइंट बता रहा हूँ जिसे आप टीम बनाते समय ध्यान में सकते हैं |

Dream11 best team kaise banaye ?

  1. ऐसे प्लेयर का चयन करें जो आपको सबसे ज्यादा पॉइंट दे सकते हैं जैसे कि – all – rounder और ऐसे all – rounder जो पूरा ओवर डालेंगे और जिसकी batting भी आ जाएगी |
  2. ऐसे प्लेयर को अपने टीम में जरूर रखें जो फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हे कप्तान और वाइस कप्तान करें |
  3. ऐसे विकेट – कीपर का चयन करें जो बल्लेबाजी करने 3 या 4 नंबर मे आ जाता हो यानि उसकी batting आ जाए |
  4. उन bowler को अवश्य लें जो death में बोलिंग करते हैं |
  5. अगर स्पिन या स्लो – विकेट है तो सेकंड इनिंग के wrist / लेग स्पिनर को लें |
अगर आप इन पॉइंट को ध्यान में रखते हैं तो आपकी टीम अच्छी बनेगी और यदि आपका सवाल है कि dream11 first rank kaise laye तो उसके लिए भी आप ऊपर दिए हुए पॉइंट को फॉलो कर सकते हैं |

Dream11 gl winning tips in hindi

मैंने जो ऊपर आपको 5 पॉइंट दिए हैं उसे तो आपको टीम बनाते समय ध्यान देना ही है पर उसके साथ – साथ आप नीचे दिए हुए पॉइंट को भी फॉलो कर सकते हैं |
  1. अगर कोई नया प्लेयर खेल रहा है तो उसे भी लें और उसे कप्तान या वाइस- कप्तान दें (खास कर कि bowler)
  2. 1 या 2 प्लेयर ऐसे भी लें जिनका सिलेक्शन पर्सेन्ट कम हो (grand लीग के लिए) |
  3. 1 या 2 प्लेयर को हताएं जिनका सिलेक्शन पर्सेन्ट 90% से ज्यादा हो गया है |
GL आप तभी जीत सकते हैं जब आप 1 से 2 बड़े – प्लेयर को अपनी टीम में नहीं रखेंगे परंतु अगर आप स्मॉल – लीग खेल रहे हैं तो आपको बड़े – प्लेयर अपनी टीम में रखने हैं |
अगर आप खोल रहे हैं कि dream11 me first rank kaise laye तो आप इन सभी पॉइंट को ध्यान में रख कर टीम बना सकते हैं | ये कुछ मेरे dream11 winnings tips in hindi हैं जो आप फॉलो कर सकते हैं |

Jio phone mein dream11 kaise khele in hindi

जिओ के स्मार्ट फोन में आप ड्रीम11 खेल सकते हैं पर keypad jio phone में आप ड्रीम11 नहीं खेल सकते हैं |

FAQ dream11 se paise kaise kamaye ?

ड्रीम11 का मालिक कौन है ? dream11 ka malik kaun hai?

Harsh Jain और Bhavith Seth ने मिलकर ड्रीम11 को मिलकर बनाया है और यही दोनों इसके मालिक हैं |

ड्रीम11 किस देश का ऐप है ? dream11 kis desh ka app hai?

ड्रीम11 भारत का सबसे पहला और सबसे बड़ा fantasy sports खेलने वाला ऐप है |

ड्रीम11 सच है या झूठ ? Is dream11 real or fake ?

ड्रीम11 बिल्कुल सच है और real है | इसपर खेलने वाले भी रियल हैं और जो भी प्राइस जीतता है वह भी रियल इंसान होता है जो ड्रीम11 पर जीते हुए पैसों को अपने अकाउंट में डाल सकता है |

ड्रीम11 अपडेट कैसे करें ?

अब आप ड्रीम11 को अपने प्रोफाइल से डायरेक्ट अपडेट कर सकते हैं | जब आप अपने प्रोफाइल को खोलेंगे तो उसमे सबसे नीचे आपको अपडेट का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक कर कर आप उसे अपडेट कर सकते हैं |
दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

Leave a Comment