Navi App से पैसे कमाने के Best 4 तरीके

Navi app se paise kaise kamaye: आज आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं कि ऐसी कौन से तरीके हैं जिससे आप नवी ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं | 

मैं आपको वह सभी तरीकों से अवगत कराऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |

सबसे पहल हम इस ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे – नवी ऐप क्या है (Navi app kya hai), नवी ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए, नवी ऐप को डाउनलोड कैसे करें | उसके बाद ही इससे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानेंगे | 

तो चलिए सबसे पहले हम जानते हैं की नवी ऐप क्या है ?

नवी ऐप क्या है (Navi app kya hai in Hindi)

नवी एक डिजिटल ऐप है जिसका इस्तेमाल करके आप upi पेमेंट कर सकते हैं, विभिन्न प्रकार के लोन ले सकते हैं एवं हेल्थ insurance भी ले सकते हैं | इतना ही नहीं आप इस ऐप का इस्तेमाल करके म्यूचूअल फंड और गोल्ड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं | 

वैसे अगर आपको नहीं पता की नवी अप ने अपनी शुरुआत कैसे की थी तो मैं आपको बताना चाहूंगा | 

नवी ने सबसे पहले लोन देने का काम शुरू किया था | यह अपने ऐप के माध्यम से लोन देने का काम करती थी और उसके बाद इन्होंने म्युचुअल फंड, हेल्थ इंश्योरेंस और यूपीआई (UPI) को अपने ऐप में जोड़ा है | 

नवी ऐप के बारे में जानकारी (Navi app details in hindi)

नीचे मैं आपको एक टेबल प्रदान कर रहा हूँ, जिसे पढ़कर आप नवी ऐप के बारे में सभी जानकारी ले सकते हैं | 

ऐप का नामनवी
कंपनी का नामNavi Technologies Limited
servicesUPI पेमेंट, लोन एवं इनवेस्टमेंट 
नवी के मालिकSachin Bansal and Ankit Agarwal
ऐप कब बना December 2018
ऐप स्टोर रेटिंग4.3 स्टार
Playstore रेटिंग4.3 स्टार
ऐप स्टोर रिव्यू14 हजार 200 
Playstore review6 लाख 87 हजार
कुल डाउनलोड (playstore)5 करोड़ + 
साइज़68 MB

नवी ऐप डाउनलोड कैसे करें ?

नवी को आप 2 जगह से डाउनलोड कर सकते हैं | अगर आपके पास एंड्रॉयड ऐप है तो इसे आप playstore से डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आपके पास iphone है तो नवी को आप apple के appstore से डाउनलोड कर सकते है | 

डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें – 

  1. सबसे पहले अपने मोबाईल में playstore और appstore खोलें | 
  2. उसके बाद सर्च में जाकर navi लिखकर सर्च करें | 
  3. आपके सामने नवी ऐप आ जाएगा जिसका नाम navi: UPI, Investments & loan होगा | 
  4. इसे क्लिक करें और इंस्टाल पर क्लिक कर के इसे अपने मोबाईल में डाउनलोड कर लें | 

नवी ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए (Navi app par account kaise banaye)

  1. जैसे ही नवी ऐप आपके मोबाईल में इंस्टॉल हो जाए तो उसके बाद आप इसे खोलें | 
  2. इसके बाद आप अपना मोबाईल नंबर देकर इस पर रजिस्टर करें | ध्यान रहे आप वही मोबाईल नंबर डाले जो आपके बैंक अकाउंट में हो | 
  3. इसके बाद आपके नंबर पर otp आएगा, जिसे डालने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा पर यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपना बैंक अकाउंट जोड़ना पड़ेगा |
  4. इसके बाद upi फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर से मैसेज भेजना पड़ेगा | ध्यान रहे वही नंबर इन्सटेमाल करें जो बैंक में है |
  5. फिर इसके बाद आपको अपना बैंक चुनने के लिए आएगा | जैसे ही आप अपना बैंक चुनेगे आपका बैंक अकाउंट जुड़ जाएगा | 
  6. फिर upi का इस्तेमाल करने के लिए आपको upi pin बनाना पड़ेगा | जो आप 2 तरीके से बना सकते हैं | 
  7. पहले तरीके में आप अपने atm कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरे में आधार कार्ड का (आधार कार्ड वाला तरीका तभी काम करेगा जब आपके बैंकअकाउंट और आधार में 1 ही नंबर हो) |

तो चलिए अब हम Navi app se earning kaise kare के बारे में जानते हैं | 

Navi app se paise kaise kamaye cover image
Navi app se paise kaise kamaye

नवी ऐप से पैसे कैसे कमाए (Navi app se paise kaise kamaye in hindi)

नवी ऐप से पैसे कमाने के 4 तरीके हैं, जिसके बारे में मैं आपको नीचे बता रहा हूँ |

  1. गोल्ड खरीद कर
  2. म्यूचूअल फंड में निवेश करके
  3. cashback के द्वारा
  4. ऐप रिफर करके

तो चलिए एक – एक कर एक Navi app me paise kaise kamaye के इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं | 

गोल्ड खरीद कर नवी से पैसे कमाए

जैसा कि आप जानते हैं गोल्ड को लोग इनवेस्टमेंट करने के लिए खरीद कर रखते हैं क्यूँकी गोल्ड का दाम बढ़ते समय के साथ बढ़ता है | इसके अलाव जब आप इनके ऐप से गोल्ड खरीदते हैं तो आपको यह कुछ कोइन्स देते हैं जिसे आप रुपये में बदल सकते हैं | 

