घर बैठे गाँव में पैसे कैसे कमाए (कमाए 50 हजार से 1 लाख रुपये महीने)

अगर आप भी गाँव में पैसे कैसे कमाए (Gaon me paise kaise kamaye) जाने वाले तरीकों को खोज रहे हैं तो आपकी यह खोज आज खतम हो जाएगी क्यूँकी मैं आपको ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिसे करके आप महीने के 50 हजार से लेकर 1 लाख तक कमा सकते है | 

वैसे अगर आप भी गाँव में घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास 2 विकल्प है – पहला आप कुछ मेहनत वाला काम करें और दूसरा दीमाग वाल काम करें | मैं इस लेख में आपको इन दोनों तरीकों के बारे में बताऊँगा | 

देखिए अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है तो आपके लिए मेहनत वाला काम सही रहेगा परंतु अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो जिसे मोबाईल / लैपटॉप चलाना आता है तो आप बहुत तरह का काम कर सकते हैं | 

पहले का समय ऐसा था जब लोग पैसे कमाने के लिए गाँव से शहर जाते थे और आज का टाइम ऐसा है जब लोग शहर से गाँव अए रहे हैं और गाँव में रहकर ही पैसे कमाना चाहते हैं | 

लोगों का शहर से गाँव की तरफ आने का सबसे बड़ा कारण तो बढ़ती महंगाई है और दूसरा पूरे साल काम न होना या काम का बहुत बोज होना हो सकता है | 

ऐसे में अगर लोग गाँव आकार कुछ काम करते हैं तो वो ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, शहर के मुकाबले कम कीमत में गाँव में रह सकते हैं और अपने के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं | 

तो चलिए अब हम गाँव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, इसके बारे में जानते हैं | 

गाँव में पैसे कैसे कमाए (Gaon me paise Kaise Kamaye)

जैसा कि आपको मैंने ऊपर बताया हम आज आपको गाँव में रहकर पैसे कमाने के 2 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं – पहला जिसमे आप घर बैठे गाँव में रहकर पैसे कमा सकते हैं और दूसरा गाँव में रहकर मेहनत करके पैसे कमा सकते हैं | 

इसे आसानी से समझने के लिए हम इसे 2 नाम दे देते हैं जिससे आपको समझने में आसानी हो – एक को हम ऑनलाइन तरीका कहते हैं और दूसरे को ऑफलाइन तरीका कहता है | 

अब आप ऐसा नहीं सोचिए कि ऑनलाइन तरीके से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और ऑफलाइन से कम पैसा कमा सकते हैं | ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, अगर आप वो काम अपने गाँव में रहकर अच्छे से करते हैं तो आप दोनों तरीकों से बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं |

ऑनलाइन तरीके में आपके दीमाग का ज्यादा इस्तेमाल होगा, जिससे कि आपको मानसिक थकाओ (mental fatique) ज्यादा होगा और वहीं अगर आप ऑफलाइन वाले काम करेंगे तो आपको शारीरिक थकाओ ज्यादा होगा | 

मेहनत दोनों ही तरीकों के काम में है अब वो आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा काम अच्छे से कर सकते हैं, आपको वह चुनना है न कि आप ऐसा काम चुन लें जो आसान है पर आपको करना नहीं आता है और यह सोच कर चुन लें कि आप वह सीख लेंगे | 

गांव में पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें

आप जिस भी तरीके (online एवं offline) से पैसे कमाना चाहते हैं, उससे पहले आपको यह जानना होगा कि उस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको किन – किन चीजों कि आवश्यकता पड़ेगी | 

तो चलिए सबसे पहले हम उन चीजों के बारे में जानते हैं जिसकी मदद से हम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं | 

गाँव में पैसे कैसे कमाए cover image
गाँव में पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें

यदि आप ऑनलाइन तरीके से गांव में रहकर पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ-कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जैसे की – 

  1. लैपटॉप या कंप्यूटर
  2. मजबूत इंटरनेट कनेक्शन
  3. एक एक्टिव बैंक अकाउंट
  4. स्कैनर
  5. आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
  6. ईमेल आईडी
  7. मोबाइल नंबर
  8. फिंगरप्रिंट स्केनर डिवाइस

