Instagram Reels से पैसे कमाने के 10 Best तरीके

आज मैं आपको Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye के उन तरीकों के बारे में बताऊँगा, जिसकी मदद से आप कम फॉलोवर्स होने पर भी पैसे कमा सकते हैं | 

जब हम सोशल मीडिया ऐप की बात करते हैं, जिस पर आज का यूथ (youth) सबसे ज्यादा समय बिताता है तो उनमे इंस्टाग्राम और snapchat दो ऐसे ऐप होंगे जो सबसे टॉप पर आएंगे |   

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye Hindi के इस लेख में हम आपको पैसे कमाने के तरीकों के बारे में तो बताएंगे ही पर उसके साथ – साथ, आप अपने रील्स को viral कैसे कर सकते हैं, रील्स कैसे बना सकते हैं, उसे edit कहाँ से कर सकते हैं, इन सभी की भी जानकारी देंगे |  

तो अगर आप भी Reels बनाकर पैसे कैसे कमाए का जवाब खोज रहे हैं तो आपको वह जवाब आज मिल जाएगा पर उसके लिए आपको इस लेख को ध्यान से पढ़ना पड़ेगा | 

Table of Contents

Instagram Reels kya hai (What Is Instagram Reels In Hindi)

इंस्टाग्राम को समझने से पहले हमे इंस्टाग्राम के बारे में जानना पड़ेगा | 

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर लोग अपने दोस्तों के साथ फोटो, विडिओ, स्टोरी एवं रील्स शेयर करते हैं और अपना समय व्यतीत करते हैं | 

इंस्टाग्राम रील्स, इंस्टाग्राम का एक फीचर है, जिसमे आप 30 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक का शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं और उसे इंस्टाग्राम के यूजर के साथ शेयर कर सकते हैं | आप यह शॉर्ट विडिओ अपने पसंद के किसी भी विषय पर बना सकते हैं जैसे – कॉमेडी, entertainment, शायरी, quotes, tech news इत्यादि | 

ऐसे ढेरों टॉपिक आपको मिल जाएंगे जिस पर आप इंस्टाग्राम रील्स बना सकते हैं और उसे viral कर के पैसे कमा सकते हैं | 

आप रील्स को 2 तरीके से शेयर कर सकते हैं – एक पैसे कमाने के लिए और दूसरा अपने दोस्तों को दिखाने के लिए | 

अगर आप पैसे कमाने के लिए रील्स को शेयर करना चाहते हैं तो आपको बिजनेस अकाउंट बनाना पड़ेगा परंतु अगर आप सिर्फ अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो उसे अपने पर्सनल अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं | 

आज के समय में इंस्टाग्राम भी एक बहुत ही आच्छा पैसा कमाने वाला एप्प बन चुका है, जिसकी मदद से लोग महीने के हजारों और कुछ तो लाखों भी कमा रहे हैं | 

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे इंस्टाग्राम रील्स की सहायता से महीनों के लाखों कमा सकते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें | 

ऐप का नामInstagram
ऐप के versionInstagram और Instagram lite
इंस्टाग्राम ऐप का साइज़64 MB
इंस्टाग्राम लाइट का साइज़2.7 MB
ऐप केटेगरीसोशल मीडिया
ऐप रेटिंग4.2 स्टार
ऐप रिव्यू148 मिलियन से ज्यादा

इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें?

इंस्टाग्राम को आप apple store एवं playstore से डाउनलोड कर सकते हैं | इंस्टाग्राम के 2 वर्ज़न मौजूद हैं एक इंस्टाग्राम और दूसरा instagram lite | आप अपने मोबाईल और सहूलियत के अनुसार जो version डाउनलोड करना चाहते हैं वह डाउनलोड कर सकते हैं | 

अगर आप एक ऐसा ऐप डॉनलोड करना चाहते हैं जो कम mb का हो और मोबाईल का कम जगह ले तो आप instagram lite वर्ज़न को डाउनलोड कर सकते हैं | 

Instagram और Instagram lite में क्या अंतर है ?