इसके ऐप से आप डिजिटल गोल्ड में निवेश करते हैं और गोल्ड में निवेश करने के आपको 1000 नवी कोइन्स तक मिल सकते हैं | 10 नवी कोइन्स की कीमत 1 रुपये होती है तो 1000 की 100 रुपये | 

आप इनके प्लेटफॉर्म से मात्र 1 रुपये में गोल्ड खरीद सकते हैं और जब चाहे अपने गोल्ड में निवेश किए गए पैसों को निकाल सकते हैं क्यूँकी डिजिटल गोल्ड के बहुत ही liquid investment विकल्प है | 

ध्यान देने वाली बात – अगर आप डिजिटल गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको अपना kyc पूरा करना पड़ेगा और kyc पूरा करने के लिए आपको अपना pan कार्ड details भरना पड़ेगा | 

म्यूचूअल फंड में निवेश कर के पैसे कमाए

नवी अपने ऐप पर म्यूचूअल फंड में निवेश की सुविधा भी प्रदान करता है | नवी ऐप से पैसे कमाने के लिए आप इनके ऐप का इस्तेमाल करके म्यूचूअल फंड में निवेश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | 

अभी नवी के पास सिर्फ index म्यूचूअल फंड मौजूद है, जिसमे आप निवेश कर सकते हैं जैसे – निफ्टी इंडेक्स, आईटी इंडेक्स, सेंसेक्स इत्यादि | इसके अलावा इनके पास एक large और midcap फंड भी है, जिसमे आप निवेश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | 

वैसे इसकी आबसे अच्छी बात पता है आपको क्या है ? 

आप यहाँ पर मात्र 10 रुपये से ही म्यूचूअल फंड में निवेश करना शुरू कर सकते है |  जहाँ पर बहुत सारे ऐप में 100 रुपये और 500 रुपये कम से कम निवेश अमाउन्ट होता है वहीं इनका 10 रुपये सबसे कम निवेश अमाउन्ट है |  

ध्यान देने वाली बात – आप म्यूचूअल फंड में कम समय में ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं परंतु अगर आपके पास टेक्निकल ऐनालीसिस का ज्ञान है और आपको चार्ट देखना आता है तो आप इनके इंडेक्स फंड से कुछ महीने में अच्छे पैसे कमा सकते हैं | म्यूचूअल फंड से आपको शॉर्ट टर्म में पैसे कमाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए | 

नवी ऐप में इन्वेस्ट कैसे करें ? (Navi app me invest kaise kare)

  1. अगर आप नवी ऐप से इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना kyc पूरा करना पड़ेगा | 
  2. kyc पूरा करने के लिए आपको अपना pan कार्ड details प्रदान करना पड़ेगा |
  3. इसके अलावा आपको अपना बैंक भी जोड़ना होगा, जिससे आप पैसे निवेश करना चाहते हैं |
  4. इसके बाद आने पसंदीदा म्यूचूअल फंड को चुने और उसमे जीतने पैसे निवेश करना चाहते हैं उसे डाल कर पैसे लगा दें | 

Cashback के द्वारा नवी से पैसे कमाए

जिस प्रकार amazon, phonepe और गूगल पे शुरुआत में upi पेमेंट पर cashback प्रदान करते थे ठीक उसी तरफ नवी भी आपको upi पेमेंट करने पर navi coins प्रदान करता है जिसे आप पैसे में बदल सकते हैं |

और ऊपर मैंने आपको बता ही दिया है 10 नवी कॉइन की कीमत 1 रुपये होती है और आपको हर पेमेंट पर 30 से 40 कोइन्स के आराम से मिल जाते है और अगर आप नए – नए हैं तो क्या पता आपको ज्यादा भी कोइन्स मिल जाए | 

वैसे यह जल्द ही एक और फीचर ला रहे है जिसमे आप नवी कॉइन का इस्तेमाल कर के अपने रिचार्ज और बिल पेमेंट पर छूट प्राप्त कर सकते हैं, जीससे आपका पैसा बचेगा और अपने बचे हुए पैसों से गोल्ड खरीद कर पैसे कमा सकते हैं |    

ऐप रिफर करके पैसे कमाए

जिस प्रकार अन्य ऐप अपना रेफरल चलाते हैं जिससे वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके ठीक उसी प्रकार नवी भी अपना रेफरल प्रोग्राम चलाता है, जिसमे वह एक सफल रेफरल पर 100 रुपये प्रदान करता है |   

आप अपने रेफरल लिंक को अपने दोस्तों एवं परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं | इसके अलावा आप अपने लिंक को अलग – अलग सोशल मीडिया जैसे – facebook, इंस्टा, ट्विटर पर भी शेयर कर सकते हैं | 

अगर आप Navi app refer and earn प्रोग्राम को ठीक से करते हैं और 10 लोगों का भी अकाउंट बना लेते हैं तो आप आसानी से 1000 रुपये कमा लेंगे | 

Navi app se paise kaise kamaye FAQ

क्या नवी ऐप सुरक्षित है ? (Navi app is safe or not)

नवी ऐप पूर्ण रूप से 100% सुरक्षित है | इसे RBI एवं sebi से लाइसेन्स भी प्राप्त है | अगर यह किसी प्रकार का गलत काम करता है तो यससे यह बच नहीं पाएंगे |

क्या नवी ऐप RBI approved है ? (is Navi app rbi approved)

हाँ यह RBI approved है |

दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

Leave a Comment