यह कुछ 8 चीज हैं जो आपको चाहिए होगी अगर आप ऑनलाइन माध्यम से गांव में रहकर पैसे कमाना चाहते हैं | 

तो चलिए अब हम ऑफलाइन तरीके के उन चीजों को भी जान लेते हैं जिसकी हमें जरूरत पड़ेगी यदि आप गाँव में रहकर ऑफलाइन तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं | 

ऑफलाइन तरीके से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें

जैसा कि आपको मैंने ऊपर नहीं बताया है कि ऑनलाइन तरीके में आप घर में रहकर पैसे कमा सकते हैं पर ऑफलाइन तरीके से आपको उसे जगह पर उपस्थित रहना पड़ेगा जिससे आप पैसे कमाना चाहते हैं | 

  1. आपको खुद मौजूद होना जरूरी है
  2. खुद का जमीन हो तो अच्छी बात है
  3. काम में डालने के लिए पैसे या इन्वेस्टमेंट
  4. धैर्य
  5. मेहनत

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन तरीके से गांव में पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं उन चीजों के लिए किस-किस वस्तुओं की आवश्यकता पड़ेगी, यह तो हमने जान लिया तो चलिए अब हम यह भी जान लेते हैं कि वह ऐसी कौन से तरीके हैं जिससे आप गांव में रहकर पैसे कमा सकते हैं | 

सबसे पहले हम ऑनलाइन तरीकों से गांव में पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं उसके बारे में जानेंगे फिर उसके बाद ऑफलाइन तरीकों को देखेंगे | 

ऑनलाइन तरीके से गांव में पैसे कैसे कमाए

विडिओ एडिटिंग (Video Editing)

गाँव में पैसे कैसे कमाए के पहले तरीके में मैं विडिओ एडिटिंग को रखना चाहूँगा | अगर आप ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं तो वीडियो एडिटिंग करना सीख सकते हैं क्योंकि इसकी सहायता से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

वीडियो एडिटिंग को सबसे पहला स्थान मैंने इसलिए भी दिया है क्योंकि यह कल अभी के समय में बहुत ही डिमांडिंग है और इसका फ्यूचर में भी बहुत स्कोप है | 

परंतु अगर आप वीडियो एडिटिंग सीखना चाहते हैं और इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास एक अच्छा लैपटॉप/कंप्युटर और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है | 

अगर आप video editing se paise kaise kamaye जा सकते हैं, इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारा लेख पढ़ सकते हैं | 

Freelancing के द्वारा पैसे कमाए

फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम है जिसमें आप ऑनलाइन अपनी सर्विसेज या सेवाओं को प्रदान करते हैं, जिसके बदले में क्लाइंट आपको उसको पैसे प्रदान करता है | यह सर्विसेज़ विभिन्न प्रकार की हो सकती है जैसे की – 

  • विडिओ एडिटिंग
  • ग्राफिक डिज़ाइनिंग
  • कंटेन्ट राइटिंग
  • logo डिज़ाइनिंग
  • voice over acting
  • कॉपी राइटिंग

इसके अलावा और भी बहुत सारे प्रकार की सर्विसेज आप प्रदान कर सकते हैं बशर्ते आपको वह कला अच्छे से आनी चाहिए | 

यदि आप जानना चाहते हैं कि आप किस-किस तरह की सेवाएं फ्रीलांसिंग के द्वारा प्रदान कर सकते हैं तो आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और उसमें से कोई भी एक skill को चुन सकते हैं और उसे सीखकर पैसे कामना चालू कर सकते हैं |

Fiverr, Guru, Upwork, Freelancer इत्यादि कुछ कुछ freelancing websites है जिसको आप देख सकते हैं | 

ब्लॉगिंग एवं कंटेन्ट राइटिंग

यदि आपको लिखना पसंद था और आपके पास कोई ऐसा ज्ञान है जो आप लोगों को लिखकर समझाया बता सकते हैं तो आप ब्लॉगिंग एवं कंटेंट राइटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं | 

