Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके-Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye 2024

आप whatsapp  तो चलाते ही होंगे पर आपको इससे कमाई करने के बारे में नहीं पता होगा | अगर आप भी Whatsapp se paise kaise kamaye के तरीकों के बारे में जानना चाहत हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें | 

Whatsapp का इस्तेमाल अधिकतर हम मैसेज, voice कॉल एवं विडिओ कॉल करने के लिए करते हैं पर कई लोग इसे पैसे कमाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं | 

अगर आप भी whatsapp का इस्तेमाल कर के पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में मैं आपको वह सभी तरीकों के बारे में बताऊँगा जिसका इस्तेमाल कर के आप whatsapp से पैसे कमा सकते हैं | 

whatsapp से पैसे कमाने के तरीकों से पहले हम whatsapp के बारे में थोड़ी जानकारी ले लेते हैं जो आपको तो पता ही होंगी | अगर आप इसे नहीं पढ़ना चाहते हैं तो आप सीधे अगले वाले खंड में बढ़ सकते हैं | 

Whatsapp क्या है ?

ऐप Whatsapp
रेटिंग 4.1 स्टार 
रिव्यू 190 मिलियन 
कुल डाउनलोड5 बिलियन से ज्यादा 
ऐप साइज़ 38 MB
ऐप का मालिकMeta (फेस्बूक )

Whatsapp एक सोशल मीडिया ऐप है, जिसका इस्तेमाल हम मैसेज भेजने, voice एवं विडिओ कॉल करने, फोटो और विडिओ शेयर करने के लिए करते हैं | 

इसके अलावा आप whatsapp ग्रुप एवं चैनल भी बना सकते हैं, जिससे आप एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं |  ग्रुप में कितने लोगों को जोड़ा जा सकता है उसका एक लिमिट होता है चैनल में ऐसा नहीं है | 

व्हाट्सप्प चननेल व्हाट्सप्प का नया फीचर है, जिसे अभी के समय में ज्यादा लोग इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं | आप इस फीचर का इस्तेमाल कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं | 

एक फायदा व्हाट्सप्प का यह है कि यह स्लो इंटरनेट कनेक्शन में भी काम करता है जिससे आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ हमेशा जुड़े रह सकते हैं | 

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए (Whatsapp se paise kaise kamaye in hindi)

  1. अपने प्रोडक्टस बेचकर
  2. अपनी सेवाएं (services) प्रदान कर के
  3. अफिलीएट मार्केटिंग के द्वारा
  4. Sponcership के द्वारा
  5. ऐप रिफर कर के
  6. वेबसाईट पर ट्राफिक भेजकर
  7. ग्रुप बेचकर
  8. शॉर्ट लिंक का इस्तेमाल कर के

ये कुछ 8 तारीकें हैं जिसका इस्तेमाल कर के आप whatsapp से पैसे कमा सकते हैं | तो चलिए इन सभी तरीकों के बारे में डीटेल में जानते हैं | 

अपने प्रोडक्ट बेचकर

अगर आपकी शॉप है या आप किसी प्रकार का ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचते हैं तो आप व्हाट्सप्प का सहारा ले सकते हैं | 

इससे यह होगा कि जो लोग आपसे बार – बार समान खरीदते हैं वह आपके ग्रुप से जुड़े रहेंगे और आपकी कमाई बनी रहेगी | 

अगर आप ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट बेचते हैं और आपकी वेबसाईट है तो आप अपने कस्टमर को whatsapp चैनल के माध्यम से जोड़ सकते हैं और उन्हे प्रोडक्ट की जानकारी दे सकते हैं \ 

जैसे ही आप कोई नया प्रोडक्ट लाते हैं तो आपको उसे बताने के लिए लोगों को नहीं ढूड़ना पड़ेगा आप उसे अपने whastapp ग्रुप एवं चैनल के माध्यम से बता सकते हैं |

इससे यह होगा कि आपके नए प्रोडक्ट की बिक्री भी हो जाएगी और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ेगा | 

अपनी सेवाएं प्रदान कर के

अगर आप कोई ऐसी सेवाएं (services) देते हैं, जिसे लोग इस्तेमाल करते हैं तो लोगों से contact बनाने के लिए whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके लिए आपको अपना एक whatsapp बिजनस अकाउंट बनाना पड़ेगा | 

