IPL Se Paise Kamane Wala App: आज के लेख में हम उन सभी जाने माने ऐप के बारे में जानेंगे, जिसका इस्तेमाल कर के आप न सिर्फ आईपीएल में बल्कि आईपीएल के बाद भी पैसे कमा सकेंगे |
वैसे हमने अपनी वेबसाईट onlinekamao पर ऐसे बहुत ऐप का जिक्र किया है, जिसका इस्तेमाल कर के आप आईपीएल से पैसे कमा सकते हैं |
जब हम ऐप की बात करेंगे तो इसके अंतर्गत बहुत से ऐप आ जाएंगे तो सब ऐप के बारे में बता पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा | इसलिए हम सिर्फ उन्ही ऐप की जानकारी देंगे जो काफी प्रचलित हैं और नए हैं |
IPL Se Paise Kamane Wala App (आईपीएल से पैसे कमाने वाला ऐप)
अगर बात करें सिर्फ आईपीएल से पैसे कमाने वाले ऐप कि तो इसमे जो सबसे ज्यादा ऐप आएंगे वो हैं fantasy apps | इसके अलावा और भी ऐप हैं जो इसके अंदर आ सकते हैं, जिसकी सूची मैं आपको नीचे प्रदान कर रहा हूँ |
- ड्रीम11 (Dream11)
- My11Circle
- Winzo
- MPL
- प्रोबो (Probo)
- MPL Opinio
- Vision11
- Real11
- Paytm First Game
- Sixer
तो चलिए एक – एक के हम इन सभी ऐप के बारे में जानते हैं और समझते हैं कि आखिर कैसे हम इन ऐप से पैसे कमा सकते हैं |
ड्रीम11 (Dream11)
जब जब आप आईपीएल का नाम सुनते होंगे तो आपके दिमाग में dream11 का नाम अपने आप ही आ जाता होगा क्योंकि जैसे ही आईपीएल चालू होता है ड्रीम11 का प्रचार जोड़ों – शोरों से चालू हो जाता है |
आईपीएल कि शुरुआत 2008 में हुई थी और ड्रीम11 ने fantasy स्पोर्टस की शुरुआत 2012 से की है और यही एक मात्र पहला ऐप है जिसने भारत में सबसे पहले fantasy ऐप को लाया था |
यहाँ तक कि हमने एक पूरा लेख ही लिखा हुआ है आईपीएल से पैसे कैसे कमाए के ऊपर | आपको इस लेख को भो पढ़ना चाहिए |
धीरे – धीरे कर के इन्होंने बहुत कम समय में ही बहुत users को अपने प्लेटफॉर्म पर ले आए थे, जो fantasy sport को खेलने लगे थे |
2018 में ड्रीम11 ने महेंद्र सिंह धोनी और मेरी कॉम अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था | वैसे इनके सबसे पहले ब्रांड एम्बेसडर हर्षा भोगले थे |
अभी के समय में किसी अगर ऐसा कोई ऐप है जहां पर सबसे ज्यादा fantasy sport लोग खेलते हैं तो वह dream11 ही है |
ड्रीम11 में आप क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसे स्पोर्टस की फेंटेसी टीम बना सकते हैं और कॉन्टेस्ट ज्वाइन करके जीतने पर पैसे कमा सकते हैं |
ड्रीम11 कैसे खेले (Dream11 kaise khele)
ड्रीम11 खेलने के लिए सबसे पहले आपको वह गेम चुनना पड़ेगा जिसे आप खेलना चाहते हैं जैसे कि – क्रिकेट, बास्केटबाल, फुटबाल या बेसबाल |
आप जो भी गेम के लिए टीम बनाना चाहते हैं वह आपको सबसे ऊपर दिखाई देगी, वहाँ से आप उस खेल को चुन सकते हैं जो आप खेलना चाहते हैं | आपकी सहूलियत के लिए मैंने आपको नीचे एक फोटो प्रदान की है जिसे आप देख सकते हैं |
फिर उसके बाद आपको नीचे में upcoming matches का सेक्शन मिलेगा, जहाँ पर वह सभी मैच का विवरण होगा जो कुछ समय के बाद खेले जाएंगे |
आप उन मैचेस में से कोई भी मैच चुन सकते हैं जो आप खेलना चाहते हैं | मैच चुनने के बाद आपको टीम बनाना पड़ेगा, जो आप create team पर क्लिक कर के बना सकते हैं |
जैसे ही आप कोई मैच का चयन करते हैं तो उसके बाद आपको विभिन्न प्रकार के कॉन्टेस्ट देखने को मिलेंगे | आप जो भी कॉन्टेस्ट खेलना चाहते हैं, उसे आप चुन सकते हैं |
वैसे अगर आप जानना चाहते हैं कि आईपीएल से पैसे कैसे कमाए या फिर क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए तो आप हमारे अन्य लेख पढ़ सकते हैं |
- Moj se paise kaise kamaye in hindi
- Groww app se paise kaise kamaye in hindi
- Ads dekhkar paise kaise kamaye
My11Circle
ड्रीम11 के बाद कोई दूसरा ऐप जो सबसे ज्यादा फेमस हुआ था तो वह है my11cricle |