लिखने की कला बहुत ही डिमांडिंग skill है जिसे हर कोई नहीं कर सकता है, इसलिए अगर आपके पास यह कला है तो आप इससे बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

यदि आप जानना चाहते हैं कि कंटेन्ट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं तो उसके लिए आप हमारा दूसरा पोस्ट पढ़ सकते हैं | 

यूट्यूब के द्वारा पैसे कमाए

यूट्यूब करना सबके बस की बात नहीं है क्योंकि कमरे को देखकर उसमें कुछ बोलना वही बहुत लोगों के लिए सबसे बड़ा मुश्किल काम होता है | 

परंतु अगर आपको भी कैमरा में देखकर बोलने में झिझक होती है तो उसे आप धीरे-धीरे करके दूर कर सकते है अगर आप वाकई में यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं | 

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको एक ऐसा टॉपिक चुनना पड़ेगा जिस पर आप रोज वीडियो बना सके | रोज न भी बना सके पर फिर भी हफ्ते में तीन से चार दिन तो वीडियो जरूर अपलोड करें क्यूँकी इससे आपका विडिओ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा | 

एक बार जब आपके चैनल पर 1000 subscriber और 4000 घंटे की watch timing हो जाएगी तो उसके बाद आप अपने विडिओ पर गूगल ads चला सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं और जैसे आपके subscriber बढ़ने लगेंगे तो उसके बाद आप sponcership से भी पैसे कमा सकते हैं | 

अफिलीएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक लोगों के द्वारा शेयर करते हैं और जब वह कोई व्यक्ति उसे प्रोडक्ट को आपके लिंग के द्वारा खरीदना है तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलता है | 

वैसे अगर आप नए हैं तो मैं आपको अफिलीएट मार्केटिंग करने की सलाह नहीं दूंगा यदि आप वेबसाईट की सहायता से करना चाहते हैं क्यूँकी एक beginner के लिए वह थोड़ा मुश्किल भरा काम है | 

वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग करने के बहुत सारे तरीके हो सकते हैं एक जिसमें आप वेबसाइट बनाकर प्रोडक्ट को भेज सकते हैं दूसरा आपको व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम के ग्रुप बनाकर वहां प्रोडक्ट के लिंक शेयर कर सकते हैं | 

अगर आप ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका खोज रहे हैं तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं और ईमानदारी से पैसे कमा सकते हैं | 

तो चलिए अब हम गांव में पैसे कैसे कमाए जाए के ऑफलाइन तरीकों के बारे में जानते हैं | 

ऑफलाइन तरीके से गाँव में पैसे कैसे कमाए

आपको मैंने ऊपर बात ही चुका है कि आप यदि आप ऑफलाइन तरीके से पैसे कमाने के लिए इच्छुक हैं तो आपको कुछ ना कुछ इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी या आपके पास थोड़ा बहुत जमीन तो होना ही चाहिए | 

लाइब्रेरी खोलकर पैसे कमाए

यदि आपके पास थोड़ा सा भी जमीन है तो आप उस जमीन पर लाइब्रेरी खोल सकते हैं और गांव में रहकर पैसे कमा सकते हैं | 

यदि आप ऐसी जगह पर रहते हैं जो ना गांव में आता है और ना ही एक बड़ा टाउन है तो वहां पर लाइब्रेरी का बहुत ही अच्छा स्कोप है क्योंकि बच्चों को पढ़ने के लिए एक ऐसी जगह चाहिए जहां वह शांति से अपनी पढ़ाई कर सकें और लाइब्रेरी से अच्छी जगह कोई नहीं | 

धीरे-धीरे लाइब्रेरी का चलन बढ़ रहा है तो अभी बिल्कुल सही समय है लाइब्रेरी खोलने का | बच्चे लाइब्रेरी जाकर पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि घर में रहकर उन्हें उस तरह का वातावरण नहीं मिल पाता है जहां पर वह आराम से पढ़ सके |