आपको अपने बिजनस अकाउंट में वह सेवाएं लिस्ट करनी होंगी जो प्रदान करते हैं, जिससे लोगों को आपकी services के बारे में पता लग सके और वह आपसे कान्टैक्ट कर सके | 

उदाहरण – अगर आप car washing की सेवाएं प्रदान करते हैं तो लोग सबसे पहले गूगल पर जाकर car wshing services near me सर्च करेंगे और अगर आप गूगल पर अपनी सेवाएं जोड़ कर अपना whatsapp नंबर दे देते हैं तो लोग आपसे डायरेक्ट कान्टैक्ट कर सकेगा | 

इससे आपको आपका कस्टमर भी मिल जाएगा और आपको कस्टमर को इकट्ठा करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी | 

सबसे पहले आपको यह निर्धारित करना होगा कि आप किस तरह के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं | उसके बाद उससे संबंधित ग्रुप एवं चैनल बना लें और लोगों को इकट्ठा करें | 

अफिलीएट मार्केटिंग के द्वारा

Whatsapp se paise kamane ka tarika में यह तरीका बहुत ही कारगर तरीका है और इससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं अगर आपके पास एक अच्छा खासा यूजर बेस है | 

अफिलीएट मार्केटिंग में आपको कुछ प्रोडक्टस के लिंक शेयर करने होते है जिसे अगर लोग आपकी लिंक से खरीदते हैं तो आपको उसका कुछ कमिशन मिलता है | 

Whatsapp se paise kaise kamaye cover image
Whatsapp se paise kaise kamaye in hindi

लोगों को इकट्ठा आप 2 तरीकों से कर सकते हैं एक उन लोगों से कान्टैक्ट कर के जिनका पहले से ग्रुप है, वह आपसे कुछ पैसे चार्ज करेंगे और आपके ग्रुप और चैनल का लिंक अपने ग्रुप में शेयर कर देंगे  | 

दूसर तरीके में आपको खुद से लोगों को ग्रुप में जोड़ना पड़ेगा, जीमे बहुत समय लग सकता है | ग्रुप में जोड़ने के लिए आपको वेबसाईट, facebook एवं यूट्यूब का भी सहारा लेना पड़ सकता है | 

एक बार जब आपके ग्रुप में लोग जुड़ जाए तो आप किसी का भी अफिलीएट प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं जैसे – amazon, flipkart और meesho |

इसके बाद आप इनकी वेबसाईट से प्रोडक्ट के लिंक उठाकर अपने ग्रुप और चैनल में शेयर करें और कमिशन प्राप्त कर के पैसे कमाए | 

Sponcership के द्वारा पैसे कमाए

देखिए sponcership से पैसे आप तभी कमा सकते हैं जब आपके पास काफी मात्रा में लोग हों, जो आपके ग्रुप एवं चैनल से जुड़े हों | 

क्यूँकी sponcership एक ऐसा तरीका है जो कंपनी इस्तेमाल करती है अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए | अगर आपके पास user नहीं होंगे तो कंपनी आपको अपना sponcer पार्टनर नहीं चुनेगी और आपको पैसे नहीं देगी | 

इसलिए आपका ध्यान सबसे पहले ग्रुप और चैनल बना कर उसमे audience इकट्ठा करने पर होना चाहिए | 

ग्रुप और चैनल में आप लोगों को इकट्ठा करने के लिए यूट्यूब, facebook, वेबसाईट, telegram इत्यादि का सहारा ले सकते हैं | 

एक बार जब आपके पास लोग जुड़ जाए तो आप अपने केटेगरी के अनुसार उस कंपनी को खोजे जो आपको sponcership दे सके | इसके बाद आप उनके प्रोडक्ट की फोटो और विडिओ अपने ग्रुप में चैनल में शेयर कर के लोगों को उसके बारे में जानकारी प्रदान करें, जिससे लोग उसे खरीद सके | 

ऐप रिफर कर के

Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके में रिफर एण्ड अर्न भी एक अच्छा मेथड हो सकता है, जिसमे आप ऐप को रिफर कर के लोगों को अकाउंट बनाने के लिए बोल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | 

पर बात यह आती है कि किस ऐप को रिफर करें ? 