instagram का original वर्ज़न साइज़ में काफी बड़ा है और वही दूसरी तरफ instagram lite कम mb है और मोबाईल में कम जगह लेता है | 

अगर आप instagram lite को ज्यादा समय तक चलाते हैं तो वह अचानक से बंद जो जाता है, ऐसा मैंने अनुभव किया है पर वही जो इंतग्राम का original वाला ऐप है, वह बंद नहीं होता है | 

इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाए ? (instagram par account kaise banaye)

आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर के इंस्टाग्राम पर आसानी से अकाउंट बना सकते हैं | 

  1. सबसे पहले आपको sign up पर क्लिक करना है | 
  2. उसके बाद आपको इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए एक मोबाईल नंबर या ईमेल id कि जरूरत पड़ेगी, जिसे आपको डालना है | 
  3. फिर अपना पूरा नाम डालने के बाद, username चुनना है और password डाल कर अकाउंट बना लेना है | 
  4. अकाउंट verify करने के लिए आपके मोबाईल नंबर या ईमेल id पर otp आया होग, जिसे डाल आप अपना अकाउंट verify कर सकते हैं | 
  5. इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा और आप अपने प्रोफाइल पर जाकर फोटो और bio update डाल सकते हैं | 
Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye cover image

इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए? (Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye )

आब मैं आपको इंस्टाग्राम reels से पैसे कैसे कमाए का जवाब देने जा रहा हूँ, जिसका आपको बेसब्री से इंतज़ार होगा | 

इंस्टाग्राम से आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं –

  • Affiliate Marketing
  • Subscription, gifts और badges से पैसे कमाए
  • सेवाएं (services) देकर पैसे कमाए
  • Brand deals 
  • कोर्स बेचकर
  • खुद का प्रोडक्ट बेचकर
  • अकाउंट प्रमोट कर के पैसे कमाए
  • Refer और earn
  • Sponsorship के द्वारा 
  • Reels monetize कर के

चलिए एक – एक कर के हम इन सभी तरीकों को विस्तार से देखते हैं और Instagram Par Reels Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानते हैं |

Affiliate Marketing के द्वारा रील्स से पैसे कमाए

अगर आप रील्स बनाते हैं और आपके रील्स में अगर कोई ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है जिन्हे आप बेच सकते हैं तो आप Affiliate Marketing की सहायता से अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

इंस्टाग्राम रील से Affiliate Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले amazon और flipkart जैसे प्लेटफॉर्म का affiliate प्रोग्राम जॉइन करना पड़ेगा फिर उसके बाद आपको वह प्रोडक्ट ढूड़ने पड़ेंगे जिसे आप बेचना चाहते हैं | 

चलिए इसे मैं आपको उदाहरण से समझाता हूँ –  मान लीजिए आप cooking वाले रील्स बनाते हो तो आप अपने विडिओ में खाने बनाने वाले बर्तनों का लिंक डाल सकते हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विडिओ में करते हैं और लोगों को बोल सकते हैं कि अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक कर के खरीद सकते हैं | 

इसके अलावा आप किसी प्रोडक्ट के ऊपर ही पूरी जानकारी देने वाली रील्स बना सकते हैं और उसके विशेषता के बारे में बता सकते हैं और अपने viewer को खरीदने के लिए बोल सकते हैं |

इस तरीके से आप इंस्टाग्राम रील्स कि सहायता से affiliate marketing कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |  

Subscription, gifts और badges से पैसे कैसे कमाए

Subscription, gifts और badges इंस्टाग्राम के नए फीचर हैं जो सिर्फ अभी कुछ ही देशों में लागू हुए हैं और अभी यह experiment phase में हैं | 

भारत में यह सभी फीचर जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं, इसलिए आपको इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहना चाहिए | 

Instagram reels से पैसे कमाने के तरीके
Image Source : Instagram Website

चलिए इन तीनों के बारे में भी जान लेते हैं | 

Subscription वाला फीचर यूट्यूब के membership वाले फीचर से मिलता जुलता है, जिसमे लोग कुछ पैसे देकर join होते हैं और आपको वह सब कंटेन्ट मिलते हैं जो अन्य subscriber को नहीं मिलते | 