कॉपी – किताब (stationary) की दुकान खोलकर

यदि आप ऐसी जगह पर रहते हैं जहां पर लाइब्रेरी है या अपने एक लाइब्रेरी खोली है तो बच्चों को कलम कॉपी मार्कर इत्यादि चीजों की आवश्यकता तो पड़ेगी | 

अगर आप ऐसी जगह रहते हैं तो आप एक स्टेशनरी की दुकान भी खोल सकते हैं | लाइब्रेरी के अलावा आज के समय में बच्चों की पढ़ाई में भी कॉपी, पेंसिल, कलम चार्ट पेपर इत्यादि चीजे लगती हैं | 

अगर आप स्टेशनरी की दुकान खोलते हैं और ऐसी जगह खोलते हैं जहां पर ज्यादा दुकाने नहीं है तो आप उस दुकान से अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

बेकरी (bakery) की दुकान खोलकर

अगर आप गांव या एक छोटे टाउन में रहते हैं तो वहाँ पर आपको ज्यादा केक एवं बेकरी की दुकाने देखने को नहीं मिलेंगी |

जब भी किसी का बर्थडे या कोई फंक्शन होता है तो आज के समय में केक तो जरूर ही हो गया है | भले वह fathers डे हो या mothers डे हो | 

आज के टाइम में लोग मौका खोजते हैं केक खाने का और ऐसे में उन्हे केक लेने के लिए main market जाना पड़ता है जो ज्यादातर टाइम दूर होता है |

यदि आप  अपने गांव में एक ऐसे बेकरी की दुकान खोल लेते हैं तो उसमें अच्छी बिक्री हो सकती है और आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं | धीरे-धीरे जब वह दुकान चल जाए तो आप उसमें मिठाई रखना भी चालू कर सकते हैं और अपने बिजनस को बड़ा कर सकते हैं | 

कोचिंग (Coacing / tuition) पढ़ाकर पैसे कमाए 

गांव में जल्दी आपको एक अच्छी कोचिंग या ट्यूशन पढ़ाना वाला नहीं मिलेगा | 

गांव के अधिकतर बच्चों को ट्यूशन या कोचिंग पढ़ने के लिए शहर जाना पड़ता है तो ऐसे में अगर आप एक छोटी सी कोचिंग खोल लेते हैं तो आप गाँव में रहकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

ट्यूशन या कोचिंग आप तभी खोलें जब आपको वाकई में पढ़ने और पढ़ाने में अच्छा लगता हो | अगर आपको पढ़ाना  अच्छा नहीं लगता है और आप ठीक से नहीं पढ़ा पाए तो ऐसे में बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है | 

इसलिए आप कोचिंग और ट्यूशन तभी खोलें जब आपको पर आना अच्छा लगता हो और आप बच्चों को अच्छे से किसी भी टॉपिक को समझ सके | 

यदि आप ऐसा करने में सक्षम रहते हैं तो आपके पास ज्यादा से ज्यादा बच्चे पढ़ने के लिए आएंगे जिससे कि आपकी कमाई और बढ़ सकती है | यदि आप गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका खोज रहे हैं तो इससे आसान कोई तरीका नहीं हो सकता है |

ब्यूटी पार्लर की दुकान खोलकर पैसे कमाए

देखिए लड़कों के लिए तो हर जगह नाई की दुकान है परंतु महिलाओं एवं लड़कियों के लिए जल्दी गांव में ब्यूटी पार्लर मौजूद नहीं होते हैं | 

गाँव में ब्यूटी पार्लर की दुकान होना एक बहुत ही बड़ी बात है और इसमे बहुत स्कोप भी है परंतु आप ऐसे तो नहीं खोल सकते | 

आपको कम से कम ब्यूटी पार्लर का काम आना ही चाहिए अगर आप ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं | अगर आपको नहीं आता है तो इसे आप बाहर जाकर सीख सकते हैं और उसके बाद वापस गाँव आकर खोल सकते हैं | 

यह काम महिलायें और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं पर यदि महिला गाँव में रहकर पैसे कमाना चाहती हैं तो यह तरीका उनके लिए बहुत ही अच्छा है | 

दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

Leave a Comment