2024 में Video Editing से महीनों के लाखों कैसे कमाए

अगर आप भी विडिओ एडिटिंग सीखने का सोच रहे हैं और वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए (video editing se paise kaise kamaye) के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं | 

आज के इस लेख में मैं आपको वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ | इसके साथ – साथ मैं आपको यह भी बताना वाला हूँ कि आप विडिओ एडिटिंग कैसे और कहाँ से सीख सकते हैं | 

जितनी तेजी से विडिओ कंटेन्ट का कन्सम्शन बढ़ रहा है उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि भविष्य में video editor की डिमांड भी बढ़ने वाली है और ऐसे में अगर आप अभी के समय में ऐसी skill सीख जाते हैं तो आप विडिओ एडिटिंग से महीने के लाखों रुपये कमा सकेंगे | 

अगर आप भी विडिओ एडिटिंग करके महीने के लाखों रुपये कमाना चाहते हैं तो आप इस लेख को बड़े ध्यान से पढ़िएगा | 

तो चलिए बिना किसी देरी के हम आपको वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताते हैं  परंतु उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर वीडियो एडिटिंग क्या है | 

Table of Contents

विडिओ एडिटिंग क्या है ? (video editing kya hai)

किसी भी रॉ या recorded वीडियो फुटेज को एक आकर्षक देखने लायक वीडियो बनाने की प्रक्रिया को वीडियो एडिटिंग कहते हैं | विडिओ एडिटिंग में रिकार्ड किए गए विडिओ को विभिन्न प्रकार के फिल्टर, इफेक्ट और कट लगाकर एक अच्छा वीडियो बनाया जाता हैं | 

आप अपने मन मुताबिक किसी को विडिओ को अपने अनुसार एडिट कर के उसे आकर्षक बना सकते हैं जिससे उसे दर्शकों को देखने में अच्छा लगे | 

आप जो भी विडिओ यूट्यूब, फेस्बूक या इंस्टाग्राम रील्स में देखते हैं वह सब की सब विडिओ edit करके ही अपलोड की जाती हैं | इसलिए वो सब विडिओ देखने में अच्छी लगती हैं | 

तो चलिए अब जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिससे आप विडिओ एडिटिंग की सहायता से पैसे कमा सकते हैं | 

वीडियो एडिटिंग करके पैसे कैसे कमाए (video editing se paise kaise kamaye in hindi)

अगर आप विडिओ एडिटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको विडिओ एडिटिंग की कला आनी चाहिए, तभी आप इससे अच्छे पैसे कमा सकेंगे | 

आप सोशल मीडिया पर विडिओ एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं | इसके अलावा आप freelancing video editing का काम लेकर भी पैसे कमा सकते हैं | आप विडिओ एडिटिंग करके उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं एवं किसी डिजिटल मीडिया एजेंसी में विडिओ एडिटिंग का काम करके भी आप इससे पैसे कमा सकते हैं | 

इन तरीकों के अलावा और भी बहुत सारे तरीके हैं जिसके बारे में मैं आपको नीचे जानकारी दूंगा तो अगर आप और तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान से पढ़ते रहिए | 

video editing se paise kaise kamaye cover image
video editing se paise kaise kamaye

Freelancing विडिओ एडिटिंग करके पैसे कमाए

अगर आप freelancing के बारे में नहीं जानते हैं तो freelancing एक ऐसा काम है जो आप अपनी कोई सेवा देकर पैसे कमाते हैं जैसे कि – विडिओ एडिटिंग, कंटेन्ट राइटिंग, ग्राफिक डिज़ाइनिंग, लोगो मैकिंग इत्यादि | 

यदि आपके पास किसी प्रकार की skill है जिसकी आप लोगों को services दे सकते हैं तो लोगों को उसकी जरूरत भी है तो आप freelancing करके भी पैसे कमा सकते हैं | freelancing में आप अपने अनुसार किसी काम को लेते हैं और जब आपका मन हो तब आप उसे करके क्लाइंट को दे सकते हैं | 

freelancing में विडिओ एडिटिंग अभी भी एक बहुत ही demanding skills है जिसे सीखकर कर आप महीने के लाख रुपये तो आसानी से कमा सकते हैं | freelanicng के लिए आप अलग – अलग freelancing वेबसाईट जैसे कि – upwork, fiverr, guru इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं |

इन सभी वेबसाईट पर आपको दुनिया भर के सभी क्लाइंट मिलेंगे | इसके अलावा अगर आप जल्दी क्लाइंट पाना चाहते हैं तो आप linkedin का भी इस्तेमाल कर सकते हैं | 

अगर आप video editing se paise kaise kamaye online की तलाश कर रहे हैं तो freelancing एक बहुत ही अच्छा तरीका है | 

विडिओ एडिटिंग का कोर्स बेचकर पैसे कमाए

अगर आप एक बहुत ही अच्छे विडिओ एडिटर हैं और आपके पास बहुत साल का अनुभव है तो आप विडिओ एडिटिंग का के कोर्स भी बना सकते हैं और उसे बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं | 

पर बात आती है कि आप अपने कोर्स को कहाँ बेचेंगे और इसे खरीदेगा कौन ? 

आप अपने कोर्स को बेचने के लिए udemy, skillshare, khan academy, Futurelearn इत्यादि जैसी वेबसाईट पर अपने कोर्स अपलोड कर सकते हैं और जिसे भी विडिओ एडिटिंग सीखना होगा वह यहाँ से आपका कोर्स खरीद सकेगा और आप पैसे कमा लेंगे | 

कोर्स बनाने में आपको बस एक बार मेहनत करनी पड़ेगी उसके बाद आप आराम से पैसे कमा सकते हैं | आप अपने कोर्स को प्रमोट करने के लिए ऐड भी चला सकते हैं, जिससे आपका कोर्स सबसे ऊपर आएगा और ज्यादा से ज्यादा लोग उसे खरीद सकेंगे | 

इन सब वेबसाईट के अलावा आप अपना खुद का एक वेबसाईट बना सकते हैं और वहाँ पर अपनी विडिओ एडिटिंग के कोर्स के बारे में बता सकते हैं और उसे खरीदने का लिंक भी दे सकते हैं | 

इसके अलावा आप अपने विडिओ एडिटिंग के कोर्स को बेचने के लिए गूगल ads भी चला सकते हैं | 

स्टूडियो खोलकर पैसे कमाए

जी हाँ आप स्टूडियो खोलकर भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप सोच रहे हैं वो कैसे तो चलिए इसके बारे में भी मैं आपको बताता हूँ | 

देखिए आज के समय में ऐसे बहुत सारे function होते हैं जैसे कि – शादी, engagement ceremony, जन्मदिन, इत्यादि जहाँ पर आप विडिओ रिकार्ड करने जा सकते हैं और विडिओ रिकॉर्डिंग एवं विडिओ एडिटिंग का पैसा लेकर पैसे कमा सकते हैं | 

आप अलग – अलग शादी हॉल में जा सकते हैं और वहाँ पर अपना स्टूडियो का कार्ड दे सकते हैं और जब भी वहाँ पर किसी function का बुकिंग होगा आपको उसकी खबर मिल जाएगी और आप वह काम लेकर पैसे कमा सकते हैं | 

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में विडिओ एडिटिंग का काम करके पैसे कमाए

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में हर तरह का काम होता है – ग्राफिक डिज़ाइनिंग से लेकर कंटेन्ट राइटिंग एवं विडिओ एडिटिंग तक सब तरह का काम डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी प्रदान करती है | 

विगत कुछ वर्षों में डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी का ग्रोथ बहुत ही तेजी से हुआ है | अगर आप विडिओ एडिटिंग में निपूर्ण हैं तो आप अपने शहर में डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी खोज सकते हैं और वहाँ पर विडिओ एडिटिंग का अपना काम दिखाकर काम कर सकते हैं | 