Subscription वाले फीचर में आप ऐसे follower की एक community बना सकते हैं और उनसे कुछ पैसे ले सकते हैं और बदले में उन्हे कुछ exclusive कंटेन्ट प्रदान कर सकते हैं जो सिर्फ वही देख सकेगा जो उस community का हिस्सा होगा | 

Gifts वाला फीचर भी कुछ – कुछ जाना पहचाना है, जिसमे लोग आपके रील्स पर कुछ वर्चुअल गिफ्ट्स दे सकते हैं, जिन्हे आप पैसे में convert कर सकेंगे और अपने बैंक अकाउंट में transfer कर पाएंगे |

अगर आपने jio cinema पर आईपीएल देखा होगा तो उसमे नीचे Badges का ऑप्शन आता था, जिसमे कुछ ऐसे टीम के badges रहते हैं जो आप खरीद कर अपने पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर सकते थे | 

ठीक इसी प्रकार जब आप इंस्टाग्राम पर लाइव जाएंगे तो आपके फॉलोवर्स आपको badges खरीद कर सपोर्ट कर सकेंगे और जीतने का वह badges खरीदेंगे आपको उतने पैसे मिल जाएंगे | 

चूंकि यह अभी experiment में है तो फिलहाल यह कह पाना अभी बहुत ही मुश्किल है कि यह भारत में कब आएगा पर धीरे – धीरे आ जाएगा | 

अपनी सेवाएं (services) देकर पैसे कमाए

अगर आपके पास video editing, graphic designing जैसी skill है तो आप अपनी services प्रदान कर के भी पैसे कमा सकते हैं | 

आपको इसके लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम पर अपना एक professional account बनाना होगा फिर उसके बाद अपने skill को दिखने के लिए रील्स और फोटो पोस्ट करना रहेगा | 

इतना करने के बाद 2 तरीकों से पैसे कमा सकेंगे – 

पहले तरीके में आपको उन अकाउंट को खोजना है जो भारत से बाहर काम कर रहे हैं और पेज चला रहे हैं | 

उसके बाद आपको उन्हे message करना है और अपने services के बारे में जानकारी देनी है और उन्हे बताना है कि आपके फोटो और रील्स में यह दिक्कत है जिससे मैं ठीक कर के दे सकता हूँ | 

इसके अलावा आप अपने इंस्टाग्राम पेज को भी शेयर कर सकते हैं और उन्हे बोल सकते हैं कि यह मेरा काम है, जिसे आप देख सकते हैं | अगर उन्हे आपका काम पसंद आएगा तो वह आपको काम दे देंगे और आप इससे पैसे कमा पाएंगे | 

दूसरे तरीके में आपको यह लोग खुद मैसेज करेंगे और आपसे आपकी services के बारे में पूछेंगे | पर वह होगा कैसे ?

आपको बस अपने अकाउंट पर रील्स और फोटो पोस्ट करते रहना है और जैसे ही आपका पोस्ट और रील्स उनके पास तक जाएगा तो वह खुद आपके पास आएंगे | 

इस तरीके से भी आप Instagram Reels से अच्छे पैसे कमा सकेंगे | इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए के यह तारीके आपको जल्दी नहीं मिलेंगे तो इसे लेख को ध्यान से पढ़ें | 

Brand Deals कर के 

अगर आप इस तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने फॉलोवर्स बढ़ाने पड़ेंगे | जब तक आपके कम से कम 10,000 यज इससे ज्यादा फॉलोवर्स नहीं हो जाते तब तक आप Brand deals से पैसे नहीं कमा सकते | 

 ऐसा इसलिए है क्यूँकी ब्रांड भी उन्ही influencer से संपर्क करेंगे, जो उनके इनवेस्टमेंट पर उन्हे उससे ज्यादा रिटर्न प्रदान कर सकें | 

