Facebook reels se paise kaise kamaye : अगर आपका भी facebook पर अकाउंट है तो आपने भी facebook reels देखा ही होगा परंतु क्या आपको पता है कि आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं |
आज मैँ आपको facebook reels se paise kaise kamaye in hindi के वह सभी तरीकों के बारे में बताऊँगा जिसकी मदद से आप भी थोड़ा मेहनत कर के पैसे कमा ससकते हैं |
सबसे पहले हम facebook reels क्या है, इसके बारे में जानेंगे और फिर जाकर facebook reel से पैसे कमाने के तरीकों को देखेंगे |
Facebook reels kya hai (Facebook reels in hindi)
Facebook reels फेसबुक का ही एक फीचर है जिसमे आप 30 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक का शॉर्ट विडिओ बनाकर इनके प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते हैं और जैसे ही इस पर अच्छे views आने लगते हैं तो उससे पैसे भी कमा सकते हैं |
फेसबुक ने कुछ साल पहले ही facebook reels को लॉन्च किया था | सबसे पहले इन्होंने इंस्टाग्राम पर रील्स वाला फीचर try किया था और जैसे ही उसपर यह चल गया तो इन्होंने इसे फेस्बूक पर भी लॉन्च कर दिया |
फेसबुक ने वैसे तो इंस्टाग्राम और whatsapp को खरीद लिया है | अगर इन प्लेटफॉर्म पर कोई भी नया फीचर आता है तो इसका निर्णय फेसबुक ही करता है |
आप विभिन्न केटेगरी जैसे कि – कॉमेडी, cooking, facts, entertainment, अलग – अलग केटेगरी के news, स्पोर्टस इत्यादि पर फेसबुक रील्स बना सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं |
फेसबुक रील्स को इस्तेमाल करने के लिए आप फेसबुक का ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं पर अगर आप ऐप इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो आप chrome से भी use कर सकते हैं |
जिस तरह इंस्टाग्राम आपको अलग – अलग फ़िल्टर और इफेक्ट प्रदान करता है विडिओ बनाने के लिए ठीक उसी प्रकार फेसबुक भी यह भी फीचर देता है, जिसकी मदद से आप आसानी से अच्छी विडिओ बना सकते हैं |
तो चलिए अब हम आपको आपके सवाल Fb reels se paise kaise kamaye के बारे में बताता हूँ |
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? (Facebook reels se paise kaise kamaye)
इस लेख में, मैं आपको फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के अलग – अलग तरीके के बारे में बताने जा रहा हूँ |
- Affiliate marketing
- Refer and earn
- Link shortner का इस्तेमाल कर के
- Page monetization कर के
- Reels Bonus जॉइन कर के
- अपने प्रोडक्टस बेचकर
- Paid Promotion
- पेज बेचकर
- Brand Collaboration और Sponsorship से पैसे कमाए
तो चलिए एक-एक करके हम इन सभी तरीकों के बारे में जानते हैं और समझते हैं कि फेसबुक रील्स से पैसे आप कैसे कमा सकते हैं |
एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
Facebook reels se paise kaise kamaye का यह हमारा पहला तरीका है और इसे अगर आप ठीक से करते हैं तो आप इससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले किसी एफिलिएट प्रोग्राम (Amazon) को ज्वाइन करना पड़ेगा तभी आप उसके प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन ले सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
अगर आप इससे अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कोशिश करना चाहिए ऐसे प्रोडक्ट ढूंढने का जो आप अपनी वीडियो में इस्तेमाल करते हैं |
चलिए इस मैं आपको एक उदाहरण से समझाता हूं – अगर आप टेक्नोलॉजी से संबंधित वीडियो बनाते हैं तो आप मार्केट में आने वाले मोबाइल और बाँकी दूसरे गैजेट्स का वीडियो बनाकर डाल सकते हैं और उसे खरीदने के लिए बोल सकते हैं |
- Content writing se paise kaise kamaye
- winzo से पैसे कैसे कमाए
- Zupee App से पैसे कैसे कमाए
- Earnkaro ऐप से पैसे कैसे कमाए
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
Refer and earn से पैसे कमाए
फेसबुक रील्स की सहायता से पैसे कमाने का रेफर और अर्न भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिस तरह आप
एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी प्रोडक्ट को बेचते हैं और कमीशन प्राप्त करते हैं पर रेफर और अर्न में आप प्रोडक्ट की जगह किसी ऐप को प्रमोट करते हैं, जिसके उपलक्ष्य में वह ऐप की कंपनी आपको कुछ पैसे प्रदान करती है |
आप बहुत सारे गेमिंग एप जैसे Winzo, MPL इत्यादि को प्रमोट कर सकते हैं | इसके अलावा आप स्टॉक मार्केट के एप्स जैसे – Angel One, Upstox, Groww इत्यादि को भी प्रमोट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
Link Shortener का इस्तेमाल करके पैसे कमाए
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग और लिंक शार्टनर का एक साथ इस्तेमाल करें तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
पर सवाल यह आता है कि हमें इसका इस्तेमाल कैसे करना है और इससे पैसे कैसे मिलते हैं ?