 जब आप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में जाएंगे तो आपका वहाँ पर विडिओ एडिटिंग से संबंधित इंटरव्यू भी हो सकता है और उसके बाद आपको काम मिल सकता है | 

अगर आप एक नए – नए विडिओ एडिटर हैं तो आप महीने के 25 से 30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं, डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में काम करके | 

यूट्यूब creator के साथ विडिओ एडिटिंग का काम करके पैसे कमाए

यूट्यूब पर बहुत ऐसे क्रीऐटर हैं जो पुराने हैं और कुछ ऐसे भी क्रीऐटर हैं जो नए हैं पर बात आती है कि आप इन क्रीऐटर से संपर्क कैसे करेंगे विडिओ एडिटिंग के काम के लिए | 

बड़े क्रीऐटर से संपर्क करना काफी मुश्किल होगा तो सबसे पहले छोटे क्रीऐटर से संपर्क कर सकते हैं और उन्हे बता सकते हैं कि आपके विडिओ में ये कमियाँ जिसे मैं सुधार के दे सकता हूँ और उसके बाद अगर वो राजी हो जाता है तो आप उनसे काम ले सकते हैं | 

बड़े क्रीऐटर को भी विडिओ एडिटर की जरूरत पड़ती है और वह लोग इसकी जानकारी यूट्यूब के community post में डालते हैं | आपको वहाँ पर इनके पोस्ट में फॉर्म लिंक मिलेगा जिसे भरके आप भाग ले सकते हैं फिर उसके बाद इंटरव्यू सब देकर विडिओ एडिटिंग का काम प्राप्त कर सकते हैं | 

इसके अलावा आप किसी भी क्रीऐटर के लॉंग विडिओ को छोटे – छोटे क्लिप्स में बना सकते हैं और उन्हे संपर्क कर सकते हैं एक नया चैनल बनाने के लिए, जिसमे वो इन क्लिप्स को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं | अगर वह आपकी बात मान लेता है तो आप उसके साथ काम करके पैसे कमा सकते हैं | 

यूट्यूब विडिओ एडिट करके पैसे कमाए

आप क्रीऐटर के साथ काम करके तो पैसे कमा ही सकते हैं पर इसके साथ – साथ आप खुद का अपना यूट्यूब चैनल भी खोल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | 

हो सकता है आपको इसमे समय लगे क्यूँकी जब तक आपके पास एक अच्छा subscriber base नहीं हो जाता है तब तक आप यूट्यूब से पैसे नहीं कमा पाएंगे | 

जब आपके पास subscriber होंगे तभी आप sponcership कर सकेंगे, आपके विडिओ पर ads चलेंगे, brand collaboration कर पाएंगे और पैसे कमा सकेंगे | subscriber करने में हो सकता है समय लगे इसलसिए यह तरीका थोड़ा समय वाला है | 

पर बात आती है तो आप यूट्यूब पर क्या बताएंगे ? 

आप विडिओ एडिटिंग के बारे में बता सकते हैं और अपना अनुभव लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं | इसके अलावा अगर आपके पास किसी प्रकार का टॉपिक है जिसे आप लोगों को बता सकते हैं तो उसे भी विडिओ के माध्यम से बता सकते हैं | 

सोशल मीडिया के विडिओ edit करके पैसे कमाए

आज एक समय में शॉर्ट कंटेन्ट बहुत ज्यादा चलने लगा है और आप यह शॉर्ट विडिओ यूट्यूब पर शॉर्ट्स में देखते हैं और facebook एवं इंस्टाग्राम पर रील्स के रूप में देखते हैं | 

आप इन सभी प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और वहाँ पर अच्छी – अच्छी  विडिओ एडिट करके डाल सकते हैं और जैसे आपका विडिओ चलेगा और आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे तो आप sponcership, अफिलीएट एवं प्रमोशन के माध्यम से पैसे कमा सकेंगे | 

stock video footage बेचकर पैसे कमाए

वैसे अगर आपको इस विषय में नहीं पता तो मैं बताना चाहूँगा कि ऐसी बहुत सी वेबसाईट हैं जहाँ पर आप अपने recorded विडिओ को बेचकर पैसा कमा सकते हैं | 