अगर आप जानना चाहते हैं कि सबसे ज्यादा पैसा देने वाला ऐप कौन सा है तो उसके लिए आप हमारा पोस्ट पढ़ सकते हैं और उससे कुछ ऐप को चुन सकते हैं और उसे शेयर कर के पैसे कमा सकते हैं | 

  1. सबसे पहले ऐप की सूची बना लें जो आप शेयर करना चाहते हैं |
  2. उसके बाद उस ऐप के रेफरल लिंक को अपने ग्रुप एवं चैनल में शेयर करें और उन्हे अकाउंट बनाने के लिए बोलें |
  3. एक बार जब वह आपके लिंक से आकॉउन्ट बना लेंगे तो उसका पैसा आपके वॉलेट में जुड़ जाएगा जिसे आप एप बैंक अकाउंट में डाल सकते हैं  | 
Business whatsapp se paise kaise kamaye
Business whatsapp se paise kaise kamaye

वेबसाईट पर ट्राफिक भेजकर

वैसे आपको तो पता ही होगा कि वेबसाईट क्या होती है पर फिर मैं आपको बताना चाहूँगा कि यह जो आप पढ़ रहे हैं और यह जिसपर लिखा गया है online kamao, ये एक वेबसाईट है | 

तो अगर आपको वेबसाईट पर ट्राफिक भेजना है तो उसके लिए आपको सबसे पहल एक वेबसाईट बनाना पड़ेगा, जिस पर आपको लिख कर ब्लॉग पोस्ट शेयर करना पड़ेगा | 

इसके बाद जो भो लोग आपकी वेबसाईट पर आते हैं उन्हे आपको इकट्ठा करना होगा | आप उन लोगों को अपने whatsapp ग्रुप और चैनल पर ला सकते हैं |

इसके बाद जब भी आप अपनी वेबसाईट पर कुछ भी लिख कर डालते हैं तो उसे आप अपने ग्रुप और चैनल में शेयर कर सकते हैं | अगर आपकी वेबसाईट पर adsense का approval मिल हुआ है तो आपकी उससे कमाई हो सकती है | 

लोग इस तरीके का इस्तेमाल कर के भी अच्छे पैसे कमा रहे हैं | इसके लिए उन्हे गूगल पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है क्यूँकी गूगल का कोई भरोसा नहीं है वह कभी भी आपकी वेबसाईट को डाउन कर देती है नए – नए अपडेट लाकर | 

इसलिए लोग अपनी वेबसाईट पर आने वाले रीडर्स को इस तरह इकट्ठा करते हैं और अपनी वेबसाईट पर भेज कर पैसे कमाते हैं | 

ग्रुप बेचकर

जिस प्रकार facebook के ग्रुप बिकते हैं ठीक उसी प्रकार whatsapp के ग्रुप भी बिकते हैं और ग्रुप की कीमत उसमे जुड़े ऑडियंस पर निर्भर करती है | 

बहुत से लोग ऐसे ग्रुप की तलाश में होते हैं जिसमे यूजर होता है और जिनके यूजर ऐक्टिव रहते हैं | वह लोग इसका इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट और सेवाएं देने के लिए करते हियाँ | 

तो अगर आपके पास ऐसा whatsapp ग्रुप है तो उसे आप बेच सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं | 

आशा करता हूँ आपको Whatsapp se paise kaise kamate hain का जवाब मिल गया होगा | अगर आपको किसी भी प्रकार का सव्वाल है तो उसे आप नीचे कॉमेंट में पूछ सकते हैं | 

Whatsapp se paise kaise kamaye FAQ

Whatsapp से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?

अपने प्रोडक्ट बेचकर एवं अपनी सेवाएं देकर, यह दो ऐसे तरीके हैं जिसे हम whatsapp से सबसे अच्छे पैसे कमाने वाले तरीके में रख सकते हैं |

whatsapp से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

अगर आप Whatsapp से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले ग्रुप और चैनल बनाना होगा और उसमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना होगा | उसके बाद ही आप whatsapp से अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

दोस्तों के साथ शेयर करें:

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट onlinekamao का संस्थापक हूँ और मैं आपको इस वेबसाईट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और online paise kamane wale apps के बारे में बताने वाला हूँ |

Leave a Comment