आज इस लेख में हम आपको Amazon se paise kaise kamaye का जवाब देने वाले हैं | मैं आपको एक चीज यक आस्वासन दे सकता हूँ कि आपको कुछ नए तरीकों के बारे में अवश्य पता चलेगा |
वैसे तो अमेज़न से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं और हर तरीके में मेहनत भी अलग – अलग है पर आपकी जितनी मेहनत होगी आप उतना ज्यादा पैसे कमा पाएंगे |
आपको अमेज़न के बारे में तो पता ही होगा | शायद ही अभी के समय में ऐसा कोई होगा जिसे अमेज़न के बारे में नहीं पता होगा क्यूँकी अभी के समय में हर कोई अमेज़न का इस्तेमाल कर के शॉपिंग करता है |
आपने भी कभी न कभी अमेज़न पर शॉपिंग की होगी पर आपने कभी यह नहीं सोचा होगा कि अमेज़न से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं | सबसे पहले हम अमेज़न के बारे में जान लेते हैं |
अमेज़न क्या है ?
अमेज़न एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है, जो शुरुआत में सिर्फ ऑनलाइन बुक बेचती थी परंतु आज के समय में आप यहाँ से हर चोटी से बड़ी चीज खरीद सकते हैं |
ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा आप अमेज़न pay का इस्तेमाल कर के पेमेंट ओर रिचार्ज कर सकते हैं और बहुत तरह के offers भी प्राप्त कर सकते हैं |
आप शॉपिंग करने के लिए इनका ऐप भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको playstore एवं apple store पर मिल जाएगा | इसके अलावा आप इनकी वेबसाईट से भी खरीदारी कर सकते हैं |
तो चलिए अब हम एक – एक कर के amazon se paise kaise kamaye in hindi के सभी तरीकों को जानते हैं |
अमेज़न से पैसे कमाने के तरीके (amazon se paise kamane ka tarika)
- अमेज़न अफिलीएट से पैसे कमाए
- डेलीवेरी बॉय का काम कर के पैसे कमाए
- अमेज़न सेलर बन कर सामान बेचे और पैसे कमाए
- अमेज़न रिफर एण्ड अर्न से पैसे कमाए
- अमेज़न merch से पैसे कमाए
- अमेज़न किन्डल (amazon kindle) पर किताबें बेचकर पैसे कमाए
- अमेज़न advantage पर मीडिया कंटेन्ट बेचकर पैसे कमाए
- Amazon appstore पर apps बेचकर पैसे कमाए
- अपने apps और games को amazon monetization apis लगाकर पैसे कमाए
- HTML5 apps बेचकर पैसे कमाए
ये मुख्य रूप से कुछ 10 ऐसे तरीके हैं, जिससे आप अमेज़न से डायरेक्टली और indirectly पैसे कमा सकते हैं | इसके अलावा कुछ और तरीके हैं, जिसके बारे में मैं आपको इसी पोस्ट में नीचे बताऊँगा |
अमेज़न से पैसे कैसे कमाए (Amazon se paise kaise kamaye)
वैसे तो अमेज़न से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं पर उनमे से अफिलीएट मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा तरीके है, जिसके मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं | अफिलीएट मार्केटिंग के अलावा आप डेलीवेरी बॉय, अमेज़न सेलर और रिफर और अर्न से भी पैसे कमा सकते हैं |
अमेज़न अफिलीएट से पैसे कमाए
अगर आप अमेज़न से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे पहला और बेहतर तरीका अमेज़न अफिलीएट होना चाहिए क्यूँकी यह अधिकतर लोगों का पहला ऑप्शन हीत और इससे आप कुछ न कुछ तो पैसे कमा ही लेंगे, अगर आपके पास users हैं |
अमेज़न अफिलीएट में आपको अमेज़न के प्रोडक्टस के लिंक को लोगों के साथ शेयर करना पड़ता है और अगर आपके लिंक से कोई भी समान खरीदता है तो आपको उसका कमिशन मिलता है |
इनके पास बहुत सारे प्रोडक्ट हैं और हर प्रोडक्ट पर अलग – अलग कमिशन है | इनके कुछ प्रोडक्ट पर 2% का कमिशन है तो किसी प्रोडक्ट पर 20% का कमिशन भी है |
इसलिए आप जो भी प्रोडक्ट चुने वह बहुत सोच – समझ के चुने |
अमेज़न अफिलीएट से पैसे कमाने के लिए आपको इनका amazon associate program को जॉइन करना होगा और इसके लिए आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा, जो आप अमेज़न की वेबसाईट पर जाकर बना सकते हैं |
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye तो इसका step by step answer मैं आपको नीचे बता रहा हूँ |
- सबसे पहल गूगल पर amazon affiliate program सर्च करें |
- इसके बाद आपके सामने एक .in और उसके नीचे .com वाली वेबसाईट आएगी | आप जिसमे चाहे उसके लिए अकाउंट बना सकते हैं |