आप स्लो मोशन विडिओ बना सकते हैं, भीड़ का विडिओ बना सकते हैं और जानवरों का विडिओ बना सकते हैं और उसे अच्छे तरीके से edit करके इन वेबसाईट पर अपलोड कर सकते हैं और जब भी कोई आपके विडिओ को खरीदेगा तो आपको उसकी रॉयल्टी मिल जाएगी और कुछ कमिशन वेबसाईट रख लेगी | 

आप इस तरीके से भी अपने विडिओ एडिटिंग की कला को दिखा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |

स्टॉक विडिओ फुटेज बेचने के लिए वेबसाईट – 

  • Pexels
  • Pixabay
  • Mixkit
  • Shutterstock
  • iStock
  • Canva

वीडियो एडिटिंग कैसे सीखे ? (Video Editing kaise seekhe)

आप विडिओ एडिटिंग करके पैसे तो कमाना चाहते हैं पर सबसे पहली बार यह आती है कि इसे आप कैसे और कहाँ से सीख सकते हैं ?

तो चलिए सबसे एफेल जानते हैं कि इसे आप कैसे सीख सकते हैं ?

विडिओ एडिटिंग आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से सीख सकते हैं | इसके अलावा आप इसे फ्री में और पैसे देकर भी सीख सकते हैं |

विडिओ एडिटिंग कैसे सीखे ऑनलाइन ?

यदि आप ऑनलाइन विडिओ एडिटिंग सीखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं | यूट्यूब पर आपको ऐसे बहुत से चैनल मिल जाएंगे जहाँ से आप फ्री में विडिओ एडिटिंग सीख सकते हैं |

विडिओ देखने के साथ – साथ आपको उसे practice भी करना पड़ेगा जिसके लिए आपको video editing ke liye sabse best app की जरूरत पड़ेगी |

यूट्यूब के अलावा आप पैसे देकर कोर्स खरीद सकते हैं | जिस प्रकार मैंने आपको कोर्स बनाकर बेचने के लिए बोला है ठीक उसी प्रकार लोग कोर्स बनाते हैं, जिसे आप खरीद के सीख सकते हैं |

वीडियो एडिटिंग कैसे करें ?

एक बार जब आप विडिओ एडिटिंग सीख जाए तो उसमे महारत हासिल करने के लिए आपको विडिओ एडिटिंग की रोज practice करनी पड़ेगी |

विडिओ एडिटिंग करने के लिए आप स्टॉक विडिओ को डाउनलोड कर सकते हैं और उसकी एडिटिंग करके विडिओ एडिटिंग करना सीख सकते हैं |

इसके अलावा आप अपने मोबाईल से अलग – अलग जगह कि विडिओ रिकार्ड कर सकते हैं और उसे अलग – अलग तरीके से edit करके विडिओ एडिटिंग करना सीख सकते हैं |

Video editing se paise kaise kamaye FAQ

video editing करके कितना कमाया जा सकता है ?

अगर आपको विडिओ एडिटिंग अच्छे से आती है तो आप महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपये आराम से कमा सकते हैं |

विडिओ एडिटिंग के लिए सबसे बढ़िया सॉफ्टवेयर कौन सा है ?

यदि आप कंप्युटर या लैपटॉप में विडिओ एडिट करना चाहते हैं तो आप adobe premier pro का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके अलावा आप DaVinci Resolve या CapCut का इस्तेमाल कर सकते हैं |

बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप for android कौन सा है ?

वैसे देखा जाए तो एंड्रॉयड के लिए आप kinemaster ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं जो सबसे पहला ऐप है अगर आप विडिओ एडिटिंग करना चाहते हैं | इसके अलावा आप Filmora, CapCut, VN – Video Editor का इस्तेमाल कर सकते हैं |

Online Kamao वेबसाईट के कुछ अन्य लेख –

दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

Leave a Comment