इस ऐप पर भी आप क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसे खेल के लिए fantasy टीम बना सकते हैं और कॉन्टेस्ट जॉइन कर के पैसे कमा सकते हैं |
इस पैसे कमाने वाले ऐप में और ड्रीम11 में ज्यादा कुछ खास फर्क नहीं है | ड्रीम11 की अपेक्षा my11circle पर आपको कम कॉन्टेस्ट देखने को मिलेंगे |
Winzo
IPL Se Paise Kamane Wala App में यह हमारा तीसरा ऐप है जहाँ पर आप 2 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं |
एक तरीका तो वही है कि 11 लोगों की fantasy team बनाओ और अलग – अलग कॉन्टेस्ट जॉइन कर के पैसे कमाओ |
दूसरे तरीका में आप किसी भी प्लेयर का कार्ड खरीद सकते हैं जो आपको लगता है कि उस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है और फिर जैसे ही उस प्लेयर के कार्ड का दाम बढ़ता है आप उसे बेच कर पैसे कमा सकते हैं |
इन दो तरीको से आप आईपीएल में winzo से पैसे कमा सकते हैं | हमने winzo से पैसे कैसे कमाए के ऊपर पूरा लेख लिखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं और पैसे कमाने के बारे में जान सकते हैं |
MPL
IPL Se Paise Kamane Wala App में mpl हमारा चौथा ऐप है और इस ऐप से भी आप 2 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं |
वैसे देखा जाए तो अधिकतर ऐप में fantasy टीम बना कर पैसे कमाने का फीचर होता ही है और सभी ऐप में यह फीचर कॉमन है |
MPL ऐप में भी आप क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल के लिए टीम बना सकते हैं और अलग-अलग कॉन्टेस्ट ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं |
आप तो ओपिनियन ट्रेडिंग कर सकते हैं जहां पर आपको कुछ सवालों का जवाब हाँ और नहीं में जवाब देना रहता है और अगर आपका जवाब सही होता है तो उस पर आपको पैसे मिलते हैं |
ओपिनियन ट्रेडिंग करने के लिए आप इनके दूसरे ऐप mpl opinion का इस्तेमाल कर सकते हैं |
अगर आप जानना चाहते हैं कि mpl se paise kaise kamaye तो उसके लिए आप हमारा लेख पढ़ सकते हैं |
MPL Opinio
MPL Opinio, MPL के द्वारा बनाया गया दूसरा ऐप है जिस पर आप अलग-अलग इवेंट के लिए ओपिनियन ट्रेडिंग कर सकते हैं |
यहां पर आपको क्रिकेट मैच इवेंट से संबंधित सावल मिलेंगे एवं क्रिप्टोकरंसी के प्राइस की भविष्यवाणी पर भी सवाल होते हैं |
आप इन सवालों पर हां और नहीं में जवाब दे सकते हैं और अगर आपका जवाब सही होता है तो जीती हुए धनराशि आपके वॉलेट में मिल जाती है | mpl opinion se paise kaise kamaye
तो चलिए अब हम अपने अगले ऐप के बारे में जानते हैं |
Probo
MPL opinio की तरह ही एक और ऐप है जिसका नाम प्रोबो है और यहां पर भी आप ओपिनियन ट्रेडिंग कर सकते हैं |
प्रोबो ही वह पहला ऐप है जिसने भारत में सबसे पहले ओपिनियन ट्रेडिंग की शुरुआत की थी और इसके बाद अन्य सभी ऐप ने इनके फीचर को इस्तेमाल करने लगे हैं |
प्रोबो पर आपको क्रिकेट इवेंट के सवाल तो मिलेंगे ही पर इसके साथ – साथ आपको इलेक्शन, मनोरंजन, यूट्यूब, शेयर बाजार, क्रिप्टोकरंसी के सवाल भी देखने को मिलेंगे |
आप इन सभी इवेंट के सवालों पर अपनी राय दे सकते हैं अगर आपकी राय सही होती है तो आपको उसके पैसे मिल जाते हैं | probo app se paise kaise kamaye
Vision11
Vision11 भी ड्रीम11 और my11circle के जैसा ही ऐप है जहाँ पर आप अलग – अलग स्पोर्टस के लिए टीम बना सकते हैं और खेल सकते हैं |
vision11 इन दोनों ऐप से सिर्फ एक मामले में अलग है और वह है कि इनका कमीशन | यह अन्य सभी ऐप की तुलना में कम कमीशन लेता है और खेलने वालों को सबसे ज्यादा विनिंग प्रदान करता है |
Vision11 में सिर्फ इसी एक फीचर की बदौलत मार्केट में सबसे ज्यादा पहचान बनाई है और लोग इस पर खेलना पसंद भी करते हैं |