- .in के लिए तभी रजिस्टर करें जब आप सिर्फ ऐसे प्रोडक्ट शेयर करते हैं जो सिर्फ भारत में भी लोग खरीदते हों |
- आपका अफिलीएट अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहल अपने अमेज़न अकाउंट में sign in करना पड़ेगा, उसके बाद आप उसका फॉर्म भर सकते हैं |
- फॉर्म में आपको अपना नाम, email, और वह माध्यम को चुनना होगा जिससे आप प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं जैसे – वेबसाईट, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम अकाउंट इत्यादि |
- इसके बाद आपका आकॉउन्ट बन जाएगा और आप प्रोडक्ट को सिलेक्ट कर के उसका लिंक अपने सोशल अकाउंट और ने जगह शेयर कर सकते हैं |
- जब भी कोई आपके लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका कमिशन मिल जाएगा |
डेलीवेरी बॉय का काम कर के अमेज़न से पैसे कमाए
अमेज़न से पैसे कमाने का दूसरा सबसे बढ़िया तरीका डेलीवेरी बॉय का काम है | वैसे विदेश में कुछ – कुछ जगह पर ड्रोन डेलीवेरी का काम करते हैं पर भारत में अभी उसके आने में समय में |
भारत के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ पर आप अमेज़न का डेलीवेरी बॉय बनकर काम कर कसते हैं और समान पहुँचा कर पैसे कमा सकते हैं |
अगर आप ज्यादा पढ़ें – लिखें नहीं है तो भी आप डेलीवेरी बॉय का काम कर सकते हैं | डेलीवेरी बॉय का काम करने के लिए आपके पास एक साइकिल, बाइक या स्कूटी होनी चाहिए |
अगर आप बाइक या स्कूटी से प्रोडक्ट डेलीवेरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका ड्राइविंग लाइसेन्स होना अनिवार्य है | ड्राइविंग लाइसेन्स के अलावा आपके पास आधार कार्ड, pan card और खुद का एक बैंक अकाउंट होना चाहिए एवं एक स्मार्टफोन |
अगर आप अभी ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहाँ डेलीवेरी करने वाले बहुत कम हैं और दूर – दूर से पार्सल आते हैं तो आप अपने क्षेत्र में भी डेलीवेरी का डीलर बन सकते हैं और लोगों को डेलवेरी बॉय का काम देकर पैसे कमा सकते हैं |
अमेज़न सेलर बन कर सामान बेचे और पैसे कमाए
अगर आप सोच रहे हैं कि लोग amazon se paise kaise kamate hain तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि आप अमेज़न पर सेलर बनकर सामान बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
पर अमेज़न सेलर बनते कैसे हैं ?
अगर आपका कोई बिजनस है या आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है जिसे लोग खरीद सकते हैं तो उस प्रोडक्ट को आप अमेज़न पर लिस्ट कर सकते हैं और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
यदि आपका भी सवाल है कि Amazon Seller बन कर पैसा कैसे कमाए तो मैं आपको बताना चाहूँगा अमेज़न सेलर बनने लिए आपके अमेज़न सेलेर अकाउंट बनाना पड़ेगा | इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को अमेज़न पर लिस्ट कर सकते हैं |
प्रोडक्ट के अलावा आपके पास GST नंबर, pan card और एक बैंक अकाउंट, जिसमे आपके पास आएंगे, होना जरूरी है |
चूंकि आप अपने प्रोडक्ट को अमेज़न पर लिस्ट कर तो अगर आपका सामान बिकता है तो अमेज़न उसका कुछ कमिशन अपने पास रख लेता है और आपको आपका पैसा दे देता है |
अगर आपकी दुकान है और आप ऑनलाइन जाना चाहते हैं और अपने सेल्स और प्रॉफ़िट को बढ़ाना चाहते हैं तो आप अमेज़न सेलर का अकाउंट बना सकते हैं |
अमेज़न रिफर एण्ड अर्न से पैसे कमाए
वैसे अगर आप सोच रहे हैं कि अमेज़न को तो पहले से ही इतने सारे लोग इस्तेमाल करते हैं तो इसे आप किसे शेयर करेंगे तो मैं आपको बताना चाहूँगा अभी भी बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ पर अमेज़न नहीं पहुँच पाया है और लोग ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करते हैं |
आपके पास अभी भी मौका है | जैसे – जैसे यह क्षेत्र विकसित होंगे वैसे ही आने वाले समय में लोग ऑनलाइन शॉपिंग जरूर करेंगे और उसके लिए तो उन्हे अकाउंट बनाना पड़ेगा | इसलिए आप इसे अभी भी रिफर कर सकते हैं |
पहले अमेज़न रिफर करने के 50 रुपये देता था पर 50 से 35 कर दिया था और बही मौजूदा समय में अगर आप इसे रिफर करते हैं तो यह आपको 25 रुपये देता है | amazon app se paise kaise kamaye का refer and earn बहुत ही अच्छा मेथड है |
इसे आप रिफर कैसे कर सकते हैं ?