बहुत सारे brand अपने प्रोडक्टस को बेचने के लिए उन्ही influencer के पास जाती है, जिनके अच्छे खासे फॉलोवर्स होते हैं | वह उन्हे फ्री में अपने प्रोडक्टस को try करने के लिए भी देती हैं | 

कोर्स बेचकर इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाए

अगर आपके पास किसी प्रकार का skill है जो आप दूसरे को सिखा सकते हैं तो आप उसका कोर्स बनाकर भी sell कर सकते हैं  और पैसे कमा सकते हैं | 

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने skill को Instagram Reels के माध्यम से दिखाना पड़ेगा जिससे लोगों को यह पता चल सके कि आपको वह skill अच्छे से आती है और अगर लोग आपका कोर्स खरीदेंगे तो यह skill वह भी अच्छे से सीख पाएंगे | 

इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए के इस तरीके में आपको थोड़ा मेहनत करनी पड़ सकती है नहीं तो आप ads चला कर भी अपने कोर्स को प्रमोट कर सकते हैं, जिससे आपका कोर्स ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सकेगा | 

हमारी वेबसाईट onlinekamao के कुछ अन्य पैसे कमाने वाले लेख –

खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

आपका अपना किसी प्रकार का छोटा – मोटा बिजनस है तो आप अपने प्रोडक्टस को भी Instagram Reels के माध्यम से बेच सकते हैं | 

इसके लिए आपको बस उस प्रोडक्ट के साथ कुछ – कुछ रील्स बनानी है और उसके बारे में लोगों को  जानकारी देनी है | 

आप शुरुआत से ऐसा नहीं कर सकते हैं | इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ रील्स बनाकर अपने फॉलोवर्स को बढ़ाना पड़ेगा तब जाकर आप रील्स में उस प्रोडक्ट के बारे में बात कर सकते हैं और लोगों को बेच सकते हैं | 

छोटे अकाउंट और पेज को प्रमोट कर के पैसे कमाए 

जब आपके पास अच्छे फॉलोवर्स हो जाएंगे तो आप स्टोरी और पोस्ट लगाने के भी पैसे ले सकते हो | इसे अकाउंट प्रमोशन भी कहते हैं | 

जब भी कोई इंस्टाग्राम पर नया पेज या अकाउंट बनाता है तो वह अपने फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए ऐसे पेज और अकाउंट से संपर्क करता है जिसके फॉलोवर्स ज्यादा होते हैं, जिसमे वह आप उन लोगों को अपना अकाउंट प्रमोट कर के लिए कहता है | 

जब आपके भी हजारों में फॉलोवर्स हो जाते हैं तो आप भी ऐसे लोगों का अकाउंट एवं पेज प्रमोट करने के लिए 100 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं और अगर किसी कंपनी का अकाउंट प्रमोट करना है तो आप उनसे 1000 रुपये भी ले सकते हैं | 

Refer और earn कर के इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाए

अगर आप refer और earn से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऐसे ऐप की सूची बनानी पड़ेगी जो रिफर करने पर आपको पैसे देते हों |

अगर आपके कुछ 1 – 2 हजार फॉलोवर्स भी होंगे तक आप यह तरीका अपना कर पैसे कमा सकते हैं | इसमे आपको ज्यादा फॉलोवर्स इकट्ठा करने की जरूरत भी नहीं है | 

सबसे पहले आप जो भी ऐप को रिफर करना चाहते हैं उसका आपको अकाउंट बनाने की प्रक्रिया को रील्स बनाकर दिखाना पड़ेगा और उसका लिंक अपने रील्स में डाल दीजिएगा और अपने स्टोरी पर भी लगा दीजिएगा | 

फिर जब लोग आपके लिंक से उस ऐप पर अकाउंट बनाएंगे तो आपको उसके पैसे मिल जाएंगे, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में भी डाल सकते हैं | 

Sponsorship के द्वारा इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाए

अभी के समय में कंपनी के लिए sponsorship एक बहुत ही अच्छा विकल्प है, जिसमे वह influencer को पैसे देकर अपने प्रोडक्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचा पाती है |