इसके अलावा इन्होंने अपने ऐप को यूट्यूब इनफ्लुएंसर के द्वारा प्रमोट भी किया है जो fantasy बहुत समय से खेल रहे हैं, जिसके बदौलत इनके पास बहुत सारे यूजर इकट्ठा हो गए हैं |
Vision11 में आप 2nd इनिंग्स के लिए भी टीम बना सकते हैं जो इनका सबसे अलग और जबरदस्त फीचर है | 2nd इनिंग के अलावा यह और भी अन्य अच्छे – अच्छे फीचर भी प्रदान करते हैं |
इसके अलावा आप सिर्फ बैट्स्मन एवं सिर्फ बोलर का भी टीम बना सकते हैं, जिसमे आपको 6 लोगों की टीम बनानी रहती है |
Real11
Real11 भी एक फेंटेसी एप है जहां पर आप कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट के मैचों के लिए टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं |
यहाँ पर आप फेंटेसी टीम बनाकर पैसे तो कमा ही सकते हैं पर उसके साथ-साथ आप यहां पर ओपिनियन ट्रेडिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं |
आपको यहाँ पर sign up करने पर 100 रुपये का cash बोनस भी मिलता है जिसका इस्तेमाल कर के आप कोई भी कॉन्टेस्ट खेल सकते हैं |
इनके ऐप पर पैसे जोड़ने पर जो भी जीएसटी (GST) लगता है उसे भी यह लोग माफ कर देते हैं और उससे आप कॉन्टेस्ट ज्वाइन कर सकते हैं खेल सकते हैं |
Paytm First Game
Paytm First Game पर रमी (rummy) एवं fantasy स्पोर्टस खेल कर पैसे कमाया जा सकता है |
हम बात IPL Se Paise Kamane Wala App की कर रहे हैं तो इसका नाम इसमे आना ही चाहिए क्यूँकी आईपीएल में आप fantasy टीम बनाकर इनके ऐप पर खेल सकते हैं |
जिस प्रकार आप vision11 पर सेकंड इनिंग के लिए टीम बनाते हैं ठीक उसी प्रकार आप इनके ऐप में भी सेकंड इनिंग के लिए टीम बना सकते हैं |
Sixer
Sixer काफी नया ऐप है और नए फीचर पर आधारित है | इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको स्टॉक/शेयर की तरह प्लेयर को खरीदना और बेचना रहता है |
अगर आपको नहीं समझ में आया तो चलिए इसे मैं आपको और आसान भाषा में समझता हूं |
जिस तरह किसी शेयर का प्राइस ऊपर और नीचे जाता है ठीक उसी प्रकार यहां पर प्लेयर का प्राइस भी उनके प्रदर्शन पर ऊपर नीचे होता है |
अगर आपको लगता है कि कोई प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करेगा तो आपको उस प्लेयर को खरीद लेना है और जैसे ही वह अच्छा प्रदर्शन करता है और उसका दाम बढ़ता है तो उसे आप बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं |
अच्छे प्रदर्शन के अलावा अगर आपको लगता है कि कोई ऐसा प्लेयर है जो फ्लॉप होगा तो आप उसको भी खरीद सकते हैं और अगर वह खराब प्रदर्शन करता है तो उससे भी आप पैसे कमा सकते हैं |
इस तरह आप अलग-अलग प्लेयर का पोर्टफोलियो बना सकते हैं जो कि अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जो खराब प्रदर्शन करेंगे और जब वह उस तरह का प्रदर्शन करेंगे तो उसका दाम बढ़ेगा और आपको मुनाफा होगा |
- Instagram reels se paise kaise kamaye hindi
- facebook reels se paise kaise kamaye
- Rooter app se paise kaise kamaye
IPL Se Paise Kamane Wala App FAQ
आईपीएल से पैसे कमाने वाला सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है ?
वैसे ऊपर दिए गए सभी ऐप बढ़िया हैं पर अगर इनमे से सबसे बढ़िया को चुनना हो तो Vision11, Winzo, MPL opinion के साथ आप जा सकते हैं |
आईपीएल में किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं ?
आईपीएल में आप fantasy टीम बना कर पैसे कमा सकते हैं, opinion trading कर के पैसे कमा सकते हैं और प्लेयर का कार्ड खरीद बेच कर पैसे कमा सकते हैं |
आईपीएल में fantasy टीम कौन बना सकते हैं ?
जिनकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है सिर्फ वही लोग ही आईपीएल में fantasy टीम बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |