MOJ App से पैसे कमाने के 10 Best तरीके

Moj se paise kaise kamaye in hindi: आज के इस लेख में हम एक और पैसे कमाने वाले एप के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम है MOj App । 

आपने moj app के स्टैटस कहीं न कहीं तो जरूर देखा होगा या किसी ने किसी ने आपको moj के विडिओ शेयर किए होंगे पर क्या आपको पता है कि इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं | 

आज के इस लेख में, मैं आपको Moj app se paise kaise kamaye के उन सभी तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप भी घर बैठ कर पैसे कमा सकते हैं | 

उन तरीकों के बारे में जानने से पहले हम moj app क्या है, इसके बारे में जानेंगे और इसे डाउनलोड कैसे करना है एवं  moj app पर अकाउंट कैसे बनाना है, इसे भी देखेंगे | 

Table of Contents

Moj App के बारे में जानकारी

moj app की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को मैं आपके साथ टेबल के माध्यम से शेयर कर रहा हूँ जिसे आप नीचे देख सकते हैं | 

ऐप का नामMoj 
Moj app versionMoj और Moj lite 
Moj app rating 4.2/ 5 stars
Moj App review18.6 लाख
Moj app डोनलोड 10 करोड़ से ज्यादा 
moj app केटेगरीशॉर्ट विडिओ बनाने वाला एप
लॉन्च किसने कियाsharechat
Moj app company nameMOHALLA TECH PRIVATE LIMITED
Moj app size 57 MB
Moj app download linkDownload

मोज ऐप क्या है ? (Moj App kya hai in hindi)

यह एक शॉर्ट विडिओ बनाने वाला ऐप है जहाँ पर लोग अपनी शॉर्ट विडिओ बनाकर डालते हैं और खाली समय में शॉर्ट विडिओ देखकर मनोरंजन करते हैं पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस ऐप का इस्तेमाल कर के पैसे भी कमाते हैं, जिसके बारे में हम आगे जानेंगे | 

जिस प्रकार आप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हैं, यूट्यूब पर शॉर्ट्स अपलोड करते हैं ठीक उसी प्रकार आप moj app पर भी शॉर्ट विडिओ बनाकर डाल सकते हैं | 

यहाँ पर आपको हर एक केटेगरी के विडिओ देखने को मिलेंगे जैसे कि – भगवान के भजन, कॉमेडी विडिओ, पढ़ाई से संबंधित विडिओ, डांस वाले विडिओ, जानकारी प्रदान करने वाले विडिओ इत्यादि | 

अगर आपके पास भी कोई कला है जिसे आप विडिओ बनाकर दुनियाँ के लोगों को दिखा सकते हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं | 

जिस प्रकार आप इंतग्राम पर अलग – अलग फ़िल्टर और इफेक्ट डाल कर विडिओ बनाते हैं ठीक उसी प्रकार मोज भी आपको यह सभी सुविधाएं प्रदान करता है, जिसका इस्तेमाल आप विडिओ बनाते समय कर सकते हैं | 

moj pe paise kaise kamaye के बारे में जानने से पहले हम यह देख लेते हैं कि आप moj app को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं |

मोज ऐप कैसे डाउनलोड करें ? (Moj app kaise download kare)

मोज ऐप को आप 2 जगह से डाउनलोड कर सकते हैं – playstore और apple store | 

playstore पर 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया हुआ है और apple store पर इसका 5 में से 4.6 star का रेटिंग है | आप इसे जहाँ से भी डॉनलोड करना चाहते हैं उसका process लगभग एक जैसा ही है | 

  1. सबसे पहले आपको playstore और apple store खोलना है | 
  2. उसका बाद search में जाकर moj को सर्च करना है | 
  3. आपके सामने इसके 2 वर्ज़न आएंगे एक moj और दूसरा moj lite | 
  4. आप जिस भी वर्ज़न को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं | 
  5. Apple store में इस ऐप का size 243 mb है और playstore पर यह आपको 57 mb के आस पास का मिलेगा |  

मोज पर अकाउंट कैसे बनाए ?

जब आप इस ऐप को डाउनलोड कर लेंगे तो उसके बाद आपको इस पर अपना अकाउंट बनना पड़ेगा | 

अकाउंट बनाने के लिय आप नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से पढ़ें | 

  1. जैसे ही आप इनका ऐप खोलेंगे तो आपको इसमे अपना भाषा का चयन कारण पड़ेगा | 
  2. भाषा चुनने के बाद आपके पास अकाउंट क्रीऐट करने का विकल्प आएगा | 
  3. जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको आपको अपना मोबाईल नंबर डालना पड़ेगा | 
  4. आपके नंबर पर opt आएगा जिसे आपको otp वाले बॉक्स में डालना है | 
  5. otp डालने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा और उसके बाद आप इस पर विडिओ डाल सकते हैं |   

हमारी वेबसाईट onlinekamao के कुछ अन्य पैसे कमाने वाले लेख –

Moj app se paise kaise kamaye

मोज ऐप किस देश का है ? (Moj app kis desh ka hai)

यह 100% भारतीय ऐप है पर क्या आपको इसके बनने के पीछे का कारण पता है, अगर आप नहीं जानते तो उसके बारे में भी बता देता हूँ | 

शॉर्ट विडिओ का चलन tik – tok के बाद ही चालू हुआ है और जैसे ही tik – tok को भारत सारकर ने बैन किया, क्यूँकी यह चाइनीज ऐप था, वैसे ही इंस्टाग्राम पर रील्स, यूट्यूब पर शॉर्ट्स एवं शॉर्ट विडिओ बनाने वाले एप बनने लगे और moj app भी इसी की उपज है | 

मोज ऐप का मालिक कौंन है ? (Moj app ka malik kaun hai)

मोज ऐप को भारत के 3 लोगों ने ही मिल कर बनाया है जिनका नाम Ankush Sachdeva, Bhanu Pratap Singh, Farid Ahsan है | 

Ankush Sachdeva इस कंपनी के CEO हैं और Bhanu Pratap Singh इसके co-founder हैं और Farid Ahsan इसके ex co-founder हैं | 

मोज ऐप पर विडिओ कैसे बनाए ? (Moj app par video kaise banaye)

अगर आप मोज ऐप से earning करना चाहते हैं तो आ[को इस पर विडिओ अपलोड करना पड़ेगा जोकि बहुत ही सरल है | आशा करता हूँ आपको moj par paise kaise kamaye का यह लेख समझ आ रहा रहा होगा |

मोज ऐप पर विडिओ बनाना और अपलोड करना बहुत ही आसान है |  जब आप मोज ऐप को खोलेंगे तो आपको नीचे मन बिल्कुल बीचों – बीच “+” का icon मिलेगा, जिस पर क्लिक कर के आप विडिओ बना सकते हैं और बना – बनाया विडिओ भी अपलोड कर सकते हैं | 

moj app आपको बहुत अलग – अलग प्रकार के फ़िल्टर और अफेक्ट भी प्रदान करता है, जिसका इस्तेमाल कर के आप अपने विडिओ को और भी अच्छा और देखने लायक बना सकते है | 

मोज पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए ? (Moj app par followers kaise badhaye)

अगर आप भी moj app पर जल्दी – जल्दी अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रोज विडिओ अपलोड करना पड़ेगा | 

मोज भी अपने प्लेटफॉर्म पर यह बताता है कि आपको कम से कम हफ्ते में एक वीडियो तो जरूर से जरूर अपलोड करना चाहिए अगर आप अपने फॉलोवर्स को बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं |

अगर आपका वीडियो बाँकी आने क्रिएटर के वीडियो से कुछ अलग होगा तो भी आपको अपने फॉलोवर्स बढ़ाने में मदद मिलेगी | 

मोज ऐप से पैसे कैसे कमाए ? (Moj app se paise kaise kamaye)

चलिए आखिरकार अब हम अपने मुख टॉपिक moj app par paise kaise kamaye पर आ गए हैं, जिसका आपको बेसब्री से इंतजार था | 

moj app से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं परंतु यह प्लेटफार्म आपको सिर्फ एक तरीके से पैसे प्रदान करता है अन्य तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको इनके प्लेटफार्म का सहारा लेना पड़ेगा | 

MFC (Moj For Creator) बनकर moj app से पैसे कमाए

मोज ऐप से पैसे कमाने का यह सबसे पहला और आसान तरीका है जिसमें कि आपको इनके प्लेटफार्म पर वीडियो बनाकर अपलोड करना पड़ेगा | 

अगर आपको के पास कोई ऐसा ज्ञान है जिससे कि आप लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं तो आप इनके प्लेटफार्म पर वीडियो क्रिएटर बन सकते हैं और वीडियो अपलोड करके जानकारी साझा कर सकते हैं | 

वैसे देखा जाए तो MFC बनने के लिए कोई विशेष क्राइटेरिया नहीं है | MFC बनने के लिए आपको सबसे पहले अपना प्रोफाइल खोलना है और वहां MFC वाला फॉर्म भरना है | 

MFC के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने अकाउंट पर कुछ-कुछ वीडियो अपलोड करना है उसके बाद ही आपको MFC का फॉर्म भरना है | 

जैसे ही आपका प्रोफाइल mOJ for creators के लिए अप्रूव हो जाएगा तो उसके बाद आप वीडियो अपलोड कर के पैसे कमा सकते हैं | यह तो था सबसे पहला तरीका जिससे कि आप मोज से पैसे कमा सकते थे | 

Brand Promotion करके Moj App से  पैसे कमाए

बहुत सारी कंपनी जो अपने प्रोडक्ट को मार्केट में लाना चाहती हैतो वह इन प्लेटफार्म के मदद सेअपना प्रमोशन क्रिएटर के द्वारा करवाती हैं और उन्हें इसके पैसे प्रदान करती हैं | 

अगर आपके कुछ हजारों में फॉलोअर्स है तो आप इन कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए 10 से 20 हजार ले सकते हैं और वहीं अगर आपके मिलियंस में फॉलोअर है तो आप उनसे लाखों रुपए भी चार्ज कर सकते हैं | 

ब्रांड प्रमोशन में आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट का वीडियो बनाकर अपने प्रोफाइल पर अपलोड करना रहता है जिससे कि आपकी ऑडियंस के साथ-साथ अन्य लोगों तक प्रोडक्ट की जानकारी पहुंचे और उनके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ सके | 

Affiliate Marketing के द्वारा moj ऐप से पैसे कमाए

अगर आप कोई ऐसा विडिओ बनाते हैं, जिसमे कोई ऐसा प्रोडक्ट है जो आप अपने ऑडियंस के साथ साझा कर सकते हैं तो आपको किसी प्लेटफॉर्म का affiliate जॉइंन कर लेना चाहिए और उस प्रोडक्ट को बेचना चाहिए | 

कोई व्यक्ति आपके उस लिंग से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट के प्राइस का कुछ कमीशन मिलता है, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं | 

मान लीजिए आप खाना बनाने वाला क्शॉर्ट वीडियो बनाते हैं तो आप अपने उस वीडियो में खाना बनाने वाले बर्तनों का या मशीनों का लिंक शेयर कर सकते हैं और अपने ऑडियंस को बोल सकते हैं किअगर आप इन products को खरीदना चाहते हैं तो आप हमारे दिए हुए लिंग से खरीद सकते हैं | 

आप Flipkart और Amazon जैसे प्लेटफार्म पर उनके affiliate पार्टनर बन सकते हैं और उनके प्रोडक्ट को बिकवा कर उनसे कुछ कमीशन प्राप्त कर सकते हैं | 

खुद का प्रोडक्ट बेचकर moj app से पैसे कमाए

आपके पास खुद का कोई अपना ऐसा प्रोडक्ट है जो लोगों कोअच्छा लग सकता है या उनकी मदद कर सकता है तो आप इस प्लेटफार्म पर उस प्रोडक्ट का वीडियो बनाकर भी अपलोड कर सकते हैं और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं | 

प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको अपनी एक वेबसाइट बनानी पड़ेगी और उसे वेबसाइट पर  प्रोडक्ट को लिस्ट करना पड़ेगा | 

प्रोडक्ट को लिस्ट करने के बाद आप उस प्रोडक्ट का लिंक अपने वीडियो के caption में डाल सकते हैं और लोगों से अनुरोध कर सकते हैं कि आप इन प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से खरीद सकते हैं | 

वैसे अगर आप खोज रहे हैं कि Moj se earning kiase kare तो इस तरीके से भी आप moj से earning कर सकते हैं | 

Contest में भाग लेकर moj app से पैसे कमाए

मोज अपने क्रिएटर के लिए हर हफ्ते और 10 दिन के बाद कोई ना कोई विडिओ कॉन्टेस्ट लाता है जिसके कुछ नियम होते हैं और आपको उस नियम के अनुसार वीडियो बनाना होते हैं | 

अगर आप उनके नियम के अनुसार वीडियो बनाते हैं और आपके वीडियो पर अच्छे views आते हैं तो आपको बहुत तरह के प्राइज भी मिलते हैं और पैसा भी मिलता है | 

इस कॉन्टेस्ट को जीतकर आप मोबाइल, बाइक, लैपटॉप जैसे प्राइसेज भी जीत सकते हैं | 

ways of earning money from moj app

Moj Creator League जीतकर moj से पैसे कमाए

Moj App पर हर हफ्ते एक creator league चलता है, जिसमे आपके विडिओ की प्रदर्शन के अनुसार पैसे मिलते हैं और अगर आपका विडिओ चल जाता है तो आप इस तरीके से हफ्ते के 5 लाख तक भी कमा सकते हैं | 

यह एक प्रकार का कॉन्टेस्ट ही है जो थोड़ा अलग है |  इसमे फर्क सिर्फ इतना है कि आपको  यहाँ पर हफ्ते के पैसे मिलते हैं | 

अगर आप कुछ हटकर और यूनिक वीडियो बनाते हैं तो इसकी मदद से बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

Collaboration कर के पैसे कमाए

आज के समय में collaboration सबसे बढ़िया और लोकप्रिय तरीका है, पैसे कमाने का, क्यूँकी collaboration से दोनों लोगों को फायदा होता है | 

अगर आपकी बहुत ज्यादा फॉलोअर्स है तो आपछोटे वीडियो क्रिएटर के साथ collaborate कर के विडिओ बना सकते हैं और इसके लिए आप उनसे कुछ पैसे भी चार्ज कर सकते हैं | 

इस तरह से दोनों लोगों को फायदा होता है, छोटे क्रिएटर को बड़ी ऑडियंस के पास तक जाने का मौका मिलता है और बड़े क्रीऐटर को कुछ पैसे मिल जाते हैं | 

collaboration सिर्फ छोटे और बड़े क्रिकेटर में नहीं होता, 2 छोटे-छोटे क्रीऐटर और  दो बड़े-बड़े क्रीऐटर भी आपस में collaborate कर के वीडियो बना सकते हैं | इस तरीके से आप महीने के 15 से 20 हजार रुपये कमा सकते हैं | 

सेवाएं प्रदान कर के moj app से पैसे कमाए

अगर आपके पास कुछ ऐसी सेवाएं हैं जो कि क्रिएटर को मदद कर सकती है जैसे कि video editing, तो आप इन सेवाओं को भी यहाँ पर प्रदान कर सकते हैं | 

इसके लिए आपको बस ऐसे क्रीऐटर की वीडियो को खोजना होगा जो अपनी वीडियो को अच्छे से edit नहीं कर पाते हैं या जो अपनी विडिओ को और अच्छे से edit करवाना चाहते हैं | इसके अंदर आपको छोटे – बड़े सभी क्रीऐटर मिल  जाएंगे | 

उसके बाद आप उन्हें मैसेज कर के अपनी सेवाओं के बारे में बता सकते हैं और अगर वह आपकी सेवाएं लेने में इक्षुक हैं तो आप उनसे वीडियो एडिट करने के कुछ पैसे ले सकते हैं | 

Profile promote कर के moj से पैसे कमाए

अगर कोई नया क्रीऐटर अकाउंट बनाता है तो उसकी विडिओ ज्यादा लोगों तक नहीं पहुँच पाती हैं तो अगर आपके पास कुछ 5 से 10 हजार के फॉलोवर्स हैं तो आप उसके प्रोफाइल को अपने अकाउंट पर साझा कर सकते हैं और इसके कुछ 50 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं | 

जो भी नया क्रीऐटर आता है वह उतने ज्यादा पैसे नहीं दे सकता है, इसलिए आप उनसे उतने पैसे लीजिए जीतने वह दे सकता है और और अगर उसके फॉलोवर्स बढ़ जाते हैं तो दूसरी बार भी वह आपको पैसे दे देगा |  Moj app se paise kaise kamaye का यह भी बहुत अच्छा तरीका है | 

Referral apps को प्रमोट कर के moj app से पैसे कमाए

मार्केट में बहुत सारे ऐसे ऐप मौजूद है जिसको रिफर करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं |  यह apps आपको हर यूजर को लाने के 100 से 200 रुपये तक देती हैं और कुछ – कुछ app तो ऐसी हैं जो आपको 500 रुपये तक भी दे सकती हैं | 

इन सभी एप्स को रेफर करने के लिए आपको सबसे पहले इन एप्स पर अपना अकाउंट बनाना होगा और उनके refer and earn वाले क्षेत्र में जाकर अपना लिंक विडिओ के caption में शेयर करना पड़ेगा | 

नीचे में, मैं आपको कुछ ऐसे एप्स की जानकारी प्रदान कर रहा हूं जिसको शेयर करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

  1. Paytm
  2. Upstox
  3. Phonepe
  4. Winzo
  5. MPL

अगर आप गेमिंग वाले वीडियो बनाते हैं तो गेमिंग एप्स बहुत सारे है जिन्हें आप वीडियो में प्रमोट कर सकते हैं और उससे अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं | 

Moj app real or fake in hindi

MOJ App 100% रियल है और भारतीय एप है, जिसे आप बिना संकोज के इस्तेमाल कर सकते हैं क्यूँकी इसे भारत के 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं | 

paise kamane waale app में यह बहुत ही अच्छा और विश्वसनीय ऐप है, जहाँ से आप रियल पैसे कमा सकते हैं | 

अगर आप इनकी वेबसाइट पर जाएंगे तो वहाँ पर भी आपको बहुत सारे ऐसे क्रीऐटर की प्रोफाइल दिखेंगी जो इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं, जिससे यह बात सिद्ध हो जाती है कि यह एप बिल्कुल सुरक्षित है | 

Moj par paise kaise kamaye FAQ

मोज ऐप कब पैसे देता है ? (Moj app kab paisa deta hai)

जब आप मोज के क्रीऐटर बन जाते हैं तब वह आपको आपकी विडिओ पर mints देता है जिसे आप रुपये में convert कर सकते हैं और उसे अपने अकाउंट में ट्रैन्स्फर कर सकते हैं | अगर आपके पास 10,000 mints हो जाते हैं तो यह कुछ 5000 रुपये के बराबर होंगे |

मोज पर कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलते हैं ? (Moj par kitne followers par paise milte hain)

वैसे आपको यह जानकर आश्चर्य लगेगा कि मोज आपको फॉलोवर्स पर कोई भी पैसे नहीं देता है |

Moj par 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं ?

यहाँ पर लाइक के भी एक भी पैसे नहीं मिलते हैं | आपके विडिओ पर जीतने views आते हैं उसके अनुसार आपको badges और mints प्रदान किए जाते हैं, जिसके आपको पैसे मिलते हैं |

Moj par 1000 followers पर कितने पैसे मिलते हैं ?

जैसे कि आपको मैंने ऊपर बताया है – Moj आपको फॉलोवर्स बढ़ने पर पैसे नहीं देता है इसलिए अगर आपके मोज पर 1000 फॉलोवर्स पूरे हो भी जाते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं मिलेगा |

दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

Leave a Comment