ऐप से पैसे कैसे कमाए – App Se Paise Kaise Kamaye

App se paise kaise kamaye: ऐप से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं | 

आज मैं आपको जिन भी तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ उनमे से कुछ तरीकों के बारे में आपको पता ही होगा पर कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे | 

आप अपने रोजमर्रे की ज़िंदगी में ऐप तो इस्तेमाल करते ही हैं पर playstore पर ऐसे भी ऐप हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं, जिसके बारे में आपको पता भी नहीं होगा | 

भले ही आपके मोबाईल में 20 ऐप हों पर डेली basis पर आप गिन – चुन कर मात्र 4 से 5 ऐप ही इस्तेमाल करते होंगे और बचे हुए ऐप जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करते होंगे | 

देखिए आज मैं आपको जिन भी ऐप के बारे में बताने वाला हूँ, उन ऐप में कुछ ऐप ऐसे भी हैं जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और कुछ ऐप ऐसे भी हैं जिनसे आप सिर्फ थोड़ा बहुत ही कमाई कर पाएंगे | 

ऐप से पैसे कैसे कमाए (App se paise kaise kamaye in hindi)

ऐप से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं | आप ऐप शेयर करके पैसे कमा सकते हैं, आप ऐप बनाकर पैसे कमा सकते हैं, आप ऐप डाउनलोड करवा कर भी पैसे कमा सकते हैं और तो और आप ऐप पर गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं एवं cashback प्राप्त करके भी पैसे कमा सकते हैं |

तो चलिए एक- एक करके हम सभी तरीकों के बारे में जानते हैं और साथ में इस तरीकों में इस्तेमाल होने वाले ऐप के बारे में भी जानते हैं | 

App se paise kaise kamaye cover image
App se paise kaise kamaye

ऐप शेयर करके पैसे कमाए (App share karke paise kaise kamaye)

मार्केट में बहुत सारे ऐप ऐसे हैं जिन्हे आप शेयर करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं और इस मेथड का नाम है रिफर एण्ड अर्न | 

रिफर एण्ड अर्न  एक ऐसा तरीका हैं जिसमे आप ऐप को अपने लिंक के द्वारा रिफर करते हैं और जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक से ऐप को इंस्टाल या डाउनलोड करता है तो आपको उसके पैसे मिलते हैं | 

मार्केट में बहुत तरह के ऐप हैं और सभी ऐप अपने रेफरल प्रोग्राम में अलग – अलग पैसे देते है | अगर कोई बैंकिंग या शेयर मार्केट वाल ऐप है तो उसमे आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं और वहीं अगर कोई गेमिंग ऐप है तो उसमे आपको कम पैसे मिलते हैं | 

mStock ऐप को रिफर करके 555 रुपये कमाए

mStock शेयर मार्केट में ट्रेडिंग एवं इनवेस्टमेंट के लिए इस्तेमाल होने वाला ऐप है | यदि आपका अकाउंट mStock पर मौजूद है तो आप इसे रिफर करके 555 रुपये कमा सकते हैं | 

जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक से एक नया अकाउंट बनाता है तो आपको कुछ समय के बाद 555 रुपये रेफरल करने के मिलते हैं, जिसे आप डायरेक्ट अपने बैंक में ले सकते हैं |  

अगर आप 10 लोगों का भी अकाउंट खुलवा देते हैं तो आप 5550 रुपये कमा सकते हैं | 

ग्रोव (Groww) ऐप को शेयर करके पैसे कमाए 

ग्रोव भी mStock की तरह ही ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट ऐप है, जिसे रिफर करके आप 100 रुपये कमा सकते हैं | अब आप देखिए आप mStock को रिफर करके 555 रुपये कमाना चाहते हैं या फिर ग्रोव को रिफर करके 100 रुपये | 

यदि आप groww app se paise kaise kamaye जा सकते हैं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारा पोस्ट पढ़ सकते हैं | 

यदि आप सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा लेख पढ़ सकते हैं | 

Coinswitch ऐप को शेयर करके पैसे कमाए

Coinswitch ऐप क्रिप्टो खरीदने वाला ऐप है और इसे शेयर करने पर आपको 200 रुपये के bitcoin मिलते हैं | 

वैसे एक चीज मैं आपको बताना चाहूँगा और वो यह है कि भारत सरकार ने क्रिप्टो को अभी तक legal नही किया है | इसलिए अगर आप किसी ऐप के माध्यम से इसमे निवेश करते हैं और कंपनी किसी कारणवश बंद हो जाता है तो आपके पैसे डूब सकते हैं | 

पर coinswitch में आपको डरने वाली बात नहीं है | यह ऐप भारत सरकार के सभी guidelines को फॉलो करता है और इसमे आपका लगाया हुआ पैसा सुरक्षित रहेगा |

ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाए (App banakar paise kaise kamaye in hindi)

अगर आपके पास कोडिंग का ज्ञान है तो आप ऐप बनाकर उस पर ऐड चलाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

यदि आपको कोडिंग नहीं आती है तो आप किसी अन्य कंपनी की सहायता से अपने ऐप को बनवा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | 

वैसे तो ऐप बनाकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Google admob ही है | google admob गूगल का ही एक फीचर है जिसमे यह आपको मोबाईल में इस्तेमाल होने वाले ऐप पर ads चलाने की सुविधा प्रदान करता है | 

अगर आपका ऐप काफी फेमस हो जाता है और उसे ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल करने लग जाते हैं तो आप दी का हजारों क्या लाखों भी कमा सकते हैं | 

App install karke paise kaise kamaye

जी हाँ, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं एक ऐप ऐसा भी है जिसे आप इंस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं |

वैसे सही कहा जाए तो आप इसे इंस्टॉल करके नहीं बल्कि इंस्टॉल करने के उपरांत tutorial देखने के बाद पैसे कमा सकते हैं |

Cashkaro एक ऐसा ऐप है जिसे इंस्टाल करने के बाद आप, उस ऐप को इस्तेमाल करने का tutorial देख सकते हैं और फ्री में 30 रुपये कमा सकते हैं | 

Cashback प्राप्त करके पैसे कमाए

जी हाँ एक ऐप ऐसा भी हैं जहाँ आप शॉपिंग करके cashback प्राप्त कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं और उस ऐप का नाम है cashkaro | 

cashkaro एक ऐसा ऐप है जिसका इस्तेमाल करके आप अलग – अलग वेबसाईट एवं ऐप पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और बदले में cashback के रूप में पैसे कमा सकते हैं | 

इनके ऐप पर आपको 200 से ज्यादा वेबसाईट के प्रोडक्ट मिलते हैं, जहाँ पर आप खरीदारी कर कटे हैं और बदले में cashback ले सकते हैं | 

शॉपिंग करने के बाद जो भी cashback आपको मिलता है उसे आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं | Cashkaro app se paise kaise kamaye के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारा पोस्ट पढ़ें | 

ऐप की मदद से अफिलीएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

Earnkaro एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप अलग – अलग प्रोडक्ट के लिंक शेयर कर सकते हैं और जब भी कोई इंसान आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसका कुछ कमिशन आपको मिल जाता है | 

earnkaro app से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने के लिए हमारे पोस्ट को जरूर पढ़ें

ऐप पर गेम खेलकर पैसे कमाए

मार्केट में बहुत सारे ऐसे ऐप भी हैं जिस पर आप खाली समय में गेम खेल सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए हम उन ऐप के बारे में जानते हैं | 

Winzo

Winzo एक गेमिंग application है, जहाँ पर विभिन्न प्रकार के खेल सकते हैं और गेम जीतकर पैसे कमा सकते हैं | 

winzo पर गेम खेलने के अलावा पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं | अभी के टाइम में यही एक ऐसा गेमिंग ऐप जो पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प प्रदान करता है |

मैंने अपने एक पोस्ट – winzo se paise kaise kamaye में इसके उन सभी तरीकों के बारे में बताया है, जिसे पढ़ कर आप इस ऐप से अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

MPL

Mpl एक गेमिंग ऐप हैं, जहाँ पर आप साँप – सीडी, लूडो, रमी, तीन पट्टी जैसे गेम खेल सकते हैं और उसमे जीतकर पैसे कमा सकते हैं | 

गेम खेलने के अलावा आप इसे रिफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं | इससे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिसके लिए आप हमारे mpl app se paise kaise kamaye वाले पोस्ट को पढ़ सकते हैं | 

Payment करके पैसे कमाए

वैसे तो अभी के समय में पेमेंट करने वाले काफी ऐप मौजूद हैं पर सभी ऐप आपको पेमेंट करने के पैसे नहीं देते है परंतु एक ऐप ऐसा है जो आपको पेमेंट करने के पैसे देती है जोकि है navi | 

navi पर आप जब भी किसी को पेमेंट करते हैं या रिचार्ज करते हैं या फिर कोई बिल पेमेंट करते हैं तो यह आपको coins प्रदान करता है, जिसे आप रुपये में बदल सकते हैं और उसे अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं | 

अगर आप navi app se paise kaise kamaye के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारा पोस्ट पढ़ सकते हैं |

App se paise kaise kamaye FAQ

ऐप से पैसे कमाने के क्या – क्या तरीके हैं ?

ऐप की सहायता से आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, पेमेंट करके पैसे कमा सकते हैं, cashback के द्वारा पैसे कमा सकते हैं और ऐप को शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं |  

दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

Leave a Comment