- सबसे पहले अमेज़न ऐप को खोलें और उसके बाद अमेज़न पे (amazon pay) को खोलें |
- फिर नीचे आयें और मैनेज वाले सेक्शन में जाए और see more वाले विकल्प पर क्लिक करें |
- उसमे आपको refer now का विकल्प दिखाई देगा उसे आपको क्लिक करना है |
- आपके सामने आपका invite code आ जाएगा जिसे आप शेयर कर के पैसे कमा सकते हैं |
ध्यान देने वाली बातें –
आपको रेफरल का पैसा तभी मिलेगा जब आपके लिंक से कोई व्यक्ति अमेज़न और अमेज़न पे पर अकाउंट बनाता है |
- Whatsapp se paise kaise kamaye
- Cashkaro app se paise kaise kamaye
- Groww से पैसे कैसे कमाए
- navi app se paise kaise kamaye
अमेज़न merch से पैसे कमाए
अमेज़न से पैसे कमाने का यह तरीका बहुत ही अच्छा है जिसमे आपको किसी भी प्रकार के इनवेस्टमेंट या डाक्यमेन्ट कि जरूरत नहीं पड़ती है और जिस चीज की जरूरत पड़ती है वह है डिज़ाइनिंग स्किल्स (designing skills) |
अगर आपको ग्राफिक डिज़ाइनिंग आता है तो आप amazon merch प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर के डिजाइन कर सकते हैं और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
आप अलग – अलग चीज के लिए डिजाइन बना सटे हैं जैसे – tshirt, diary cover, coffee mug इत्यादि |
आपको बस डिजाइन बनाना है और अपलोड करना है | आपके अपलोड किए गए डिजाइन को अमेज़न प्रिन्ट कर के उसे लोगों को डिलिवर भी करेगा और उसके आपको पैसे भी प्रदान करेगा | यदि आपका डिजाइन किया हुआ कुछ भी बिकता है तो अमेज़न आपको उसकी रॉयल्टी भी देगा |
- आपके amazon merch से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अकाउंट बनाना है |
- अकाउंट बनाने के बाद आप डिजाइन बनाने के लिए अमेज़न का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कहीं और डिजाइन बनाकर उसे यहाँ अपलोड कर सकते हैं |
- उसके बाद आपको उस डिजाइन का एक प्राइस रखना है और उसे अपलोड कर देना है |
- जब भी कोई डिजाइन बिकता है तो उसे अमेज़न आपकी तरफ से प्रिन्ट भी करता है और उसकी डेलीवेरी भी करता है |
- इसके बाद आपको उसका पैसा और रॉयल्टी भी मिल जाता है |
अमेज़न किन्डल (amazon kindle) पर किताबें बेचे और पैसे कमाए
किन्डल अमेज़न का ही एक प्रोडक्ट/प्लेटफॉर्म, है जहाँ पर लोग किसी भी किताब को पढ़ सकते हैं और लेखन वाले कार्य को प्रकाशित कर सकते हैं |
अगर आपको भी लिखने का शौक है और आपके पास भी कहानियों का भंडार है, जिसे आप लोगों के साथ साझा कर सकते हैं तो उसे आप लिख कर amazon kindle पर अपलोड कर सकते हैं |
आपका लिखा हुआ लेख 72 घंटे के अंदर ही amazon kindle पर अपलोड हो जाएगा | अगर आप सिर्फ इसे ebook format में ही बेचना चाहते हैं तो वह भी हो सकता है पर यदि आप इसे प्रिन्ट कर के बेचना चाहते हैं तो वैसे भी आप इसे बेच सकते हैं |
यदि आप खोज रहे हैं कि Amazon Kindle Se Paise Kaise Kamaye तो आप ऊपर बताए हुए तरीके का इस्तेमाल कर के amazon kindle से पैसे कमा सकते हैं |
आप amazon kindle कि सहायता से अपनी किताब बेचकर 70% तक का रॉयल्टी भी प्राप्त कर सकते हैं | इसके अलावा अगर आपकी किताब बिकती है तो उसका पैसा भी amazon आपको आपके अकाउंट में दे देगा |
अमेज़न advantage पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
Advantage अमेज़न का ही एक प्रोग्राम है जो publishers, authors, musicians, filmmakers, studios और अन्य media content creators को अपने प्रोडक्ट अमेज़न पर लिस्ट करने की सुविधा प्रदान करता है |