कंपनी भी उन्ही को sponsorship के लिए संपर्क करती है जिनके अच्छे फॉलोवर्स होते हैं क्यूँकी उन्हे ज्यादा लोगों तक पहुँचना है | इसलिए अगर आप इस तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 10 से 20 हजार फॉलोवर्स तो होने ही चाहिए तभी आप इससे ज्यादा पैसा कमा पाएंगे |  

आपको sponsorship में उनके प्रोडक्ट को लेकर स्टोरी, पोस्ट या रील बनाना पड़ता है, जिसमे आप उस प्रोडक्ट एक बारे में अपने फॉलोवर्स को बताते हैं | 

Reels बोनस से इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye का यह हमारा आखिरी तरीका है, जिसमे आपको आपके फोटो, रील्स और carousel के views पर पैसे मिलते हैं | 

इंस्टाग्राम बोनस इनका कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया फीचर है, जिसकी मदद से आप अपने फोटो और रील्स को monetize कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | 

monetization के लिए eligible होने के लिए आपको लगातार अपने अकाउंट पर रील्स और फोटो डालना पड़ेगा | इस फीचर से पैसे कमाने के लिए आपको अपने अकाउंट को professional account में बदलना पड़ेगा | 

जब भी आप बोनस के लिए eligible हो जाएंगे तो आपके पास मेल आ जाएगा | इसके अलावा आप अपने professional dashboard में जाकर भी देख सकते हैं और कुछ details डालकर monetiztion चालू कर सकते हैं | 

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye  FAQ

इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं ?

जब आपके अच्छे फॉलोवर्स हो जाते हैं तो आप इंस्टाग्राम के बोनस के लिए eligible हो जाते हैं तब उसके बाद आप फोटो और रील्स शेयर कर के इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं | 

इंस्टाग्राम रील से कौन पैसे कमा सकता है ?

इंस्टाग्राम रील से हर वह इंसान पैसे कमा सकता है जो अच्छे फॉलोवर्स बढ़ा लेता है | अगर आप रील्स डालकर फॉलोवर्स को बड़ा लेते हैं तो आप एक नहीं 5 से 6 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं | 

इंस्टाग्राम रील कैसे सेव करें ? (Instagram reels kaise save kare)

आपको जो भी रील सेव करनी है उस रील में दाएं तरफ 3 खड़ी dot होंगी, उस पर आप क्लिक करें और उसके बाद आपके सामने ऊपर में save का ऑप्शन आएगा | सेव पर क्लिक कर के आप उस रील को सेव कर सकते हैं |

इंस्टाग्राम रील्स कब अपलोड करें ? (Instagram reels kab upload kare)

वैसे देखा जाए तो आप सुबह के 9 बजे दोपहर में 12 एवं 3 बजे और शाम को 6 से 7 बजे के बीच में रील्स को अपलोड कर सकते हैं |

इंस्टाग्राम रील्स कहाँ से edit करें ? (instagram reels kaha se edit karen)

इंस्टाग्राम रील्स edit करने के लिए आप capcut, vn editor जैसे विडिओ editing ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं |

इंस्टाग्राम रील्स का ratio क्या है ? (instagram reels ka ratio kya hai)

अगर आप इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाना चाहते हैं तो आपको रील्स के विडिओ का ratio ध्यान रख के बनाना पड़ेगा जोकि है 9:16 है |

इंस्टाग्राम रील्स कैसे viral करें ? (instagram reels kaise viral karen)

अगर आप अपने रील्स को viral करना चाहते हैं तो आपको अच्छा विडिओ बनाना पड़ेगा | अच्छे विडिओ के साथ – साथ आपको regular basis पर कंटेन्ट भी अपलोड करना पड़ेगा | इसके अलावा आपको एक ही समय पर विडिओ डालना पड़ेगा और ट्रेंडिंग songs एवं अपने केटेगरी के अनुसार hashtags इस्तेमाल करना पड़ेगा |

दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

Leave a Comment