जब आपको किसी प्रोडक्ट को प्रमोटकरना होता हैं तो आपको उस प्रोडक्ट का लिंक विडिओ के डिस्क्रिप्शन में डालना रहता है |
आप उस प्रोडक्ट को लिंक शार्टनर की मदद से छोटा कर सकते हैंऔर जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदने के लिए जाता है तो उसे ऐड दिखाया जाता है और इसके आपको पैसे मिलते हैं |
जितना ज्यादा व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक कर के ऐड को देखेगा आपको उतना ज्यादा पैसे मिलेंगे |
पेज monetization कर के पैसे कमाए
अगर आपके पास किसी प्रकार का पेज है तो उसे भी आप monetise कर के पैसे का सकते हैं पर उसके लिए आपको फेसबुक के rules और guidelines को फॉलो करना पड़ेगा, जिसके बारे में आप दिए हुए लिंक से पढ़ सकते हैं |
अगर आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना चाहते हैं तो आपके उस पेज पर कम से कम 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए और पिछले 60 दिनों में आपके 3 मिनट वाले विडिओ पर 30,000 1 मिनट व्यूज (views) होने चाहिए |
जब आप इन क्राइटेरिया को पूरा कर लेते हैं तो आप अपने फेसबुक पेज पर ads दिखाने के लिए eligible हो जाते हैं | जब आपके पेज पर ऐड दिखने लग जाएंगे तो उसके बाद आपकी कमाई होने लग जाएगी |
आप अपने फेसबुक पेज के फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए रील्स का सहारा ले सकते हैं जिसकी मदद से आपके फॉलोवर्स जल्दी बढ़ जाएंगे पर आपको 3 मिनट और उससे ज्यादा के वीडियो बनाने पड़ेंगे और व्यूज लाने पड़ेंगे |
- IPL se paise kamane wala app
- IPL se paise kaise kamaye
- Probo app se paise kaise kamaye
- इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए?
पेज बेचकर पैसे कमाए
यह एक बहुत ही अच्छा धंधा है जिसे लोग आज भी कर रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं |
कुछ लोगों का यह बिजनेस है जिसमें वह एक पेज बनाते हैं और उसमें रील्स, पोस्ट और वीडियो डालकर फॉलोअर्स को बढ़ाते हैं और कुछ समय के बाद बेच देते हैं |
अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि इन पेज को खरीदना कौन होगा तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि कुछ लोग होते हैं जो इन पेज का इस्तेमाल कर के लोगों को अपनी वेबसाईट पर भेजते हैं और वह पर ads दिखाकर पैसे कमाते हैं |
अगर आप फेसबुक पेज बनाकर उस पर फॉलोवर्स बढ़ाने में माहिर है तो आप इससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि खरीदने वाले पेज को बनाकर उसपर फॉलोवर्स बढ़ाने में मेहनत नहीं करना चाहता है |
फेसबुक पेज के फॉलोअर्स बढ़ाने में रील्स आपकी अच्छी सहायता कर सकती है क्योंकि लोगों को रील्स देखना आज के समय में बहुत पसंद है और वह ऐसे पेज को जरूर फॉलो करते हैं जिनका रील्स उन्हें पसंद आता है |
Facebook Reels play बोनस प्रोग्राम जॉइन कर के पैसे कमाए
अगर आप ऐसे क्रीऐटर हैं जिन्हे रील्स बनाना पसंद है तो फेसबुक आपको पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा मौका प्रदान करता है |
अगर आप फेसबुक के guidelines को ठीक से फॉलो करते हैं तो और आपकी रील्स बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करती है तो फेसबुक बोनस के रूप में पैसे भी प्रदान करता है |
आपको facebook रील बोनस के लिए आप तभी eligible होते हैं जब आपकी रील्स पर पिछले 30 दिनों में 1 लाख से ज्यादा views हों और पिछले 3प दिनों में आपने कम से कम 5 रील्स अपलोड की हों | इसके अलावा आपका अकाउंट भी कम से कम 30 दिन पुआरण होना चाहिए |