आप इसके माध्यम से अपने प्रोडक्ट को यहाँ पर लिस्ट कर सकते हैं और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
यदि आप सोच रहे हैं कि amazon seller से advantage प्रोग्राम अलग कैसे है तो मैं आपको बताना चाहूँगा सेलर अकाउंट में आप खुद अपने प्रोडक्ट को खरीदने वाले को भेजते हैं और packing सबका काम भी स्वयं करते हैं |
पर यदि आप advantage प्रोग्राम के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को बेचते हैं तो आपको अपने प्रोडक्ट को amazon के fullfilment centres पर भेजना रहता है, जिसके बाद उसके packaging ले लेकर डेलीवेरी का सब काम amazon स्वयं करती है |
Amazon appstore पर apps बेचकर पैसे कमाए
अगर आप एक developer हैं और apps सब बनाते हैं तो आप इसे amazon appstore पर बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं |
आपको amazon fire tv, fire tablet, और मोबाईल devices के लिए android apps और games बनाना होगा |
- amazon appstore से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले developer account बनाना पड़ेगा, जोकि बिल्कुल फ्री है |
- अगर आपका ऐप अच्छा है और इस्तेमाल करने लायक है तो उसे आप amazon fire tv, fire tablet पर भी डाल सकते हैं |
- अगर आपका ऐप बिकता है और आप 1 मिलियन डॉलर से कम कमाते हैं तो 80% पैसा आपको मिलेगा और 20% पैसा ऐमज़ान रखेगा |
अपने apps और games को amazon monetization apis लगाकर पैसे कमाए
आप Amazon Mobile Ads API की सहायता से अपने apps और games को amazon के साथ monetise कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं |
अब इससे होगा क्या और आपको पैसे कैसे मिलेंगे ?
जब आप amazon api को अपने ऐप के साथ जोड़ेंगे तो amazon के ads आपके apps और game के दौरान दिखाई जाएगी और अगर उस ऐड पर क्लिक कर के user कुछ खरीदता है तो उसका 6% तक का transaction फी मिल सकता है, जोकि बिल्कुल फ्री है |
HTML5 apps बेचकर पैसे कमाए
आप अपने html5 apps को और मोबाईल वेबसाईट को अमेज़न वेब appstore पर लिस्ट आर सकते हैं और उसके बिक्री पर पैसे कमा सकते हैं | इनका वेब apppstore लगभग 200 देशों में है |
हमारी वेबसाईट online kamao के अन्य पैसे कमाने वाले लेख –
- Earnkaro ऐप से पैसे कैसे कमाए
- IPL se paise kamane wala app
- IPL se paise kaise kamaye
- Probo app se paise kaise kamaye
- इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए?
- facebook reels se paise kaise kamaye
- पैसे कमाने वाली वेबसाइट कौन सी है
- Ads dekhkar paise kaise kamaye
Amazon se paise kaise kamaye FAQ
अमेज़न पर अपना सामान कैसे बेचे ?
अगर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है जिसे आप अमेज़न पर बेचना चाहते हैं तो आपको अमेज़न सेलर अकाउंट बनाना पड़ेगा | इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को अमेज़न पर बेच सकते हैं |
अमेज़न से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका क्या है ?
अफिलीएट मार्केटिंग और अमेज़न सेलर यह दो ऐसे तरीके हैं जिसकी मदद से आप अमेज़न से अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
अमेज़न से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?
इस सवाल का जवाब इस पर निर्भर करेगा कि आप अमेज़न पर कौन सा काम कर रहे हैं | अगर आप डेलीवे बॉय हैं तो आप महीने के 8, 10 और 15 हजार कमा सकते हैं पर वहीं अगर आप सेलर हैं और आपका समान बिकट है तो आप लाखों भी कमा सकते हैं |