फेस्बूक रील्स बोनस के बारे में जानने के लिए आप फेसबुक का बोनस प्रोग्राम पढ़ सकते हैं |
अपना प्रोडक्ट बेचकर फेसबुक रील्स से पैसे कमाए
अगर आपका छोटा – मोटा बिजनस है और आपके पास कुछ प्रोडक्टस हैजिन्हें लोग ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं तो आप उसका रील्स बनाकर भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं |
एक बार जब आपके अच्छे फॉलोअर्स हो जाएंगे तो आप रील्स बोनस से भी पैसे कमा सकते हैं और साथ में जो प्रोडक्ट आप बेच रहे हैं उससे भी कमाई कर सकते हैं |
आप रील्स में उस प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं और उसे खरीदने के लिए contact नंबर भी दे सकते हैं | जिन्हें वह प्रोडक्ट अच्छा लगता है वह आपसे संपर्क कर कर मंगवा सकते हैं |
Paid Promotion से पैसे कमाए
यदि आपके पास कुछ हजारों में फॉलोअर्स हैं तो आप कम पेज वालों के लिए पोस्ट और रील्स बनाकर डाल सकते हैं और इसके लिए आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं हैं |
फेसबुक रील्स से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है | न सिर्फ आप छोटे पेज वालों से बल्कि किसी कंपनी का प्रोडक्ट भी प्रमोट कर सकते हैं और इसके लिए उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं |
छोटे – छोटे पेज वालों को फॉलोअर्स इकट्ठा करने में थोड़ा समय लगता है इसलिए वह जल्दी फॉलोअर्स इकट्ठा करने के चक्कर में ऐसे paid प्रमोशन करवाते हैं जिससे उनके फॉलोअर्स जल्दी बढ़ सकें और वह पैसे कमा सकें |
- क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए
- MPL opinion से पैसे कैसे कमाने
- MPL app से पैसे कैसे कमाए
- ड्रीम11 से पैसे कैसे कमाए
Brand Collaboration और Sponsorship से पैसे कमाए
ब्रांड कोलैबोरेशन और स्पॉन्सरशिप लगभग एक ही चीज होती है | स्पॉन्सरशिप में आपको पैसे मिलते हैं और ब्रांड कोलैबोरेशन में सिर्फ एक ही बार पैसे मिलते हैं |
ब्रांड कोलैबोरेशन दो तरह का होता है एक मैं आपको पैसे दिया जाता है दूसरे में आपके प्रोडक्ट दिया जाता है इस्तेमाल करने के लिए |
जबकि स्पॉन्सरशिप में आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में अपनी रील्स में जानकारी भी प्रदान करनी पड़ती है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को खरीदें और कंपनी को प्रॉफिट हो सके |
आशा करता हूँ आपको हमारा लेख fb par reels se paise kaise kamaye अच्छे से समझ में आया होगा | अगर आपको किसी प्रकार का सवाल है तो उसे आप कमेन्ट में पूछ सकते हैं |
Facebook reels se paise kaise kamaye FAQ
फेसबुक पर रील्स कब अपलोड करें ? (facebook par reels kab upload kare)
फेसबुक पर 4 समय रील्स को अपलोड कर सकते हैं – सुबह 9 बजे, दोपहर में 12 और 3 बजे एवं शाम को को 7 बजे | इन चारों समय को अच्छा माना जाता है |
फेसबुक पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए? (facebook par followers kaise badhaye)
फेसबुक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको अपने प्रोफाइल पर लगातार पोस्ट और रील्स डालना पड़ेगा, तभी आप जल्दी से फॉलोवर्स बढ़ा पाएंगे |
फेसबुक पर पैसे कैसे कमाए ? (facebook par paise kaise kamaye)
Facebook से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिसमे से आप facebook reels bonus, affiliate marketing, रिफर और अर्न, पेज monetization, पेज सेलिंग, sponsorship के द्वारा एवं paid promotion से पैसे कमा सकते हैं |